Archive | January, 2011

पुलिस कार्यवाही से ाडके ााजपाई अकोला में बाजार बन्द करा जताया विरोध

Posted on 30 January 2011 by admin

photo-11जिला मुयालय पर किये गये प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्यवाही से माहौल गरमा गया है। पुलिस द्वारा रात्रिार चली दबिश में दो ााजपा नेताओं के पकडे जाने के बाद पुलिस से सीधे टकराव के हालात पैदा हो गये हैं। इसे लेकर अकोला में ााजपाईयों ने बाजार बन्द करवा दिया।

विगत दिवस सांसद द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन में एत्मादपुर में दर्ज किये गये मुकदमे को वापस लेने का ाी था। लेकिन सांसद रामशंकर कठेरिया तीन और नये मुकदमों में फंस गये। अब तक उन पर दर्ज मुकदमों की संया आठ हो चुकी है।

विगत शुक्रवार को हुये बवाल के बाद पुलिस का रवैया और सत हो गया और ााजपा नेताओं की धड पकड के लिए रातार दबिश्ों दी। रात्रि में सांसद प्रतिनिधिय अçालेश चौहान और कागारौल निवासी अशोक लवानिया¡ के घर रात्रि में कई बार दबिशें दी। इसके अलावा पुलिस कई अन्य ााजपा नेताओं के घरों पर रात्रि में डेरा डाले रही लेकिन किसी ाी प्रमुा नेता की गिरतारी नहीं हो सकी। इस सम्बंध में एसओ नाई की मण्डी ने बताया कि बॉबी और सुरेन्द्र की गिरतारी हो चुकी है और अन्य ााजपाईयों की गिरतारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि सांसद और ााजपाईयों के çालाफ एक मुकदमा इंस्पेक्टर लोहामण्डी द्वारा धारा 147,148,336,332,3भ्3,436,भ्11,304,341 आईपीसी और 7 सीएलए के तहत दूसरा मुकदमा एसओ नाई की मण्डी द्वारा एमजी रोड पर जाम लगाने के मामले में और तीसरा एसआई वेदपाल की ओर से कलेक्ट्रेट में तोडफोड करने के मामले में धारा 147,327 आईपीसी और 3/भ् राजकीय संपçत्त निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया है। मुकदमों से सैकडों ााजपाईयों को ाी अज्ञात बताया गया है। उधर अकोला में पुलिस द्वारा की गई दबिश के बाद सुबह होते ही लोग उžोजित हो गये। उन्होंने बाजार बन्द करवा दिया। उनका कहना था कि समस्याएं उठाने पर पुलिस जुल्म कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूचना देने में सकारात्मक और व्यवहारिक दृिश्टकोण अपनाये

Posted on 30 January 2011 by admin

state-chief-information-commissioner-addressing-meetingराज्य मुख्य सूचना आयुक्त उ0प्र0 रणजीत सिंह पंकज ने कहा है कि अधिकारी सूचना के अधिकार अधिनियम का भलिभान्ति अध्ययन करें और अपनी विभागीय जानकारी व उपलब्धियों को अपनी वेवसाइट पर डालें और कार्यो के सम्पादन में पारदिशZता बरतें। उन्होंने स्पश्ट किया कि सरकारी विभाग, सरकारी नियन्त्रण के संस्थान तथा वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थाएं अर्थात जिन पर किसी भी प्रकार सरकार का नियन्त्रण है वे संस्थाए सूचना देने के लिए बाध्य है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभाग अपनी वेवसाइट को अपडेट करते रहे ।

