प्रदेश में पहली बार अपने आप में अनूठी कार्यशाला का आयोजन शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रिशक्षण एवं प्रबन्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवेल ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने विभाग की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में प्रिशक्षित करते हुए प्रतिभागियों से की कि सभी लोग प्रिशक्षण प्राप्त करने के उपरान्त शासनादेशों का क्रियान्यवन ग्रामीण क्षेत्रों में सुनििश्चत करते हुए इसका व्यापक प्र्रचार- प्रसार करेेंगें। उनके द्वारा खाद्यान मानव की प्रथम आवश्कता बताते हुए अन्त्योदय एवं वी पी एल राशन कार्ड धारकों को इसकी उपलब्धता समयान्तर्गत कराने की अपेक्षा की गई। उन्होंने प्रतिभागियों की सवेन्दनाओं को जागृत करते हुए यह सुनििश्चत करने को कहा एवं सचेत किया कि प्रत्येक दशा में यह सुनििश्चत किया जाय कि अपात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ न ले सकें और पात्र लाभार्थी किसी भी दशा में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रह सकें। इसके सुनििश्चयन में ग्राम प्रधान एवं पंचायत समिति के सदस्य तथा उचित दर विक्रेता महत्व पूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी ग्राम प्रधान अथवा पंचायत प्रशासनिक समिति के सदस्य आज की कार्यशाला में उपस्थित होकर प्रिशक्षण प्राप्त करना सुनििश्चत करें। साथ की कोई प्रतिभागी अपना सुझाव अथवा समस्या कार्यशाला में रखना चाहें तो वह उसे लिखित रूप में प्रस्तुत करें, जिससे उसकी समीक्षा कर निराकरण कराया जा सके।
इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी जी राम,अपर जिलाधिकरी (प्रशासन) आई0 पी0 पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी , जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनोद सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी डी0 एन0 श्रीवास्तव , जिला पूर्ति अधिकारी बाराबंकी कुलवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती विजय प्रभा, जिला पूर्ति अधिकारी छत्रपति साहू जी महराजनगर, जिला पूर्ति अधिकारी वी0 के0 श्रीवास्तव एवं उनके अधीनस्थ समस्त वरिश्ठ पूर्ति निरीक्षक,पूर्ति निरीक्षक एवं वरिश्ठ विपणन निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, वरिश्ठ निरीक्षक विधिक वाट माप विज्ञान, डिपो प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम, प्रबन्धक कर्मचारी कल्याण निगम इत्यादि अधिकारीगण प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यशाला के वििशश्ट अतिथि पीयूश खन्ना उपायुक्त (खाद्य) फैजाबाद ने भी वितरण प्रणाली पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में राशन कार्ड का सत्यापन, जारी किए जाने की प्रक्रिया, खाद्यान, चीनी, मिट्टीके तेल की उठान, आवश्यक वस्तुओं का सत्यापन की जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दूसरे दिन प्रोजेक्टर के माध्यम से लक्षित सार्वजमिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित शासनसदेशों एवं प्रबन्धन के विशय में प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में दिये गये प्रिशक्षण के बिन्दुओं पर प्रतिभागियों के मध्य पारस्परिक चर्चा एवं विचार- विमश्र किया गया। विचार- विमशZ के दौरान प्रतिभागियों द्वारा व्यक्त की गई जिज्ञासाओं के समसधान के सम्बन्ध में प्रचिलित शासनादेशों के प्रावधानों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। अन्त में नारायण पपेट ग्रुप लखनउ ने कठपुतली शो के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्यक्रमों का सफल मंचन किया। वििशश्ट अतिथि ने समस्त प्रतिभागियों के साथ कार्यशाला का सधन्यवाद समापन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com