भरावन ब्लाॅक के वृंदावन गांव में जहां पर कुछ दिन पूर्व खेम में काम करते हुए एक मां और बेटी एचटी लाइन टूटने से धंू धंू जलकर मर गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को जर्जर तार की जगह पर नए तार डालने की मांग की। पुराने तारों का जोड़ने से मना किया। ज्ञातव्य है यह लाइन मलिहाबाद लखनऊ के उपकेंद्र से अतरौली हरदोई तक आती है। इस लाइन के रास्तें में वृंदावन, फत्तेपुर, पुवाया, इटौजा, पहाड़पुर, टिकरा आदि दर्जनों गांवों में कनेक्शन हैं। जिन्हंे विद्युत आपूर्ति होती हैं। कासिमाबाद कृषि फाॅर्म के पास दस फीट के लोहें के टुकड़े जोड़ जोड़ कर लाइन बिछाई गई। जिस पर ग्यारह हजार बोल्ट करेंट दौड़ाया जाता था। जिनकें टूटने से उपरोक्त हादसा हुआ। इसी को बदलने के लिए ग्रामीणों ने विरोध किया। तो विद्युत विभाग ने लाइन ले जाने का मार्ग ही बदल दिया। जेई मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि अधिकारियों द्वारा अतरौली थाना क्षेत्र को दी जाने वाली लाइन अब संडीला उपकें्रद से लेनी होगी। लाइन कर्मचारियों द्वारा झांसा देने की बात देर शाम ग्रामीणों को पता चल गई। तब तक कर्मचारी तार उताकर जा चुके थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com