Archive | April 5th, 2011

उ0प्र0 के 50 लाख इदरीसी समाज के लोग अभी तक एकजुट नहीं पाये

Posted on 05 April 2011 by admin

photo-idrisi-samajआज पूरे विश्व में इदरीसी समाज अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।  इस समाज की आज पूरे विश्व को ज़रुरत है । लेकिन  इस समाज को आज भी वह मुक़ाम नहीं मिल पाया है  जिसका यह समाज हक़ीक़त में हक़दार है । इसकी मुख्य वजह यह भी रही है कि उ0प्र0 के 50 लाख इदरीसी समाज के लोग अभी तक एकजुट नहीं पाये थे ।

इदरीसी समाज को एकजुट करने के लिए 2006 में परवीन अयूब ने इस नेतृत्व की बागडोर अपने हाथ में ली तबसे यह समाज इतनी अल्पावधि में भी एक मज़बूत संबठन बनकर उभर रहा है ।    इस संगठन के माध्यम से इदरीसी समाज की आर्थिक , सामाजिक एवं शैक्षिणक दशा को सुधारने के लिए राजनैतिक तेवर दिया गया है । जिसके लिए विगत कई महीनों से विभिन्न राज्यों के गांव गांव भ्रमण कर इस संगठन को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा था उसी प्रयास की वजह से ही 7 अप्रैल 2011 रविन्द्रालय , लखनऊ में होने वाले विशाल सम्मेलन में 14 राज्यों के इदरीसी समाज के जिम्मेदार लोग व हज़ारों की तादाद में इदरीसी समाज के कार्यकर्ता  शिरकत करने आ रहे हैं ।

इदरीसी समाज आज अपने वोट की ताक़त को समझने लगा है और वह अपने हक़ को लेकर रहेगा इदरीसी समाज ने देश के लिए हमेशा बलिदान दिया है जिसकी मिसाल है वीर अब्दुल हमीद जिस पर किसी भी देशवासी को गर्व हो सकता है । इस समाज मे ंअभी भी लाखों की तादाद में ऐसी प्रतिभाएं है जो देश की तरक्की में हिस्सा लेने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।  लेकिन उ0प्र0सरकार द्वारा उनको उचित सहयोग नहीं किया जा रहा है । जिससे यह प्रतिभाएं अपने आपमें दम तोड़ती नज़र आ रही है। अगर उ0प्र0 सरकार ने इस समाज को उसका उचित हक़ अब भी नहीं  दिया तो इस समाज ने अपनी किस्मत खुद लिखने के लिए बिगुल फूंक दिया है जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल 2011 प्रातः 10 बजे रविन्द्रालय, लखनऊ से हाने जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्पीड़न पर महिला सेवादल का विरोध प्रदर्शन

Posted on 05 April 2011 by admin

काँग्रेस की महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष नीतू तिवारी की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार शुक्ला को दिया जिसमें कहा गया कि पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर कोई कार्यवाही न होने पर आज कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं महिला जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह स्वयं आजाद नगर में एक महिला जो दबंग किस्म की है उन्हें धमकी दे रही है। इसी प्रकार नेहा तिवारी निवासी पचकोहरा सुरसा में उसके जेठ बेइज्जत करके घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं तथा महिला शैलजा सिंह 29 मार्च को घर वापस जाते समय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगांे द्वारा बुरी नियत से उत्पीड़ित किया, धर्मशाला रोड निवासी सीमा अस्थाना, पड़री निवासी रजिया जमीन जायदाद को लेकर परिजन बेइज्जत करते हैं। इस अवसर पर संगठन मंत्री मायाराम गुप्ता, दीपकुमारी, नेता तिवारी, भूपेन्द्र कुमार, शैलजा सिंह आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डीआईओएस पाण्डेय हत्याकाण्ड की जिरह सम्पन्न

