Archive | March, 2011

दोहरी लेखा प्रणाली (डबल इंट्री सिस्टम) लागू

Posted on 21 March 2011 by admin

सूबे की नगरीय निकायों में पहली अप्रैल से दोहरी लेखा प्रणाली (डबल इंट्री सिस्टम) भी लागू हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने संबंधित लेखा नियमावली में संशोधन की प्रत्याशा में अगले वित्तीय वर्ष से निकायों में दोहरी लेखा प्रणाली लागू करने का फैसला किया है। प्रमुख सचिव नगर विकास आलोक रंजन ने शासनादेश जारी किया है।

दरअसल, आधुनिक पद्धति पर आधारित दोहरी लेखा प्रणाली में किसी भी संस्था की वास्तविक परिसंपत्तियां, प्रशासनिक व्यय, देनदारियां व भुगतान आदि का स्पष्ट ब्योरा रहता है। इसमें वित्तीय प्रबंधन में सरलता के साथ ही वित्तीय अनियमितता की गुंजायश न के बराबर होती है। ऐसे में निकायों की वित्तीय स्थिति में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें धन देने में दोहरी लेखा प्रणाली को लागू करने की शर्त लगा रखी है। 31 मार्च तक उक्त प्रणाली के न लागू होने पर 13वें वित्त आयोग के तहत निकायों को मिलने वाली परफार्मेन्स ग्रांट व केंद्रीय योजना से मिलने वाले धन पर ब्रेक लग सकता है।

इसको देखते हुए प्रमुख सचिव नगर विकास ने एक अप्रैल से दोहरी लेखा प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि इस संबंध में भले ही अभी लेखा नियमावली में संशोधन नहीं हुआ है लेकिन संशोधन की प्रत्याशा में सभी निकाय एकल लेखा प्रणाली के साथ-साथ लेखों को दोहरी लेखा प्रणाली के अनुसार भी तैयार करें। विदित हो कि निकायों में दोहरी लेखा प्रणाली लागू करने की कवायद जून 2008 में शुरू हुई थी लेकिन हीला-हवाली के चलते अभी तक उक्त प्रणाली सिर्फ कागजों तक में ही थी। चूंकि पहली अप्रैल से उक्त प्रणाली को अब हरहाल में लागू किया जाना है इसलिए स्थानीय निकाय निदेशालय स्तर पर निकायकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईरीड भारत खुद बनाये प्राकृतिक रंगों से खेलें होली : डा. अर्चना

Posted on 20 March 2011 by admin

dr2इको फ्रेण्डली होली अभियान की सूत्रधार गैर सरकारी संस्था आईरीड भारत ने `खुद बनाये प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की अपील की है। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में आईरीड की निदेशक डा. अर्चना ने आम जन से अपील की है कि वह खुद घर में बनाएं रंग-बिरंगे प्राकृतिक रंगों से इसबार होली खेलें।

उन्होने बताया कि होली के रंगों के लिए टेसू और पलाश के फूलों का उपयोग आदिकाल से होता आया है। यह ओर जहां कृत्रिम रसायनिक रंग स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होते हैं वहीं टेसू और पलाश के रंगों में औषधीय गुण पाये जाते हैं। इसके अलावा अन्य प्राकृतिक स्रोतों से विभिन्न रंग इसी तरह तैयार किये जा सकते हैं।

डा. अर्चना ने बताया कि लाल रंग- लाल गुड़हल के फूल, अनार के छिलके, सिन्दूरिया के बीज या लाल चन्दन पाउडर से बनाया जा सकता है तथा पीला रंग हल्दी-बेसन को साथ मिलाकर बनाने से तैयार किया जा सकता है। केसरिया रंग, टेसू और पलाश के फूलों से तैयार होगा।