मुख्य सुचना आयुक्त आज यहां कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोक प्राधिकारी का कर्तव्य है कि अपने कार्यालय में जन सूचना अधिकारी की तैनाती करें। उन्होंने कहा कि जिसके पास सूचना है वह डीम्ड जन सूचना अधिकारी है। उन्होंने जन सूचना अधिकारी तथा प्रथम अपीलीय अधिकारी के दायित्वों तथा अधिनियम की विभिन्न धाराओं पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आयोग की वेवसाइट पर अधिनियम तथा उ0 प्र0  सरकार द्वारा जारी शासनादेशों का विवरण उपलब्ध है और प्रकरण की सूची भी हर शुक्रवार को अपडेट की जाती है। लिम्बत प्रकरणों की सूची हर विभाग तथा जिलाधिकारी को भी भेजते है। उन्होंने स्पश्ट किया कि धारा 20 के अनुसार सूचना तीस दिन में न देने पर 250 रूपये प्रतिदिन की दर से 25 हजार रूपये तक का अर्थदण्ड दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने में सकारात्मक और व्यवहारिक दृिश्टकोण अपनाये। उन्होंने विभिन्न अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत शंकाओं का समाधान दिया।

अपर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप ने धन्यवाद देते हुए निर्देशों को सार्थक बताया। बैठक में मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे, जिलाधिकारी अमृत अभिजात, मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रिेट चन्द्रशेखर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह में बडी संख्या में सैनिको ने भाग लिया

Posted on 30 January 2011 by admin

d2जनपद  के पूर्व सैनिकों के लिम्बत आवेदन पर 28 फरवरी तक शस्त्र लाइसेंस निर्गत कर दिये जायेगें
सैनिक कल्याण भवन के जीणोZद्वार हेतु 2 लाख स्वीकृत
पूर्व सैनिको को रोजगार हेतु डाटा वेस तैयार किया जा रहा है।

जनपद के पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह (रैली) का आयोजन जीत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जिसमें ग्रामीण अंचलों से भी  पूर्व सैनिकों , सैनिक विधवाओं आदि ने बडी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-जिलाधिकारी अमृत अभिजात तथा स्टेशन कमान्डर ए.के. छिंगडा ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व सैनिक सैन्य विधवा एवं वीर नारियों को कम्बल तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। जिलाधिकारी ने “जिला पूर्व सैनिक दातव्य निधि से द्वितीय विश्व युद्व के पेंशन भोगियों तथा पेंशन प्राप्त नही कर रही सैन्य विधवाओं को चैक भेंट किये।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं सैन्य विधवाओं की उनकी विशेश क्षमताओं के आधार पर डाटा वेस तैयार किया जा रहा है जिससे कि विभिन्न योजनाओं में उन्हें सेवायोजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सैनिकों के योगदान के लिए हम सब सदैव ़़ऋणी रहेगे। उन्होंने बताया कि लगभग बीस विभागों मे पूर्व सैनिको के सेवा योजन की सम्भावनाएं  सामने आई है। उन्होंने कहा कि सरकारी तथा प्राइवेट दोनो सेक्टरों मे रोजगार की वहुआयायी समम्भावनांए है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सैनिक कल्याण की योजनाओं को भी तत्परता से लागू कराने के निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डा0 अम्बेडकर ग्रामों में विकास कार्यो में लापरवाही क्षम्य नही

Posted on 30 January 2011 by admin

जिलाधिकारी द्वारा मलपुरा में निरीक्षण: 5 कर्मी निलिम्बत, ठेकेदारों के विरूद्व एफ.आई. आर. के निर्देश

डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा योजना मे चयनित ग्रामों में सभी विकास कार्यो को गुणवक्ता पूर्ण ढग से पूर्ण करें । इन कार्यो में िशथिलता सहन नही की जायेगी। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने डा0 अम्बेडकर ग्राम-मलपुरा में कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिये।