Posted on 05 April 2011 by admin

डीआईओएस दिनेश पाण्डेय हत्याकाण्ड की पत्रावली सत्र न्यायाधीश तनवरी अहमद सिद्दीकी के न्यायालय में परीक्षण चल रहा है। जिसमेें मंगलवार को अभियुक्त श्री प्रकाश सिंह एवं अंजनी श्रीवास्तव को जिलागार से पेश किया गया। मृतक डीआईओएस के भाई यशवंत पाण्डेय की जिरह अभियुक्त के अधिवक्ता द्वारा सम्पन्न की गई। पुनः अगले गवाह को तलब करते हुए 15 अप्रैल तिथि नियत की गई। इसी क्रम में सूत्रो द्वारा ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त अंजनी श्रीवास्तव की पत्नी बबीता श्रीवास्तव ने 31 मार्च 2011 को जिलाधिकारी गौरव दयाल के समक्ष इस बाबत प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पति राज कालेज में अध्यापक है उक्त काण्ड के पश्चात 16 फरवरी 2009 में बीएसए ने निलंबित कर दिया जिसके वजह से जीवन निर्वाह खर्चा न होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहंची हूं संबंधित विभाग को जीवन निर्वाह हेतु भत्ता देने की कृपा करें। उक्त प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर बीएसए को शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश 1 अपै्रल को दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की

Posted on 05 April 2011 by admin

लखनऊ के सिटी स्टेशन और ऐशबाग स्टेशन के बीच में रकाबगंज सब्जी मंडी से मशकगंज को जोड़ने वाले उपरगामी पुल के खम्बे से आवागमन में स्थानीय निवासियों को हो रही असुविधा के सम्बन्ध में आज प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री ए0के0सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया कि उपरोक्त पुल का खम्भा मशकगंज की ओर काफी चैड़ा होने के कारण मार्ग को अवरूद्ध किये हुए है जिससे हाता दुर्गा प्रसाद में रहने वाले निवासियों को मेडिकल कालेज जाने और सिटी स्टेशन जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पुल के नीचे कुछ स्थान रिक्त होने से वहां पर अराजक तत्वों का जमावड़ा होने के साथ ही कूड़ा आदि भी फेंका जाता है, जिससे स्थानीय नागरिकों को काफी कठिनाइयां होती है।

प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक से मांग की है कि व्यापक जनहित के दृष्टिगत लखनऊ के सिटी स्टेशन और ऐशबाग स्टेशन के बीच में रकाबगंज सब्जी मंडी से मशकगंज को जोड़ने वाले उपरगामी पुल के खम्बे (हाता दुर्गा प्रसाद की ओर) की चैड़ाई कम करके रास्ते को चैड़ा करायें, ताकि उपरोक्त मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों को असुविधा न हो।

प्रतिनिधिमंडल में श्री सुबोध श्रीवास्तव के अलावा प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान तथा जमीआतुल मनिहार सिद्दीकी वेलफेयर सोसाईटी उ0प्र0 के अध्यक्ष श्री आरिफ शफी सिद्दीकी शामिल रहे।

मंडल रेल प्रबंधक श्री ए0के0 सिंह ने प्रतिनिधिमंडल केा आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही उपरोक्त स्थल का सर्वे कराकर समुचित कार्यवाही करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सिक्के के दो पहलू