उन्होने बताया कि गुलाबी रंग गुलाब की पत्तियों से, मैजेन्टा शलजम के गूदे से तथा हरा रंग मेंहदी, गुलमोहर, पालक आदि से पत्तों से बनाया जा सकता है। यह रंग ऋतु परिवर्तन के अवसर के लिए स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होने के साथ-साथ इको फ्रेंण्डली होंगे। आईए इस अभियान की कड़ी बनकर इसे आगे बढ़ायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को ट्रेक्टर व यन्त्र वितरित: 19 विकास कार्यो का लोकार्पण, 19 का िशलान्यास

Posted on 19 March 2011 by admin

मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्वीकी ने आगरा जनपद को दी भेण्ट

minister-naseemuddin-siddiqui-dedicated-19-schemes-and-laid-foundation-to-the-19-schemes-in-agraउ0प्र0 के लोनिवि, सिंचाई, आवास,कृशि, गन्ना विकास, भूमि विकास, जल संसाधन, मद्य निशेध एवं आबकारी मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्वीकी ने आज यहां सिर्कट हाउस पर आयोजित सादे समारोह में किसानों को 14 ट्रेक्टर वितरित किये। उन्होंने आगरा विकास प्राधिकरण की लगभग 18 करोड की लागत के 8 निर्माण/विकास कार्यो का िशलान्यास किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के लगभग 106 करोड की लागत के 19 कार्यो का लोकार्पण भी  किया और लोनिवि के लगभग 46 करोड रूपये की लागत के 19 कार्या का िशलान्यास भी किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों से भी बैठक कर विचार विमशZ किया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता से पूर्ण करें।

agriculture-minister-riding-on-tractor-after-distributing-14-tractors-to-the-farmers-on-subsidyउन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेक उपाय कर रही है। इसी क्रम में लघु सीमान्त कृशकों को अनुदान पर कृशि उपकरण दिये जा रहे है। उन्होंने बताया कि वशाZ आधारित दलहन एवं तिलहन ग्राम योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 5400 ग्रामों में दस ग्रामो के क्लस्टर का चयन करते हुए 540 ट्रैक्टर, 540  रोटावेटर तथा 540 रिज फरो प्लास्टर का वितरण किये जा रहे है। उन्होंने यहां 14 टैªक्टर, 14 रोटोवेटर तथा 14 रिज फरो प्लान्टर का वितरण किया और स्वयं ट्रैक्टर चलाकर िशलान्यास स्थल पर पहंुचे।

आगरा विकास प्राधिकरण के 8 कार्यो मे आगरा विकास प्राधिकरण परिसर में नये भवन ब्लाक निर्माण 1 करोड 5 लाख, एडीए हाईटस पर सडक, सीवर ड्रेन जलापूर्ति 180.73 लाख, सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट हेतु 78.62 लाख, तथा पािर्कग हेतु सेन्ट्रल वेसमेन्ट के अवशेश कार्य 411 लाख वैकल्पिक मार्ग पर साईनेज बार्ड लगाने का कार्य 83.59 लाख, ताज खेमा के पास नाले में आवागमन हेतु अण्डर पास बनाने का कार्य 60.43 लाख, नगला पैमा  व धाधुपुरा के बीच छूटे मार्ग पर सी.सी. मार्ग हेतु 50.71 लाख और भीम नगरी के अन्तर्गत विकास एवं विद्युत कार्याे के लिए 8 करोड 31 लाख 41 हजार की योजनाओं समििल्लत है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 118 किमी लम्बाई में निर्मित 19 सडकों के निर्माण/ सुदृढीकरण कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण किया। इन कार्यो पर लगभग 106 करोड 92 लाख की लागत आई है। मन्त्री जी ने इस अवसर पर लोनिवि के 19 कार्यो का िशलान्यास भी किया । इन कार्यो पर 46 करोड 17 लाख की लागत आयेगी और 49 किमी में मार्ग निर्माण, मरम्मत एवं सुधार कार्य कराये जाने है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण उद्यान मन्त्री नारायन सिंह, धर्म प्रकाश भारतीय, गुटियारी लाल दुवेश, जुल्फकार अहमद भुट्टो, भगवान सिंह कुशवाह, मधुसूदन शर्मा, छोटेलाल वर्मा, डा0 धर्मपाल सिंह, डा0 स्वदेश कुमार वीरू सुमन, एस.पी.सिंह वघेल, ठा0 सूरज पाल सिंह आदि जनप्रतिनिधि तथा  बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव कृशि सञ्जय अग्रवाल, जिलाधिकारी अजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी, आर0 के0 श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आविप्रा राम स्वरूप, अपर जिलाधिकारी (वि0) राम आसरे , अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश, सचिव आविप्रा उदयीराम, सहित विभिन्न विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा जिला इकाई फतेहपुर द्वारा आयोजित एक विशाल धरना