dउन्होंने कार्यो में लापरवाही बरतने पर तीन विभागों जल निगम,ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा और समाज कल्याण निर्माण निगम के ग्राम में तैनात अवर अभियन्ताओं तथा सफाई कर्मी को निलिम्बत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता आर. ई.एस. महेश्वर सिंह को प्रतिकूल प्रवििश्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यो का सुपरवीजन न करने के लिए पूर्ववर्ती तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी को भी निलिम्बत करने हेतु परियोजना निदेशक को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सी.सी. रोड, नाली, हैण्डपम्प, टी.टी.एस.पी, आवास,सफाई विद्युत, आदि सभी कार्यो का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कई स्थानों पर सी.सी. रोड तथा नाली की गुणवत्ता खराब पाई और एक सप्ताह में सुधार के निर्देश दिये। समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा वनाये जा रहे डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र निर्माण में अनेक खामियां मिली। हैण्डपम्पों के चबूतरे नही बनाये गये है तथा टी.टी.एस.पी के कनेक्सन नही दिये है और निर्माण कार्य टूट रहा है। जिलाधिकारी ने इन तीनों विभागों के ठेकेदारों के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने आर.ई.एस. के ठेकेदार की सालवेन्सी जब्त करने, चरित्र प्रमाण पत्र में अंकन और धनरािश की कटौती की आर.सी. के रूप में वसूली कराने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार सदर को नक्शे तथा चकरोड आदि की जानकारी न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि तालाब तथा चकरोड से अतिक्रमण तत्काल हटवायें।

d1जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक अम्बेडकर ग्राम के लिए जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात करते हुए हर सप्ताह निरीक्षण के निर्देश दिये थे। मलपुरा के लिए जिला वेसिक िशक्षा अधिकारी,-नोडल अधिकारी द्वारा सम्यक् पर्यवेक्षण न किये जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने इस अवसर पर अनुपस्थित लो.नि.वि. तथा समाज कल्याण निर्माण  निगम के अधिशासी अभियन्ताओं के विरूद्व भी कार्यवाही के निर्देश दिये।

उन्होंने ग्राम में निर्मित स्वच्छ शौचालयों पर दरवाजे लगवाने, उन पर लाभार्थी का नाम/वशZ अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने महामाया आवास योजना के लाभार्थी शीला देवी तथा भाव सिंह के आवासों पर जाकर पूछताछ की। इन लाभार्थियों को स्वत:रोजगार योजना में ऋण दिया गया है और इन्होंने डलिया/टोकरी बनाने तथा जूते का अपर बनाने का कार्य कर रहे है।

जिलाधिकारी ने आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों से मिलकर जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र पर बनाने जा रहे भोजन का स्वंय जायजा लिया और ग्राम वासियों से भी पूछा और भोजन की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम प्रधान सुखवीर सिंह को भी विकास कार्यो ने सक्रियता लाने के लिए कहा। उन्होंने नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी (सदर) श्रीमती शीतल वर्मा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माया सरकार दलितों का हो रहा शोशण………

Posted on 30 January 2011 by admin

011माया सरकार में दलितों को न्याय मिलने का बस यही अब एक चारा कि भूख हडताल पर बैठना पडे। अपने ही जमीन को पाने के लिए भूखे पेट खुले आसमान के नीचे महिला पुरूश समेत छोटे-छोटे मासूम बच्चों को भी घर से बेघर होकर अधिकारियों के आफिस के सामने बैठने को मजबूर होना पड रहा है। क्या ऐसे ही होगा सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय।

गौर तलब हो कि थाना अखण्डनगर क्षेत्र अन्तर्गत साकिन खानपुर पिलाई तहसील कादीपुर के दलित परिवार निर्मल “याम लाल, अंशलाल, तीजू, आदि लोग शनिवार को सुलतानपुर के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूख हडताल पर बैठ गये जिनका आरोप है कि सन 1997 में गाटा संख्या 227 आवासीय पट्टा मिला जिसपर भवन निर्माण कर प्रार्थी अपने परिवार के साथ निवास करते चला आ रहा था। हल्का लेखपाल ने 5000 रू0 नकदी की मॉग की। सुविधा शुल्क न दे पाने के स्थित में उक्त हल्का लेखपाल प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह करते हुए स्थानीय थाना की मिली भगत से जुल्म ढहाया। न्याय की आस लिए जब दलित निर्मल बौध थाने पर पहुंचा तो उसे सलाखों के पीछे कर दिया गया। दो दिन तक थाने के अन्दर जुल्म ज्यादिती की जाती रही और दबाव में जबरदस्ती सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिये। उसके बाद जब छोडा गयां। तो घर पहुंच कर देखा कि उसका घर पूरा ढहा दिया गया है। और बच्चे तथा महिलाए खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। विवश होकर उक्त दलित परिवार सैकडों की तादात में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। आरोपियों का कहना है कि गणतन्त्र दिवस के दिन बेलवायी चौकी इन्चार्ज जबरदस्ती पकड़ ले गये। इस बाबत बसपा विधायक  भगेलू राम से न्याय की गुहार की गई लेकिन न्याय नही मिला। जब कि तहसीलदार ने स्पश्ट आदेश दिया था कि मौके पर यथा स्थित बरकरार रहे। लेकिन पुलिस ने अपना खेल कर डाला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुरस्कार वितरण के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग `आई.एस.सी.पी.एल.-2011´ का भव्य समापन