Posted on 05 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज द्वारा कंाग्रेस और बसपा में सांठगांठ का आरोप लगाये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि इससे ‘‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’’ वाली कहावत चरितार्थ हुई है।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश में तीन-तीन बार बहुजन समाज पार्टी के साथ सरकार बनाने तथा बसपा प्रमुख सुश्री मायावती के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालजी टण्डन के राखी भाई होने की बात जगजाहिर है। सच्चाई तो यह है कि दिखावे के तौर पर भाजपा और बसपा अलग-अलग हैं किन्तु अन्दरखाने में एक हैं। कई अवसरों पर भाजपा और बसपा की अवसरवादिता खुलकर सामने आयी है जब भारतीय जनता पार्टी ने बसपा का अंदरूनी तौर पर खुला समर्थन किया है। उन्होने कहा कि अभी हाल ही में निकाय चुनाव नियमावली में संशोधन विधेयक मसले पर विधानसभा में सबसे पहले भाजपा ने ही धरना वापस लिया था एवं आमरण अनशन की घोषणा करने के बावजूद पीछे हटकर मायावती सरकार को राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सिक्के के दो पहलू हैं। अभी भी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती को इतना यकीन जरूर है कि मौका आने पर भाजपा का समर्थन उन्हें अवश्य मिलेगा। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी कई मौके पर बसपा सरकार के विरूद्ध आन्दोलन शुरू करने से पीछे हटती नजर आयी है।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक भ्रष्टाचार का सवाल है पूरा देश जानता है कि भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री येदुरप्पा के ऊपर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप के बावजूद उन्हें उनके पद से नहीं हटाया गया और न ही उनके ऊपर कोई कार्यवाही की गयी। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बंगारू लक्ष्मण को पूरे देश की जनता ने लाखों रूपये एकत्रित करते हुए टी.वी. चैनलों पर देखा था और इतना ही नहीं भाजपा के सांसद श्री दिलीप सिंह जुदेव यह कहते हुए कैमरे पर नजर आये थे कि पैसा खुदा तो नहीं लेकिन खुदा से कम भी नहीं है। उन्होने कहा कि असलियत तो यह है कि भ्रष्टाचार की असली पोषक भारतीय जनता पार्टी ही रही है। उ0प्र0 में भाजपा लगातार अपना जनाधार खोती जा रही है इसी से बौखलाकर भाजपा की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष आधारहीन बयानबाजी पर उतर आयी हैं, जबकि कंाग्रेस लगातार गरीबों और आम आदमियों के लिए लाखों करोड़ रूपये की योजनाएं लागू कर रही है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने सड़क पर उतरकर मायावती सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से लगातार संघर्ष किया है और जनहित के मुद्दों पर सड़क पर उतरकर आज भी संघर्ष कर रही है। प्रदेश में चाहे किसानों का मामला हो, बेरोजगारों का मामला हो, हत्या हो, लूट हो, बलात्कार हो, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार हो, बसपा शासन के विरूद्ध कंाग्रेस पार्टी ने ही बिगुल फूंका है और अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठायी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक

Posted on 05 April 2011 by admin

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उ0प्र0 के मुख्य संयोजको की आज आवश्यक बैठक फील्ड हास्टल में सम्पन्न हुई बैठक के उपरान्त आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजको इं0 के0बी0राम,श्री अवधेश कुमार वर्मा इं0 उमाशंकर, इं0 एस0पी0कुरील, इं0 आर0पी0जाटव, ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि परिणामी ज्येष्ठता का मामला वर्तमान में मा0 सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तथा कोर्ट द्वारा सभी पक्षो को यथास्थित बनाये रखने के निर्देश दिये गये है, ऐसे में मा0 उच्च न्यायालय लखनऊपीठ के आदेश 04 जनवरी 2011 को लागू कराने की बात करना मा0 सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना है।  जो लोग 04 जनवरी 2011 के आदेश को लागू कराने को लेकर धरना प्रदर्शन/सभा कर रहे है निश्चित ही वह आपसी भाई-चारा को मिटाने की साजिश कर रहे हैं, ऐसे लोगो के खिलाफ सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए।

जहाँ तक परिणामी ज्येष्ठता का मुद्दा है तो वह संविधान संशोधन के उपरान्त आरक्षित वर्ग को मिला अधिकार है, इसे कोई भी आरक्षित वर्ग से नहीं छीन सकता तथा इसके विरूद्ध किसी भी प्रकार की बयान बाजी सविंधान विरोधी कार्यवाही की श्रेणी में आती है।  समिति ने पुनः अपने सकल्प को दोहराते हुए यह निर्णय लिया कि आरक्षण को जब तक संविधान की नवीं अनुसूची में नहीं डाला जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। समय-समय पर परिणामी ज्येष्ठता के मुद्दे पर राजनैतिक स्वार्थ के चलते वोट की राजनीति के लिए आरक्षण पर कुछ राज नेताओं द्वारा लगातार राजनीतिक बयान बाजी की जा रही है।  वास्तव में यदि ऐसे लोग आरक्षित वर्ग के शुभ चिन्तक हैं तो वह सबसे पहले आरक्षण को संविधान की नवी सूची में डाले जाने हेतु केन्द्र सरकार पर दबाव बनाये महज बयान बाजी से दलित समाज का भला नहीं होने वाला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय नववर्ष एवं सुमंगलम् का सातवां स्थापना दिवास समारोह हर्षोंल्लास के साथ मनाया

