मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्वीकी ने आगरा जनपद को दी भेण्ट
उ0प्र0 के लोनिवि, सिंचाई, आवास,कृशि, गन्ना विकास, भूमि विकास, जल संसाधन, मद्य निशेध एवं आबकारी मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्वीकी ने आज यहां सिर्कट हाउस पर आयोजित सादे समारोह में किसानों को 14 ट्रेक्टर वितरित किये। उन्होंने आगरा विकास प्राधिकरण की लगभग 18 करोड की लागत के 8 निर्माण/विकास कार्यो का िशलान्यास किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के लगभग 106 करोड की लागत के 19 कार्यो का लोकार्पण भी किया और लोनिवि के लगभग 46 करोड रूपये की लागत के 19 कार्या का िशलान्यास भी किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों से भी बैठक कर विचार विमशZ किया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता से पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेक उपाय कर रही है। इसी क्रम में लघु सीमान्त कृशकों को अनुदान पर कृशि उपकरण दिये जा रहे है। उन्होंने बताया कि वशाZ आधारित दलहन एवं तिलहन ग्राम योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 5400 ग्रामों में दस ग्रामो के क्लस्टर का चयन करते हुए 540 ट्रैक्टर, 540 रोटावेटर तथा 540 रिज फरो प्लास्टर का वितरण किये जा रहे है। उन्होंने यहां 14 टैªक्टर, 14 रोटोवेटर तथा 14 रिज फरो प्लान्टर का वितरण किया और स्वयं ट्रैक्टर चलाकर िशलान्यास स्थल पर पहंुचे।
आगरा विकास प्राधिकरण के 8 कार्यो मे आगरा विकास प्राधिकरण परिसर में नये भवन ब्लाक निर्माण 1 करोड 5 लाख, एडीए हाईटस पर सडक, सीवर ड्रेन जलापूर्ति 180.73 लाख, सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट हेतु 78.62 लाख, तथा पािर्कग हेतु सेन्ट्रल वेसमेन्ट के अवशेश कार्य 411 लाख वैकल्पिक मार्ग पर साईनेज बार्ड लगाने का कार्य 83.59 लाख, ताज खेमा के पास नाले में आवागमन हेतु अण्डर पास बनाने का कार्य 60.43 लाख, नगला पैमा व धाधुपुरा के बीच छूटे मार्ग पर सी.सी. मार्ग हेतु 50.71 लाख और भीम नगरी के अन्तर्गत विकास एवं विद्युत कार्याे के लिए 8 करोड 31 लाख 41 हजार की योजनाओं समििल्लत है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 118 किमी लम्बाई में निर्मित 19 सडकों के निर्माण/ सुदृढीकरण कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण किया। इन कार्यो पर लगभग 106 करोड 92 लाख की लागत आई है। मन्त्री जी ने इस अवसर पर लोनिवि के 19 कार्यो का िशलान्यास भी किया । इन कार्यो पर 46 करोड 17 लाख की लागत आयेगी और 49 किमी में मार्ग निर्माण, मरम्मत एवं सुधार कार्य कराये जाने है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण उद्यान मन्त्री नारायन सिंह, धर्म प्रकाश भारतीय, गुटियारी लाल दुवेश, जुल्फकार अहमद भुट्टो, भगवान सिंह कुशवाह, मधुसूदन शर्मा, छोटेलाल वर्मा, डा0 धर्मपाल सिंह, डा0 स्वदेश कुमार वीरू सुमन, एस.पी.सिंह वघेल, ठा0 सूरज पाल सिंह आदि जनप्रतिनिधि तथा बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव कृशि सञ्जय अग्रवाल, जिलाधिकारी अजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी, आर0 के0 श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आविप्रा राम स्वरूप, अपर जिलाधिकारी (वि0) राम आसरे , अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश, सचिव आविप्रा उदयीराम, सहित विभिन्न विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com