Posted on 30 January 2011 by admin

01Internationally renowned cricketer and member of Indian CricketTeam lighting the lamp to inaugurate the Closing and  Prize Distribution Ceremony of 1st International School Cricket Premier League (ISCPL-2011) organized by CMS Kanpur Road campus. With him are Mr Jagdish Gandhi, Founder CMS and Principal of CMS Kanpur Road, Dr (Mrs) Vineeta Kamran.

प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने सम्मानित किया देश-विदेश के बाल क्रिकटरों को नालन्दा कालेज, श्रीलंका ने जीती चैिम्पयनशिप ट्राफी

सिटी माण्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग `आई.एस.सी.पी.एल.-2011´ आज रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड प्रांगण में सम्पन्न हो गया। लगातार पांच दिनों तक चली स्कूल स्तर की इस अनूठी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश व देश के विभिन्न राज्यों से पधारे बाल क्रिकेटरों ने अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। आई.एस.सी.पी.एल.-2011 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि व प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री सुरेश रैना ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं देश-विदेश के बाल क्रिकटरों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्रिकेट जगत की महान विभूतियों एवं गणमान्य अतिथियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर 2समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये। इससे पहले आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में नालन्दा कालेज, श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए `आई.एस.सी.पी.एल.-2011´ की चैिम्पयनशिप ट्राफी अपने नाम की। पहले खेलते हुए नालन्दा कालेज, श्रीलंका की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंका से ही पधारी आनन्दा कालेज की टीम 119 रन पर सिमट गई।

31इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री सुरेश रैना ने कहा कि खेलकूद की भावना जीवन में मिलजुलकर रहना, सहयोग करना, त्याग और तपस्या करना, हंसते हंसते हार को गले लगाना व विजय में पूरी टीम को साथ लेकर चलना सिखाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत तो होती ही है, इससे खिलाड़ियों को निराश नही होना चाहिये। श्री रैना ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गांधी व सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान को इस अनूठे आयोजन के लिए हादिZक बधाईयां दी। इससे पहले पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का विधिवत शुभारम्भ `सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना´ से हुआ। इस अवसर पर देश विदेश के खिलाड़ियों और उनके टीम प्रबन्धकों ने विदा लेने से पहले अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि विश्व एकता और विश्व शान्ति की लौ को वे कभी नहीं बुझने देंगे।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने देश विदेश के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों द्वारा हम शीघ्र ही विश्व एकता की ओर बढ़ सकते है। सारी मानव जाति के लिए खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल में उत्कृष्टता पाने की कोशिश करनी चाहिए। आई.एस.सी.पी.एल.-2011 की संयोजिका व सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने सभी खेल विशेषज्ञों, खिलाड़ियों और अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया व अगले आई.एस.सी.पी.एल. के लिए आमन्त्रित किया।

