अभूतपूर्व प्रतिभा प्रदर्शित कर अभिभावकों का दिल जीता छात्रों ने
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘‘ओपेन डे समारोह’’ का भव्य आयोजन आज उल्लासपूर्ण माहौल में विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में हुआ जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। इस ओपेन डे समारोह में कविता पाठ, गायन, चित्रकला इत्यादि अनेक कार्यक्रमों द्वारा छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अभिभावकों का मन जीत लिया। समारोह में छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा द्वारा स्कूल के मिशन ”प्रत्येक बालक धरती का प्रकाश है“ को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रस्तुत किया। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों ने आर्ट-क्राफ्ट व साइंस माडल्स का प्रदर्शन कर विद्यालय की गतिविधियों से परिचित कराया।
समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ जिसके माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारी दुनिया में प्रवाहित हुआ। इसके बाद समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक स्वनिर्मित माॅडल एवं विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुओं का सजीव प्रदर्शन देखकर अभिभावक गद्गद हो गये। ‘ओपेन डे समारोह’ में पधारे दर्शकों एवं अभिभावकों ने बच्चों से उनकी कलाकृतियों के बारे में रोचक प्रश्न पूछकर उनके मनमोहक उत्तरों का खूब आनन्द लिया। बच्चों ने बड़े ही आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली ढंग से अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दिये। बच्चों द्वारा अंग्रेजी में धाराप्रवाह ढंग से अभिव्यक्ति की क्षमता ने सभी को काफी आश्चर्यचकित किया।
इस अवसर पर सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने सभी अभिभावकों व बच्चों का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. शिक्षा प्रणाली में वसुधैव कुटुम्बकम के महान आदर्श को ध्यान में रखते हुए विश्व एकता व विश्व शान्ति की शिक्षा दी जाती है। सभी विषयों में उत्कृष्टता व मानव जाति की सेवा करना यहां सिखाया जाता है। इन नन्हें-मुन्हों में गजब का उत्साह और कला छिपी है। हमारा प्रयास है कि हम बच्चों को हर सम्भव मौका दें कि वे अपने अन्दर छिपी कला कला का पूर्ण रूप से विकसित हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com