Posted on 19 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही ने फतेहपुर नहर कालौनी में भाजपा जिला इकाई फतेहपुर द्वारा आयोजित एक विशाल धरने को सम्बोधित करते हुए जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है से प्रारम्भ किया। उन्होनें फतेहपुर की जनता को आहवान करते हुए अपील की इस आतताई सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप आगे आएं। श्री शाही केन्द्र सरकार से उ0प्र0 सरकार की बखाZस्तगी की मांग फतेहपुर से दोहराई तथा सरकार की तानाशाही पुलिश की गुण्डागदीZ, हत्या, अपराध, महिलाओं के साथ दुराचार, मंहगाई के विरोध में 29 मार्च को प्रदेश जाम करनेके लिए फतेहपुर की जनता से सहयोग की अपील की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की मायावती सरकार मुलायम सिंह सरकार में गुण्डा माफिया के आतंक को समाप्त करने के नारे पर आई थी, मुलायम सिंह, अमर सिंह को जेल भेजने के नाम पर आई थी लेकिन गुण्डागदी, भ्रष्टाचार और लूट के मामले में दोनों एक समाज हो गए। इन दोनों का संरक्षण केन्द्र में बैठी कांग्रेस सरकार कर रही है।

श्री शाही ने कहा कि जनपद के चक गाजीपुर गांव के लालता दीक्षित और उनके पुत्र अनिल दीक्षित की पुलिस द्वारा उनके घर में आग लगाए जाने से हुई वीभत्स मृत्यु तथा एक लड़की के साथ दुराचार का प्रयास और चाकुओं से गोर कर उसकी हत्या एवं महराजगञ्ज जनपद ठ्ठावारी थाने के अन्तर्गत गांव जहां 10 लोगों को जिन्दा जलाकर हत्या कर दी गई की चर्चा की करते हुए कहा कि बचा यही कानून का शासन है र्षोर्षो उन्होंने कहा कि जिस जुल्म की कहानियां बरतानियां हुकुमत में सुनी जाती थी। आज सामने देखने को आ रही है। उन्होंने बान्दा के चिल्लाधार पर 540 करोड़ की लागत से बने चिल्लाघाट पुल में दरार आ जाने और बान्दा में नवनिर्मित मेडिकल कालेज के भरभरा कर गिर जाने आदि का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान शासन में भ्रष्टाचार की चर्चा की और कहा बृद्धा राशन कार्ड सभ बिना घूस दिए संमभ नहीं। सिंचाई का पानी, खाद, बिजली कुछ भी नहीं।

श्री शाही ने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमन्त्री जनता से मिलने में कतराती है और उसे शासन में हरने का कोई हक नहीं, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का जनहित से कोई मतलब नहीं और जो भ्रष्टाचार मुलायम सरकार में था मायावती उससे कही आग्र बढ़ गई। आज वह अरबों की मालिक बन गई आंखिर उनके पास कोैन सा कारखाना है उन्होंने जनता से अपील की वे भाजपा का सहयोग करे उसे अपना आशीZवाद दें। भाजपा बिना भेदभाव के सुशासन, विकास और खुशहाली तीनों देने का वादा करती है। धरने में उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राधेध्याम गुप्ता, स्वतन्त्र देव सिंह, पूर्व विधायक एवं प्रदेश मन्त्री गोमती यादव, विधायक खागा सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, कृष्णा पासवान, जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला लोधी तथा सभी पूर्व जिलाध्यक्ष थे।