6इससे पहले आज सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम एवं मल्टी एक्टिविटी सेन्टर, एल.डी.ए. कालोनी, कानपुर रोड में सेमी-फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। पहला सेमी-फाइनल मैच सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में पूल-एफ के विजेता नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर एवं पूल-डी की विजेता आनन्दा कालेज, श्रीलंका के बीच खेला गया। आनन्दा कालेज, श्रीलंका ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तथा अपनी सधी हुई गेन्दबाजी तथा बढ़िया क्षेत्ररक्षण की बदौलत 20 ओवरों में नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर के 8 विकेट लेकर सिर्फ 100 रन पर समेट दिया। नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर के अनिकेत नांगल ने सर्वाधिक 40 रन बटोर जबकि आनन्दा कालेज, श्रीलंका की ओर से तुषारा सामाराकून ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। पहले सेमीफाइनल मैच में आनन्दा कालेज, श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत अर्जित फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं दूसरी ओर मल्टी एक्टिविटी सेंटर में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में पूल-ए के विजेता गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, श्रीलंका का मुकाबला पूल-बी व पूल-सी की विजेता नालन्दा कालेज, श्रीलंका से हुआ। नालन्दा कालेज, श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णया तथा इसके खिलाड़ियों ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ईशान रंगाना ने शानदार शतकीय पारी खेली तथा अपनी टीम को 104 रनों को योगदान दिया। इसके जवाब में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, श्रीलंका की टीम 9 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई और नालन्दा कालेज, श्रीलंका ने 32 रनों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गणित ओलिम्पयाड में सी.एम.एस. के 13 छात्र चयनित

Posted on 30 January 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 13 मेधावी छात्रों ने गणित ओलिम्पयाड की राज्य स्तरीय मेरिट  सूची में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में गौरवािन्वत किया है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के एटॉमिक एनर्जी विभाग की ओर से दि नेशनल बोर्ड फार हायर मैथेमैटिक्स के तत्वावधान में भारत गणित परिषद् द्वारा आयोजित की गई। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतििष्ठत गणित ओलिम्पयाड में लखनऊ से कुल 15 छात्र चुने गये, जिसमें सर्वाधिक 13 छात्र अकेले सिटी मोन्टेसरी स्कूल से चयनित हुए हैं। सी.एम.एस. से चयनित 13 छात्रों में नवनीत यादव, कृष्णा अग्रवाल, अगम अग्रवाल, विशाल गोयल, दिव्यांश, प्रसन्न दुबे, राहुल त्रिवेदी, मयंक जुनेजा, सिद्धार्थ तिवारी, आलोक शर्मा, प्रियमवद यादव, रोहन विश्वास तथा शुभम श्रीवास्तव शामिल हैं।

math-olympiad1श्री शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय मेरिट सूची में चयनित यह छात्र अब राष्ट्रीय गणित ओलिम्पयाड में शामिल होंगे जो कि 6 फरवरी को आयोजित हो रही है। तत्पश्चात राष्ट्रीय गणित ओलिम्पयाड में देश भर से 30 छात्रों का चयन करके अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलिम्पयाड के लिए टाटा इन्स्ट्टीयूट ऑफ फण्डामेन्टल रिसर्च, मुम्बई में भारत सरकार की ओर से एक माह के प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जायेगा। इस शिविर में सफलता अर्जित करने वाले सर्वश्रेष्ठ 6 छात्रों को वरीयता के आधार पर चुनकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की गणित ओलिम्पयाड में प्रतिवर्ष भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत सरकार के सम्पूर्ण व्यय पर विदेश भेजे जायेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं। विगत वषोZ में सी0एम0एस0 के छात्रों ने विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। सी.एम.एस. के बाल वैज्ञानिक अपनी सफलता का श्रेय सी0एम0एस0 के शैक्षिक वातावरण एवं अपने अनुभवी एवं विद्वान विज्ञान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. कम्युनिटी रेडियो द्वारा `सेहत की बात - डाक्टर के साथ´ कार्यक्रम का प्रसारण आज प्रात: 9 बजे से

