डीआईओएस दिनेश पाण्डेय हत्याकाण्ड की पत्रावली सत्र न्यायाधीश तनवरी अहमद सिद्दीकी के न्यायालय में परीक्षण चल रहा है। जिसमेें मंगलवार को अभियुक्त श्री प्रकाश सिंह एवं अंजनी श्रीवास्तव को जिलागार से पेश किया गया। मृतक डीआईओएस के भाई यशवंत पाण्डेय की जिरह अभियुक्त के अधिवक्ता द्वारा सम्पन्न की गई। पुनः अगले गवाह को तलब करते हुए 15 अप्रैल तिथि नियत की गई। इसी क्रम में सूत्रो द्वारा ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त अंजनी श्रीवास्तव की पत्नी बबीता श्रीवास्तव ने 31 मार्च 2011 को जिलाधिकारी गौरव दयाल के समक्ष इस बाबत प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पति राज कालेज में अध्यापक है उक्त काण्ड के पश्चात 16 फरवरी 2009 में बीएसए ने निलंबित कर दिया जिसके वजह से जीवन निर्वाह खर्चा न होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहंची हूं संबंधित विभाग को जीवन निर्वाह हेतु भत्ता देने की कृपा करें। उक्त प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर बीएसए को शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश 1 अपै्रल को दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com