प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज फतेहपुर में पुलिस द्वारा दो लोगों को ज़िन्दा जलाए जाने के विरोध में विशाल धरने को सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी विधानमण्डल का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेगी

Posted on 19 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने बसपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्यपाल से मिलकर राज्य में फेल हो गई कानून व्यवस्था, महिला दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं से चिन्तित विधानमण्डल का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेगी। श्री राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मायावती न सिर्फ देश के सबसे बड़े राज्य की मुख्यमन्त्री हैं बल्कि महिला भी हैं। इसके विपरीत इनके शासन काल में सरकार के मन्त्री, विधायकों द्वारा यौन शोषण में लिप्त होना सरकार की भूमिका पर प्रश्न चिन्त लगाता है।

प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी के नागरिक ही महफूज नहीं है तो राज्य की दशा कितनी भयावह होगी। मात्र 15 दिन में राजधानी में 11 हत्या, 11 लूट, 2 जानलेवा हमले व यौन शोषण के आधा दर्जन घटनाएं सरकार ने भेण्ट किया है। जबकि  राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में दहशत शिर चढ़ कर बोल रही है। सीतापुर में दलित छात्रा से बलात्कार के बाद ऑंखें फोड़ दी गई। राजधानी में कोचिंग के चपरासी की बेटी के साथ दुराचार के बाद हत्या कर दी गई। इस सरकार में पुलिस ही गुनाहगार हो गई है। गाजीपुर थाने में थानेदार ने अपराधियों से हाथ मिला लिया। एस0पी0सिटी हरीश कुमार बसपा के माफिया विधायक के साथ काम्पलेक्स पर कब्जा करने गया।

श्री तिवारी ने कहा कि मायावती अपने गुण्डों को जेल तक में संरक्षण दे रही है, जबकि न्यायालय लगातार बसपा नेताओं के विरूद्ध टिप्पणी कर रही है। विधायक योगेन्द्र सागर भीं इस कड़ी से जुड़ते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 राज्य हज़ समिति के व्यय के लिए 17.97 लाख रूपये जारी

Posted on 19 March 2011 by admin

जारी राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र 31 मार्च तक उपलब्ध कराने के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य हज़ समिति हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष के आय-व्यय में सहायता अनुदान/अंशदान/राज सहायता के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि 88,96,000 रूपये के सापेक्ष अवशेष धनराशि 19.48 लाख रूपये में से विभिन्न व्ययों को वहन करने हेतु 17.97 लाख रूपये कुछ शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन व्यय हेतु स्वीकृत किये हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोषागार से धनराशि का आहरण आवश्यकतानुसार ही किया जायेगा तथा धनराशि आहरित करके बैंक या डाकघर में जमा नहीं की जायेगी तथा धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को आगामी 31 मार्च तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बहाई उपासना मिन्दर की पच्चीसवीं वर्षगांठ हषोZल्लास के साथ मनायेंगे बहाई

Posted on 19 March 2011 by admin

lotus-temple यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि लोटस टेम्पल अथवा कमल मिन्दर के नाम से प्रसिद्ध हो चुका, बहाई उपासना मिन्दर अपनी स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। यह सूचना लखनऊ की बहाई प्रमुख डॉ. गीता गान्धी किंगडन ने दी। डॉ. गीता गांधी ने बताया कि `बीसवीं शताब्दी का ताजमहल´ समझे जाने वाले बहाई उपासना मन्दिर के 25 साल पूरे होने की ख़ुशी में भारतीय बहाई समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले उत्सव का उद्घाटन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अबुल कलाम बहाई नववर्ष की पूर्व सन्ध्या, 20 मार्च, 2011 को बहाई मन्दिर के प्रांगण में करेंगे। उन्होंने बहाई मिन्दर के सम्बन्ध में कहा है, ßबहाई उपासना मिन्दर परिसर में होना अपने आप में एक आध्याित्मक अनुभूति है, जहां से ख़ुशियां ही खुशियां पूरी मानवजिात को दी जाती है।Þ

