लखनऊ शिटोरियो कराटें दो एसोशियेशन के तत्वाधान में सम्पन्न द्वितीय कलर बेल्ट टेस्ट तथा कांता चैम्पियनशिप में सुदीक्षा रवि ने सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये बेस्ट आॅफ दि बेस्ट के खिताब पर कब्जा किया । कलर बेल्ट टेस्ट तथा कांता चैम्पियनशिप के परिणाम इसप्रकार रहे -ग्रीन बेल्ट के लिये राहिम अहमद (प्रथम), अरनव अग्रवाल (द्वितीय) तथा प्रथम सुनड्ड (तृतीय ) रहे। स्टेप ग्रीन वर्ग में सुदीक्षा रवि (प्रथम), अक्षिता गौड़ (द्वितीय),प्रज्ञा त्रिपाठी तथा नवया मित्तल संयुक्त रूप् से तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर ग्रीन के लिये अयान गर्ग ने कांता चैम्पियनशिप में (प्रथम) , सुधाशु कुमार (द्वितीय) श्रेष्ठ अग्रवाल एवं सुयश बंसल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । कांता चैम्पियनशिप आरेन्ज बेल्ट में अर्जुन मिततल प्रथम, अमोघ अग्रवाल (द्वितीय) तथा अन्जने तृतीय रहे । वही व्हाइट कलर ग्रुप में श्री निकेतरवि प्रथम तथा अबीर बजाज द्वितीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग में रिया माथुर प्रथम तथा आयुष श्रीवास्तव द्वितीय रहे । इस बेल्ट टेस्ट तथा कांता चैम्पियनशिप में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के निर्णायक ब्लैक बेल्ट आर्मी प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह तथा एसोशियेशन के प्रदेश अध्यक्ष एम0अंसारी थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com