जनपद के पूर्व सैनिकों के लिम्बत आवेदन पर 28 फरवरी तक शस्त्र लाइसेंस निर्गत कर दिये जायेगें
सैनिक कल्याण भवन के जीणोZद्वार हेतु 2 लाख स्वीकृत
पूर्व सैनिको को रोजगार हेतु डाटा वेस तैयार किया जा रहा है।
जनपद के पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह (रैली) का आयोजन जीत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जिसमें ग्रामीण अंचलों से भी पूर्व सैनिकों , सैनिक विधवाओं आदि ने बडी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-जिलाधिकारी अमृत अभिजात तथा स्टेशन कमान्डर ए.के. छिंगडा ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व सैनिक सैन्य विधवा एवं वीर नारियों को कम्बल तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। जिलाधिकारी ने “जिला पूर्व सैनिक दातव्य निधि से द्वितीय विश्व युद्व के पेंशन भोगियों तथा पेंशन प्राप्त नही कर रही सैन्य विधवाओं को चैक भेंट किये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं सैन्य विधवाओं की उनकी विशेश क्षमताओं के आधार पर डाटा वेस तैयार किया जा रहा है जिससे कि विभिन्न योजनाओं में उन्हें सेवायोजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सैनिकों के योगदान के लिए हम सब सदैव ़़ऋणी रहेगे। उन्होंने बताया कि लगभग बीस विभागों मे पूर्व सैनिको के सेवा योजन की सम्भावनाएं सामने आई है। उन्होंने कहा कि सरकारी तथा प्राइवेट दोनो सेक्टरों मे रोजगार की वहुआयायी समम्भावनांए है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सैनिक कल्याण की योजनाओं को भी तत्परता से लागू कराने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com