Posted on 05 April 2011 by admin

सुमंगलम् परिवार ने भारतीय नववर्ष एवं सुमंगलम् का सातवां स्थापना दिवास समारोह हर्षोंल्लास के साथ मनाया। आज प्रातः सुमंगलम् कार्यालय नवीन मार्केंट में पूजन-हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में बोलते हुये डा0 पुनीत द्विवेदी, इंदौर ने कहा कि भारतीय कालगणना सबसे प्राचीन एंव वैज्ञानिक है। हम गुलामी एंव विदेशी प्रेम के कारण अपनी संस्कृति, परंपरा व जीवन मूल्यों की तिलांजलि देते जा रहे हैं। जिसके कारण कई सांस्कृतिक विकृतियां बढ़ रही हैं।

डा0 रेखा पांडे ने कहा कि पाश्चात्य कालगणना, मास नामकरण का कोई वैज्ञानिक खगोलिय आधार नहीं है। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज कांत ने कहा कि हमारे अनेक संवत् महापुरुषों के नाम पर प्रचलित हैं। इनके आधार में वैज्ञानिक एंव खगोल आधारित युगाब्द् काल गणना का प्रचार आवश्यक है। संस्था के महासचिव राजकुमार ने सप्तम स्थापना दिवस पर सबको बधाई देते हुये कहा कि आगामी वर्ष 2012 स्वामी विवेकानंद जी के जयंती का 150वां वर्ष है। सुमंगलम् परिवार “युवा भारत अभ्युदय वर्ष ” के रुप में मनायेगा। जिसमे पूरे देश में वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जनसेवा-राष्ट्रसेवा के उद्घोष के साथ इस अभियान में विशेष रुप से  युवा पीढ़ी को जोड़ा जायेगा। कार्यक्रम संचालन हरनाम सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ब्रजेश पांडे, शिवकुमार, विनीत यादव, आशीष कुमार, कपिल देव आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कृषि विभाग में सब्सिडी पर कमीशनखोरी का नया हथकण्डा

Posted on 05 April 2011 by admin

जनपद में अन्य विभागों और बैंकों की तर्ज पर रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी के जरिये धन उगाही का नया हथकण्डा जिले में कृषि विभाग द्वारा अपनाकर भ्रष्टाचार का स्वर्ण कीर्तिमान स्थापित कर दिया गया है। वर्तमान परिवेश में भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में जनसेवकों के नग्न भ्रष्टाचार के ताण्डव ने साबित कर दिया है कि देश-प्रदेश मंे कोई नैतिक, वैधानिक सरकार का अस्तित्व नहीं रह गया। वर्तमान की भ्रष्टाचार पोषक सरकारें अपनी अकुशलता और अपरिपक्वता के कारण सामंतवादी व्यवस्था लागू किये हैं। जिसके चलते देश की जनता और राष्ट्र का धन मुट्ठीभर जनसेवक, कर्मचारियों के द्वारा सांठ-गांठ कर बांट लिया जाता है। सवा अरब की आबादी वाले भारत देश में 20 प्रतिशत कर्मचारी एवं सरकार व्यवस्था सभी निरंकुश हो गये हैं। आवश्यकता से अधिक उच्च मानक से ज्यादा वेतन जारी करने के बाद भी इन भिक्षुकों का कटोरा नहीं भर रहा है। जिसका परिणाम है कि अकर्मण्यता, अनैतिकता के आधार पर धन लूट का एक सूत्रीय कार्यक्रम देश में सरकार और कर्मचारियों द्वारा बेरोक-टोक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोगों को रोटी उपलब्ध कराने वाले किसानों का दोहन अब खुली हवा में निर्भीकता से किया जाने लगा है।