भारत के सभी प्रान्तों में बहाई रहते हैं और प्रत्येक राज्य के बहाई समुदाय ने अपने-अपने ढं़ग से इस उत्सव को पूरे साल तक मनाने की योजना बनाई है। ग़ौरतलब है कि धरती पर शायद सबसे ज़्यादा लोगों को अपनी ओर आकषिZत करने वाला यह पहला मन्दिर है जहां साल में लगभग 40 लाख लोग इसे देखने आते हैं और इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रहते। कुछ तो इसकी बाहरी खूबसूरती को देखते रह जाते हैं और कुछ इसके आध्याित्मक वातावरण की सुरभि में सराबोर हो जाते हैं। कुछ भी हो, एकता की राह दिखलाने वाला यह मन्दिर साम्प्रदायिक सद्भाव का सन्देश निरन्तर आने वालों को देता है। अभी हाल ही गणतन्त्र दिवस के अवसर पर निकाली गई झांकियों में इस कारण भी बहाई मिन्दर की झांकी को सराहना मिली, क्योंकि साम्प्रदायिक सद्भाव को इस झांकी का मुख्य विषय बनाया गया था।

यहां विभिé धर्मों की प्रार्थनाएं गाई जाती हैं और उनके धर्मग्रन्थों के अंश पढ़े जाते हैं। यह बहाई मान्यता है कि मूलत: धर्म बदलता नहीं, बल्कि हर धर्म सदा विकासशील मानव सभ्यता को आगे ले जाने के लिए एक नया अध्याय जोड़ता है। बहाई लेखों में कहा गया है कि उपासना मिन्दरों और स्थानों का एकमात्र उद्देश्य एकता की भावना को मजबूत करना है ताकि अनेक राष्ट्र, अलग-अलग नस्ल, विभिé रंग-रूप के लोग इन स्थानों पर एकत्र हों और अपने बीच प्रेम तथा स्नेह के रिश्ते और प्रगाढ़ हों।

जैसे कमल का फूल यह संकेत देता है कि कीचड़ में खिलकर भी कीचड़ के प्रभाव से फूल की पंखुड़ियां अलग रहती हैं वैसे बहाई उपासना मिन्दर व्यक्ति-व्यक्ति को आध्याित्मक विकास की राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है। बहाई समुदाय द्वारा अलग अलग आयु वर्ग के लिए यहां कार्यक्रम भी चलाये जाते हैं। मसलन, बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा, किशोरों के आध्याित्मक दृढ़ीकरण के लिए कार्यक्रम और आध्याित्मक सिद्धान्तों का सिलसिलेवार अध्ययन ताकि आध्याित्मक सिद्धान्तों को अपने जीवन में ढाल कर वे अपने जीवन धारण करने को सार्थक बना सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होली पर्व को देखते हुए मिलावटखोरों के विरूद्ध सघन अभियान जारी

Posted on 19 March 2011 by admin

  • आज 32 जनपदों में एफ.डी.ए. टीम ने डाले छापे
  • 03 एफ.आई.आर. में 08 व्यक्ति नामित, 05 गिरफ्तार
  • 181 नमूने संग्रहीत, 15 कुन्तल अपमिश्रित खोया बरामद
  • फैजाबाद़ में 300 किग्रा0 अपमिश्रित खोया जब्त
  • मुजफ्फरनगर में 350 किग्रा0 पिसी हल्दी, धानियां एवं मिर्च पाउडर बरामद
  • खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत अब तक 3309 मुकदमे  एवं 574 एफ0आई0आर0 दर्ज, 533 गिरफ्तार
  • अभियान में लगभग 5.13 करोड़ रुपये की खाद्य सामग्री जब्त
  • िशथिलता बरतने पर होगी विधिक कार्यवाही

