जिला मुयालय पर किये गये प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्यवाही से माहौल गरमा गया है। पुलिस द्वारा रात्रिार चली दबिश में दो ााजपा नेताओं के पकडे जाने के बाद पुलिस से सीधे टकराव के हालात पैदा हो गये हैं। इसे लेकर अकोला में ााजपाईयों ने बाजार बन्द करवा दिया।
विगत दिवस सांसद द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन में एत्मादपुर में दर्ज किये गये मुकदमे को वापस लेने का ाी था। लेकिन सांसद रामशंकर कठेरिया तीन और नये मुकदमों में फंस गये। अब तक उन पर दर्ज मुकदमों की संया आठ हो चुकी है।
विगत शुक्रवार को हुये बवाल के बाद पुलिस का रवैया और सत हो गया और ााजपा नेताओं की धड पकड के लिए रातार दबिश्ों दी। रात्रि में सांसद प्रतिनिधिय अçालेश चौहान और कागारौल निवासी अशोक लवानिया¡ के घर रात्रि में कई बार दबिशें दी। इसके अलावा पुलिस कई अन्य ााजपा नेताओं के घरों पर रात्रि में डेरा डाले रही लेकिन किसी ाी प्रमुा नेता की गिरतारी नहीं हो सकी। इस सम्बंध में एसओ नाई की मण्डी ने बताया कि बॉबी और सुरेन्द्र की गिरतारी हो चुकी है और अन्य ााजपाईयों की गिरतारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि सांसद और ााजपाईयों के çालाफ एक मुकदमा इंस्पेक्टर लोहामण्डी द्वारा धारा 147,148,336,332,3भ्3,436,भ्11,304,341 आईपीसी और 7 सीएलए के तहत दूसरा मुकदमा एसओ नाई की मण्डी द्वारा एमजी रोड पर जाम लगाने के मामले में और तीसरा एसआई वेदपाल की ओर से कलेक्ट्रेट में तोडफोड करने के मामले में धारा 147,327 आईपीसी और 3/भ् राजकीय संपçत्त निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया है। मुकदमों से सैकडों ााजपाईयों को ाी अज्ञात बताया गया है। उधर अकोला में पुलिस द्वारा की गई दबिश के बाद सुबह होते ही लोग उžोजित हो गये। उन्होंने बाजार बन्द करवा दिया। उनका कहना था कि समस्याएं उठाने पर पुलिस जुल्म कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com