जिलाधिकारी द्वारा मलपुरा में निरीक्षण: 5 कर्मी निलिम्बत, ठेकेदारों के विरूद्व एफ.आई. आर. के निर्देश
डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा योजना मे चयनित ग्रामों में सभी विकास कार्यो को गुणवक्ता पूर्ण ढग से पूर्ण करें । इन कार्यो में िशथिलता सहन नही की जायेगी। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने डा0 अम्बेडकर ग्राम-मलपुरा में कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिये।
उन्होंने कार्यो में लापरवाही बरतने पर तीन विभागों जल निगम,ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा और समाज कल्याण निर्माण निगम के ग्राम में तैनात अवर अभियन्ताओं तथा सफाई कर्मी को निलिम्बत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता आर. ई.एस. महेश्वर सिंह को प्रतिकूल प्रवििश्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यो का सुपरवीजन न करने के लिए पूर्ववर्ती तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी को भी निलिम्बत करने हेतु परियोजना निदेशक को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सी.सी. रोड, नाली, हैण्डपम्प, टी.टी.एस.पी, आवास,सफाई विद्युत, आदि सभी कार्यो का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कई स्थानों पर सी.सी. रोड तथा नाली की गुणवत्ता खराब पाई और एक सप्ताह में सुधार के निर्देश दिये। समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा वनाये जा रहे डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र निर्माण में अनेक खामियां मिली। हैण्डपम्पों के चबूतरे नही बनाये गये है तथा टी.टी.एस.पी के कनेक्सन नही दिये है और निर्माण कार्य टूट रहा है। जिलाधिकारी ने इन तीनों विभागों के ठेकेदारों के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने आर.ई.एस. के ठेकेदार की सालवेन्सी जब्त करने, चरित्र प्रमाण पत्र में अंकन और धनरािश की कटौती की आर.सी. के रूप में वसूली कराने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार सदर को नक्शे तथा चकरोड आदि की जानकारी न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि तालाब तथा चकरोड से अतिक्रमण तत्काल हटवायें।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक अम्बेडकर ग्राम के लिए जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात करते हुए हर सप्ताह निरीक्षण के निर्देश दिये थे। मलपुरा के लिए जिला वेसिक िशक्षा अधिकारी,-नोडल अधिकारी द्वारा सम्यक् पर्यवेक्षण न किये जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने इस अवसर पर अनुपस्थित लो.नि.वि. तथा समाज कल्याण निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ताओं के विरूद्व भी कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्राम में निर्मित स्वच्छ शौचालयों पर दरवाजे लगवाने, उन पर लाभार्थी का नाम/वशZ अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने महामाया आवास योजना के लाभार्थी शीला देवी तथा भाव सिंह के आवासों पर जाकर पूछताछ की। इन लाभार्थियों को स्वत:रोजगार योजना में ऋण दिया गया है और इन्होंने डलिया/टोकरी बनाने तथा जूते का अपर बनाने का कार्य कर रहे है।
जिलाधिकारी ने आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों से मिलकर जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र पर बनाने जा रहे भोजन का स्वंय जायजा लिया और ग्राम वासियों से भी पूछा और भोजन की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम प्रधान सुखवीर सिंह को भी विकास कार्यो ने सक्रियता लाने के लिए कहा। उन्होंने नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी (सदर) श्रीमती शीतल वर्मा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com