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को  खोया, दूध, दूध से निर्मित खाद्य सामग्री, मिश्ठान एवं रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले खाद्य पदार्थ शुद्ध रूप से मिल सकें। इस अभियान के तहत  आज 32 जनपदों में मिलावट खोरों के विरूद्ध छापे की कार्रवाई की गई जिसमें 03 एफ.आई.आर में 08 व्यक्तियों को नामित करते हुए 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा लगभग 5.15 लाख रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई। इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न न्यायालयों में 3309 मुकदमे एवं 574 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आज एफ.डी.ए. टीम द्वारा 32 जनपदोें- चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, देवरिया, छत्रपति शाहू जी महाराज नगर, आगरा, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहाम्पुर, सन्त रविदास नगर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, हरदोई, सिद्धार्थ नगर, अलीगढ़, महोबा, जौनपुर, बान्दा, बस्ती, बलरामपुर, मैनपुरी, रायबरेली, सीतापुर, सहारनपुर एवं रमाबाई नगर में छापे डाले गये। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. टीम द्वारा मारे गये छापे में 300 किग्रा0 पिसी हल्दी, 25 किग्रा0 धनियां पाउडर एवं 25 किग्रा0 पिसी मिर्च जब्त करते हुए सत्येन्द्र कुमार एवं रविपाल के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया और 28 नमूने लिये गये। जनपद मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छापे की कार्यवाही में 60 किग्रा0 खोया, 20 लीटर सिन्थेटिंक दूध, 30 किग्रा0 क्रीम एवं 10 किग्रा0 वनस्पति  जब्त करते हुए प्रभु, नीरज, रामनिवास, राकेश एवं मोहित के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 07 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद अलीगढ़ के अकबरा बाग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. टीम द्वारा डाले गये छापे के अन्तर्गत अरहर की दाल में खेसारी, 20 किग्रा0 मिलावटी मिठाई एवं 20 किग्रा0 सड़े गले फल एवं सब्जी जब्त करते हुए सत्य प्रकाश के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई तथा 11 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद फैजाबाद में 300 किग्रा0 अपमिश्रित खोया, 45 किग्रा0 मिठाई एवं 01 कुन्तल सब्जी जब्त कर नश्ट की गई तथा 10 नमूने संग्रहीत किये गये। शेश 28 जनपदों में 125 नमूने संग्रहीत किये गये।

प्रवक्ता ने बताया कि आज खास तौर से होली के पर्व को देखते हुए अपमिश्रित खोया, दूध, दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ, मिठाई एवं रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के बनाने एवं निर्माण में लागे मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये लगभग 15 कुन्तल खोये के साथ लगभग 5.15 लाख रुपये मूल्य खाद्य पदार्थ जब्त किये गये।  प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 3309 मिलावटखोरों के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में मुकदमे दाखिल किये गये तथा आई0पी0सी0 की धारा-272 व 273 के अन्तर्गत 574 मिलावटखोरों के विरूद्ध थानों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई जिसमें 533 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि पी0एफ0ए0 एक्ट के तहत मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अब तक  लगभग 5.13 करोड़ रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त किये गये। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दर्ज करा सकते हैं। िशकायतों की जांच तत्काल की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ प्राणि उद्यान 19 से 21 मार्च तक दशZकों के लिए बन्द रहेगा

Posted on 19 March 2011 by admin

लखनऊ प्राणि उद्यान आगामी 19 से 21 मार्च तक दशZकों के लिये पूर्णत: बन्द रहेगा। प्राणि उद्यान 22 मार्च से सामान्य दरों पर दशZकों के प्रवेश के लिए खुलेगा।

