प्रदेश सरकार ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत अवश्य पानी की तरह बहा रही हो परन्तु क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों ने अधिकारियों, कर्मचारियों की मिली भगत से लाखों रूप्ये बिना शौचालय का निर्माण कराये हजम कर गये। प्राप्त सूचना के अनुसार विकास खण्ड दूवेपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत गोड़वा में वित्तीय वर्ष 2009-2010 में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत शुलभ शौचालय के लिए लाखों रूप्ये ग्राम पंचायतों के लिए आवंटन किया गया। लेकिन ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों की मिली भगत से बिना शौचालय का निर्माण किए बैंकों से भुगतान करा दिया गया। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि फर्जी तरीके से शुलभ शौचालय का भुगतान कराने वाले ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरूद्ध जाॅच करा कर कार्यवाही की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com