जानकारी के मुताबिक किसानी के लिए उपयोग होने वाले उपकरण, मशीनों की खरीददारी पर अब सब्सिडी (छूट) विक्रेता एवं वितरक ही देने लगा है। वह भी कृषि विभाग के तथाकथित साहबों का 30 प्रतिशत नकद काटकर। बताया गया है कि यदि कोई किसान बोरिंग पम्प सेट, इंजन आदि जिस कम्पनी का खरीदता है तो किसान यंत्रों पर छूट का लेटर अब कृषि विभाग सीधे नहीं देता। क्रेता किसान जिस कम्पनी का यंत्र या उपकरण खरीदता है, उसी कम्पनी के वितरक के यहां खतौनी आदि कागजात देकर छूट पाने के लिए कृषि विभाग के साहबों का नकद सुविधा शुल्क 30 प्रतिशत लेकर ही छूट दी जाती है। यह सुविधा शुल्क दुकानदारों, वितरकों द्वारा साहबों को उनके निवास पर पहुंचा दिया जाता है, जो रिश्वतखोरी का नायाब हथकण्डा है। यहीं तक नहीं बैंकों से किसानों को जारी किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड जैसे गारण्टी कार्ड के लिए उसकी कीमत के अनुसार 8 से 10 प्रतिशत सुविधा शुल्क लेकर ही जारी किया जाता है। यह है 21वीं सदी का नया भारत, जिसकी पहचान दुनिया में भ्रष्टाचार में अग्रणी की सूची में चैथे नम्बर है। यह है आदर्श, नैतिक भारत का वास्तविक चेहरा। इसी भद्दे, घिनौने चेहरे पर सत्ता, संसद, सरकार और जनसेवी कर्मियांे को नाज है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बढ़ता जा रहा है तहसीलों में भ्रष्टाचार

Posted on 05 April 2011 by admin

जनपद के तहसील¨ं में भ्रष्टाचार चरम पर है, मगर यह कारगुजारियां वहां के उपजिलाधिकारिय¨ं सहित अन्य उच्चाधिकारियों क¨ नहीं दिखाई देती है, जबकि आम आदमी इन सरकारी तंत्र्ा¨ के भ्रष्टाचार की चक्की में पिसता जा रहा है। तहसील¨ं में शायद ही क¨ई पटल ऐसा ह¨, जहां काम के बदले कर्मचारी धन उगाही न करता ह¨, मगर प्रशानिक अक्षमता के चलते वर्षो से जमे लेखपाल, कानूनग¨, रजिस्ट्रार, माल बाबू व न्यायिक पेशकार खुलेआम जनता का श¨षण कर रहे हैं।

आलम यह है कि जाति, आय, निवास, खसरा-खत©नी, दाखिल-खारिज, वरासत, नकल आदि का क¨ई मामला ह¨ सभी कार्य के लिए रूपया वसूला जाता है। यह बातें सभी अधिकारी जानते हैं, लेकिन उन्ह¨ंने भ्रष्टाचार र¨कने के लिए क¨ई सार्थक कदम आज तक नहीं उठाया, जिससे सरकार बदनाम ह¨ रही है अ©र रूपया राजस्वकर्मी कमा रहे हैं। चर्चा है कि पेशकार व बाबू अपने लिये रूपया नहीं लेते। ये उच्चाधिकारिय¨ं के बंगले का सामान व खर्च के लिए वसूली करते हैं। जैसे बैनामें के 40 दिन के भीतर दाखिल-खारिज नायब व तहसीलदार के आदेश से ह¨ता है, मगर ऐसा शायद ही ऐसा ह¨ता है। अब त¨ बैनामे की मालियत के हिसाब से म¨टी रकम लेखपाल क¨ देना पड़ता है। तब कहीं लेखपाल बयान करता है। तहसीलदार की क¨र्ट का नजराना मिल जाने के बाद ही दाखिल-खारिज किया जाता है। सरकार ने अब कम्प्यूटर से खत©नी जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है, मगर उसका सच यह है कि वहां पहुंचने पर गाटा संख्या सर्च करने का रूपया अलग, नकल तुरन्त देने का रूपया अलग व सरकारी फीस अलग देनी पड़ती है। नकल पर हस्ताक्षर कराने का रूपया अलग से देना पड़ता है। आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र्ा पर रिप¨र्ट लगवाने का रूपया खर्च करना पड़ता है। रूपया न देने पर बताया जाता है कि निवास फर्जी है। जाति सूची में नहीं है, जैसे बहाने बनाकर परेशान किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डीआईओएस हत्याकाण्ड के आरोपित हुये पेश

Posted on 05 April 2011 by admin

जिला जज की अदालत में डीआईओएस दिनेश पाण्डेय की हत्या करने के आरोपित अभियुक्त श्री प्रकाश ंिसह एवं अंजनी जेल से कड़ी अभिरक्षा में लाकर पेश किया गया। कार्यवाही की क्रम में मृतक डीआईओएस के भाई यशवन्त पाण्डेय हाजिर अदालत आये किन्तु अभियुक्त के अधिवक्ता द्वारा मौहलत की दरखास देने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी । पुनः 5 अप्रैल को नियत की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in