यह जानकारी लखनऊ प्राणि उद्यान की निदेशक सुश्री रेणु सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 19 एवं 20 मार्च को प्राणि उद्यान होली पर्व के अवसर पर तथा 21 मार्च (सोमवार) को साप्ताहिक बन्दी का दिन होने के कारण बन्द रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खाद्य एवं रसद विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Posted on 19 March 2011 by admin

प्रदेश में पहली बार अपने आप में अनूठी कार्यशाला का आयोजन शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  स्थानीय पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रिशक्षण एवं प्रबन्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवेल ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने विभाग की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में प्रिशक्षित करते हुए प्रतिभागियों से की कि सभी लोग प्रिशक्षण प्राप्त करने के उपरान्त शासनादेशों का क्रियान्यवन ग्रामीण क्षेत्रों में सुनििश्चत करते हुए इसका व्यापक प्र्रचार- प्रसार करेेंगें। उनके द्वारा खाद्यान मानव की प्रथम आवश्कता बताते हुए अन्त्योदय एवं वी पी एल राशन कार्ड धारकों को इसकी उपलब्धता समयान्तर्गत कराने की अपेक्षा की गई। उन्होंने प्रतिभागियों की सवेन्दनाओं को जागृत करते हुए यह सुनििश्चत करने को कहा एवं सचेत किया कि प्रत्येक दशा में यह सुनििश्चत किया जाय कि अपात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ न ले सकें और पात्र लाभार्थी किसी भी दशा में  योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रह सकें। इसके सुनििश्चयन में ग्राम प्रधान एवं पंचायत समिति के सदस्य तथा उचित दर विक्रेता महत्व पूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी ग्राम प्रधान अथवा पंचायत प्रशासनिक समिति के सदस्य आज की कार्यशाला में उपस्थित  होकर प्रिशक्षण प्राप्त करना सुनििश्चत करें। साथ की कोई प्रतिभागी अपना सुझाव  अथवा समस्या कार्यशाला में रखना चाहें तो वह उसे लिखित रूप में प्रस्तुत करें, जिससे उसकी समीक्षा कर निराकरण कराया जा सके।

इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी जी राम,अपर जिलाधिकरी (प्रशासन) आई0 पी0 पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी , जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनोद सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी डी0 एन0 श्रीवास्तव , जिला पूर्ति अधिकारी बाराबंकी कुलवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती विजय प्रभा, जिला पूर्ति अधिकारी छत्रपति साहू जी महराजनगर, जिला पूर्ति अधिकारी वी0 के0 श्रीवास्तव एवं उनके अधीनस्थ समस्त वरिश्ठ पूर्ति निरीक्षक,पूर्ति निरीक्षक एवं वरिश्ठ विपणन निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, वरिश्ठ निरीक्षक विधिक वाट माप विज्ञान, डिपो प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम, प्रबन्धक कर्मचारी कल्याण निगम इत्यादि अधिकारीगण प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यशाला के वििशश्ट अतिथि पीयूश खन्ना उपायुक्त  (खाद्य) फैजाबाद ने भी वितरण प्रणाली पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में राशन कार्ड का सत्यापन, जारी किए जाने की प्रक्रिया, खाद्यान, चीनी, मिट्टीके तेल की उठान, आवश्यक वस्तुओं का सत्यापन की जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दूसरे दिन प्रोजेक्टर के माध्यम से लक्षित सार्वजमिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित शासनसदेशों एवं प्रबन्धन के विशय में प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में दिये गये प्रिशक्षण के बिन्दुओं पर प्रतिभागियों के मध्य पारस्परिक चर्चा एवं विचार- विमश्र किया गया। विचार- विमशZ के दौरान प्रतिभागियों द्वारा व्यक्त की गई जिज्ञासाओं के समसधान के सम्बन्ध में प्रचिलित शासनादेशों के प्रावधानों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। अन्त में नारायण पपेट ग्रुप लखनउ ने कठपुतली शो के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्यक्रमों का सफल मंचन किया। वििशश्ट अतिथि ने समस्त प्रतिभागियों के साथ कार्यशाला का सधन्यवाद समापन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in