Posted on 30 January 2011 by admin

बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा संचालित सिटी मोन्टेसरी स्कूल के गोमती नगर तथा कानपुर रोड के कम्यूनिटी रेडियो स्टेशनों (90.4 मेगाहर्टज) द्वारा जनहित में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम `सेहत की बात - डाक्टर के साथ´ का प्रसारण जनवरी माह से शुरू किया गया है। इस रेडियो कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति घर बैठे रोग के उपचार के बारे में अनुभवी डाक्टरों से फोन 0522-2301644 के द्वारा नि:शुल्क सलाह प्राप्त कर सकता है। मनोवैज्ञानिक डा0 मधु पाठक, त्वचा विशेषज्ञ डा0 ऊषा मिश्रा तथा ट्रामा विशेषज्ञ डा0 समीर मिश्रा के सुझावों से आम जनता अभी तक प्रसारित कार्यक्रमों से लाभािन्वत हो चुकी है। यह जानकारी विद्यालय के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी।

श्री शर्मा ने बताया कि `सेहत की बात - डाक्टर के साथ´ कार्यक्रम के अन्तर्गत कल रविवार 30 जनवरी को डा0 अरशद बवासीर रोग के कारणों, बचाव तथा उपचार के बारे में श्रेताओं को बतायेंगे। स्वास्थ्य तथा स्वच्छता पर आधारित यह कार्यक्रम सी0एम0एस0 गोमती नगर कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन से 90.4 मेगाहर्टज पर प्रत्येक रविवार को एक घण्टे के लिए प्रात: 9.00 बजे से प्रात: 10.00 बजे तक तथा सायं 5 बजे से सायं 6.00 बजे तक प्रसारित हो रहा है तथा सी0एम0एस0 कानपुर रोड रेडियो स्टेशन से यह कार्यक्रम सायं 5 बजे से सायं 6.00 बजे तक तथा रात्रि  9.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रसारित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में आम जनता से प्राप्त होने वाले टेलीफोनों से यह ज्ञात हुआ है कि  `सेहत की बात - डाक्टर के साथ´ कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने में शहरी तथा ग्रामीण जनता में अत्यधिक उत्साह तथा रूचि है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों मल्होर, मकदुमपुर, टेराखास, लोनापुर, नन्दपुर और अशरफ नगर आदि को लाभ देने के लिए इन दोनों रेडियो स्टेशनों की प्रसारण रेंज को बढ़ाया गया है।

श्री शर्मा ने बताया कि आगामी फरवरी माह में प्रसारित होने वाले `सेहत की बात - डाक्टर के साथ´ कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 6 फरवरी 2011 को बाल विशेषज्ञ, रविवार 13 फरवरी को आर्थाेपेडिक्स पर वार्ता, रविवार 20 फरवरी को केन्सर विशेषज्ञ तथा रविवार 27 फरवरी को दन्त विशेषज्ञ सम्बंधित रोगों के कारणों, बचावों तथा उपचारों के बारे में श्रेताओं को बतायेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि ये दोनों रेडियो स्टेशन युवा पीढ़ी के मध्य एक मित्र के रूप में अपनी अह्म भूमिका निभा रहे हैं। ये रेडियो फोन-इन-प्रोग्राम में शैक्षिक गेस्ट व्याख्यानों को भी होस्ट कर रहा है। इसके अलावा कैरियर काउंसलर, नेत्र विशेषज्ञों, प्राकृतिक चिकित्सकों, न्यूरो सर्जन, बाल मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षा विशेषज्ञों का सहयोग प्राप्त किया गया है ताकि बालकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए अधिक से अधिक शिक्षात्मक, स्वस्थवर्धक, तनावरहित जीवन जीने की कला एवं उपयोगी जानकारियां प्रसारित की जा सकें। इन रेडियो स्टेशनों द्वारा बालकों की शिक्षा एवं उनके कल्याण से सम्बन्धित सभी क्षेत्रों को कवर किया गया है। इस रेडियो पर समूह चर्चा, प्रश्नोत्तरी, स्कूल पाठ्य पुस्तक, सामान्य ज्ञान, भाषा के विकास, उच्चारण िड्रल, रेडियो श्रेताओं के इन्टरव्यू `एफ.एम. टीम आपके घर में´, प्रेरणादायक कहानियां, कविता, शिक्षात्मक गीत-संगीत, खेलकूद, नैतिक व चरित्र निर्माण की शिक्षा का प्रसारण किया जा रहा है। इस सुविधा से छात्रों, शिक्षकों और उनके माता-पिता को अनेक उपयोगी एवं शिक्षाप्रद जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शासन द्वारा क्वबटेश्वर हैरीटेज मैनेजमेंट एवं डवलपमेंट कमेटीं गठित

