- आज 32 जनपदों में एफ.डी.ए. टीम ने डाले छापे
- 03 एफ.आई.आर. में 08 व्यक्ति नामित, 05 गिरफ्तार
- 181 नमूने संग्रहीत, 15 कुन्तल अपमिश्रित खोया बरामद
- फैजाबाद़ में 300 किग्रा0 अपमिश्रित खोया जब्त
- मुजफ्फरनगर में 350 किग्रा0 पिसी हल्दी, धानियां एवं मिर्च पाउडर बरामद
- खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत अब तक 3309 मुकदमे एवं 574 एफ0आई0आर0 दर्ज, 533 गिरफ्तार
- अभियान में लगभग 5.13 करोड़ रुपये की खाद्य सामग्री जब्त
- िशथिलता बरतने पर होगी विधिक कार्यवाही
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को खोया, दूध, दूध से निर्मित खाद्य सामग्री, मिश्ठान एवं रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले खाद्य पदार्थ शुद्ध रूप से मिल सकें। इस अभियान के तहत आज 32 जनपदों में मिलावट खोरों के विरूद्ध छापे की कार्रवाई की गई जिसमें 03 एफ.आई.आर में 08 व्यक्तियों को नामित करते हुए 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा लगभग 5.15 लाख रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई। इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न न्यायालयों में 3309 मुकदमे एवं 574 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई।
यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आज एफ.डी.ए. टीम द्वारा 32 जनपदोें- चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, देवरिया, छत्रपति शाहू जी महाराज नगर, आगरा, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहाम्पुर, सन्त रविदास नगर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, हरदोई, सिद्धार्थ नगर, अलीगढ़, महोबा, जौनपुर, बान्दा, बस्ती, बलरामपुर, मैनपुरी, रायबरेली, सीतापुर, सहारनपुर एवं रमाबाई नगर में छापे डाले गये। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. टीम द्वारा मारे गये छापे में 300 किग्रा0 पिसी हल्दी, 25 किग्रा0 धनियां पाउडर एवं 25 किग्रा0 पिसी मिर्च जब्त करते हुए सत्येन्द्र कुमार एवं रविपाल के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया और 28 नमूने लिये गये। जनपद मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छापे की कार्यवाही में 60 किग्रा0 खोया, 20 लीटर सिन्थेटिंक दूध, 30 किग्रा0 क्रीम एवं 10 किग्रा0 वनस्पति जब्त करते हुए प्रभु, नीरज, रामनिवास, राकेश एवं मोहित के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 07 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद अलीगढ़ के अकबरा बाग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. टीम द्वारा डाले गये छापे के अन्तर्गत अरहर की दाल में खेसारी, 20 किग्रा0 मिलावटी मिठाई एवं 20 किग्रा0 सड़े गले फल एवं सब्जी जब्त करते हुए सत्य प्रकाश के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई तथा 11 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद फैजाबाद में 300 किग्रा0 अपमिश्रित खोया, 45 किग्रा0 मिठाई एवं 01 कुन्तल सब्जी जब्त कर नश्ट की गई तथा 10 नमूने संग्रहीत किये गये। शेश 28 जनपदों में 125 नमूने संग्रहीत किये गये।
प्रवक्ता ने बताया कि आज खास तौर से होली के पर्व को देखते हुए अपमिश्रित खोया, दूध, दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ, मिठाई एवं रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के बनाने एवं निर्माण में लागे मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये लगभग 15 कुन्तल खोये के साथ लगभग 5.15 लाख रुपये मूल्य खाद्य पदार्थ जब्त किये गये। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 3309 मिलावटखोरों के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में मुकदमे दाखिल किये गये तथा आई0पी0सी0 की धारा-272 व 273 के अन्तर्गत 574 मिलावटखोरों के विरूद्ध थानों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई जिसमें 533 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि पी0एफ0ए0 एक्ट के तहत मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अब तक लगभग 5.13 करोड़ रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त किये गये। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दर्ज करा सकते हैं। िशकायतों की जांच तत्काल की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com