Posted on 27 January 2011 by admin

शासन द्वारा आगरा में यमुना नदी के किनारे बटेश्वर çस्थत धरोहरों व मन्दिरों को मूलरूप में लाने एवं समुचित प्रबंधन तथा विकास हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तात्कालिक प्रााव से क्वबटेश्वर हैरीटेज मैनेजमेन्ट एवं डवलपमेंट कमेटीं का गठन किया गया है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में उप जिलाधिकारी बाह पदेन उपाध्यक्ष, संस्कृति विााग के क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी सह सचिव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी संस्कृतिक विााग सदस्य, सहायक निदेशक पर्यटन आगरा सचिव, आरपी सिंह कन्वीनर इण्टैक आगरा चैप्टर संयोजक, राजीव सक्सैना इण्टैक सह संयोजक बनाये गये हैं। अन्य सदस्यों में अपर मुय अधिकारी जिला पंचायत, अध्यक्ष आगरा टूरिज्म गिल्ड, अधीक्षक पुरातत्वविद एसएसआई, प्रबंधक ाारतीय पर्यटन आगरा, प्राागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, उपवन संरक्षक राष्ट्रीय चबल प्रोजेक्ट सदस्य होंगे। इनके अतिरिक्त जिलाधिकारी आगरा द्वारा मनोनीत पांच स्थानीय विशेष आमन्त्री सदस्य होंगे।

जिलाधिकारी अमृत अçाजात ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस क्वबटेश्वर हैरीटेज मैनेजमेन्ट एवं डेवलपमेन्ट कमेटीं का सोसाइटी एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत कराने की कार्यवाही शीघ्र सपादित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार बटेश्वर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से ाी यथा आवश्यक सहयोग समय-समय पर प्राप्त किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कुबेरपुर ात्ताघर पर गिर सकती है सुप्रीमकोर्ट की गाज

Posted on 27 January 2011 by admin

वषोंü पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर रोक लगा दी क्योंç क जहां पर ाी ााद्य पदाथोंü से सम्बंधित कार्य हो रहा होगा उसके आसपास किसी किस्म की गन्दगी कूडे का एकत्रिकरण नहीं किया जायेगा। इसी आदेश के कारण नगर निगम द्वारा कुबेरपुर के समीप अपना नया ात्ताघर विकसित करने की योजना पर लााों रूपया र्च करने के बाद येाजना पर विराम लगा दिया गया था। इस ात्ताघर के कुछ ही दूरी पर मीट व मांस की पैकेजिंग यूनिट लगी हुई çाी। शहर से सैकडों टन गन्दगी कूडा सिल्ट प्रतिदिन निकलते देा और शहर के चहुओर विस्तारीकरण तथा यातायात व्यवस्था सुचारू न होने के कारण नगर निगम स्वास्थ्य विााग को तीाी अहसास हो गया था कि शाहगंज अथवा बुन्दूकटरा क्षेत्रों का कूडा लादकर यदि उसके ट्रक कुबेरपुर तक आयेंगे जायेंगे तो वहन् दिन ार में एक दो चक्कर से जयादा चक्कर नहीं लगा पायेंगे। इसीलिए उसने बिचपुरी रोड ग्यालियर रोउ जलेसर रोड पर तीन ात्ताघर बनाने हेतु जगह अधिग्रहण करवाने की कोशिश की थी, ताकि शाहगंज बोदला क्षेत्र की गन्दगी बिचपुरी रोड, ताजगंज से बुन्दूकटरा क्षेत्र की गंगदी ग्वालियर रोड तथा यमुनापार से छत्ता क्षेत्र की गन्दगी को जलेसर रोड पर ले जाकर उसे वहां उसका आधुनिक तरीके से निस्तारण किया जा सके।

माना जा रहा है कि यदि कुबेरपुर के ात्ताघर का संचालन शुरू हुआ तो डीके जोशी फिर से सुप्रीमकोर्ट की शरण ले सकते हैं। वैसे ाी आजकल गन्दगी कूडे को बिचपुरी रोड, लोहामण्डी से न्यू आगरा क्षेद्ध की गन्दगी को फतेहाबाद रोड के आसपास डलवाया जा रहा है क्योंकि यहां की गन्दगी को कुबेरपुर तक ले जाना रात में तो संाव है दिन में कतई संाव नहीं है क्योंकि तमाम चौराहों रेड लाईटों को पार करके दिन में एक चक्कर लगाना तो संाव है लेकिन दूसरा चक्कर नहीं। नगर गिनम अब अपना कूडा उठवाने, ात्ताघर पहुंचाने, निस्तारण करने का बोझा शासनादेश के क्रम में किसी निजी कंपनी को सौंपने जा रहा है परन्तु मूल प्रश्न यही है कि जिस काम को अब तक करोडों रूपये ार्च करने के बाद नगर निगम नहीं कर पाया निजी कंपनी कैसे कर पायेंगे? क्या उसके वाहन शाहगंज और बुन्दूकटरा की गन्दगी को ढोकर कुबेरपुर तक ले जा पायेंगे अथवा वह ाी नगर निगम की तरह इस कूडे को बाहरी शहर के ााली पडे ाूाण्डों में डलवायेंगे। मऊ रोड çस्थत कालिन्दीपुरम के दो ाूाण्डों का रेट इसलिए गिर गया था क्योंकि वह क्षेत्रीय कूडे-गन्दगी के ात्ताघर के रूप में परिवर्तित हो गये थे, इन दोनों ाूाण्डों को ारीदने वालों को पन्द्रह दिन लग गये थे तब कहीं हजारों रूपया ार्च करने पर वह ाूाण्डों को मकान बनाने लायक शक्ल में ला पाये थे। शहरी सफाई व्यवस्था से वषोंü तक जुडे रहे एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि नगर निगम निजी कंनी के मध्य जो ाी समझौता हुआ हो, जब तक निजी कंपनी शहर के तीन प्रमुा स्थानों पर अपने सेटैलाईअ स्टेशन यानी ट्रॉले लाकर ाडी नहीं करेगी यानी आसपास के क्षेत्रों से कूडा ारकर लाने वाले ट्रक अपनी गन्दगी को इन ट्रोला में नहीं उतारेंगे और बाद में यह ट्रोले रात के समय कुबेरपुर तक नहीं जायेंगे तब तक तो शहरी गन्दगी कूडा सिल्ट समीपवतीü ााली पडे ाूाण्डों में ही पडकर आसपास के लोगों को बीमार बनाती रहेगी। इस अधिकारी की नज़र में कुबेरपुर में ााद्य प्रसंस्करण यूनिट के समीप नया ात्ताघर विकसित करना एक प्रकार से सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना है, यदि कोई जनहित याचिका दाçाल हो गई तो सुप्रीम कोट्र क्या रूा अपनायेगा, अाी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

जहां तक निजी कंपनी का प्रश्न है तो वह ाी टोरंट पावरकी तरह मायावती शासन का आर्शीवाद पाये हुये है। विगत दिनों जब निजी कंपनी ने नगर निगम के एम एण्ड टी वर्कशॉप पर कब्जा करने की कोशिश की तो सैंकडों नगर निगम कार्मिकों ने विरोध करके उसे लौटा दिया था। कंपनी का डोर टू डोर कूडा संकलन का इरादा इसी तरह कायम रहा तो शहर के मोहल्लों की सफाई करने वाले हजारों बाल्मीकि महिला पुरूषों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। वैसे अधिकांश वाल्मीकि समाजी लोग बसपा से नहीं जुडे हुये हैं, इसलिए उनकी रोजी रोटी की चिन्ता करना बसपाईयों का काम ाी नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in