Categorized | लखनऊ.

पुरस्कार वितरण के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग `आई.एस.सी.पी.एल.-2011´ का भव्य समापन

Posted on 30 January 2011 by admin

01Internationally renowned cricketer and member of Indian CricketTeam lighting the lamp to inaugurate the Closing and  Prize Distribution Ceremony of 1st International School Cricket Premier League (ISCPL-2011) organized by CMS Kanpur Road campus. With him are Mr Jagdish Gandhi, Founder CMS and Principal of CMS Kanpur Road, Dr (Mrs) Vineeta Kamran.

प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने सम्मानित किया देश-विदेश के बाल क्रिकटरों को नालन्दा कालेज, श्रीलंका ने जीती चैिम्पयनशिप ट्राफी

सिटी माण्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग `आई.एस.सी.पी.एल.-2011´ आज रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड प्रांगण में सम्पन्न हो गया। लगातार पांच दिनों तक चली स्कूल स्तर की इस अनूठी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश व देश के विभिन्न राज्यों से पधारे बाल क्रिकेटरों ने अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। आई.एस.सी.पी.एल.-2011 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि व प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री सुरेश रैना ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं देश-विदेश के बाल क्रिकटरों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्रिकेट जगत की महान विभूतियों एवं गणमान्य अतिथियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर 2समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये। इससे पहले आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में नालन्दा कालेज, श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए `आई.एस.सी.पी.एल.-2011´ की चैिम्पयनशिप ट्राफी अपने नाम की। पहले खेलते हुए नालन्दा कालेज, श्रीलंका की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंका से ही पधारी आनन्दा कालेज की टीम 119 रन पर सिमट गई।

31इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री सुरेश रैना ने कहा कि खेलकूद की भावना जीवन में मिलजुलकर रहना, सहयोग करना, त्याग और तपस्या करना, हंसते हंसते हार को गले लगाना व विजय में पूरी टीम को साथ लेकर चलना सिखाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत तो होती ही है, इससे खिलाड़ियों को निराश नही होना चाहिये। श्री रैना ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गांधी व सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान को इस अनूठे आयोजन के लिए हादिZक बधाईयां दी। इससे पहले पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का विधिवत शुभारम्भ `सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना´ से हुआ। इस अवसर पर देश विदेश के खिलाड़ियों और उनके टीम प्रबन्धकों ने विदा लेने से पहले अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि विश्व एकता और विश्व शान्ति की लौ को वे कभी नहीं बुझने देंगे।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने देश विदेश के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों द्वारा हम शीघ्र ही विश्व एकता की ओर बढ़ सकते है। सारी मानव जाति के लिए खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल में उत्कृष्टता पाने की कोशिश करनी चाहिए। आई.एस.सी.पी.एल.-2011 की संयोजिका व सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने सभी खेल विशेषज्ञों, खिलाड़ियों और अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया व अगले आई.एस.सी.पी.एल. के लिए आमन्त्रित किया।

6इससे पहले आज सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम एवं मल्टी एक्टिविटी सेन्टर, एल.डी.ए. कालोनी, कानपुर रोड में सेमी-फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। पहला सेमी-फाइनल मैच सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में पूल-एफ के विजेता नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर एवं पूल-डी की विजेता आनन्दा कालेज, श्रीलंका के बीच खेला गया। आनन्दा कालेज, श्रीलंका ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तथा अपनी सधी हुई गेन्दबाजी तथा बढ़िया क्षेत्ररक्षण की बदौलत 20 ओवरों में नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर के 8 विकेट लेकर सिर्फ 100 रन पर समेट दिया। नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर के अनिकेत नांगल ने सर्वाधिक 40 रन बटोर जबकि आनन्दा कालेज, श्रीलंका की ओर से तुषारा सामाराकून ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। पहले सेमीफाइनल मैच में आनन्दा कालेज, श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत अर्जित फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं दूसरी ओर मल्टी एक्टिविटी सेंटर में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में पूल-ए के विजेता गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, श्रीलंका का मुकाबला पूल-बी व पूल-सी की विजेता नालन्दा कालेज, श्रीलंका से हुआ। नालन्दा कालेज, श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णया तथा इसके खिलाड़ियों ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ईशान रंगाना ने शानदार शतकीय पारी खेली तथा अपनी टीम को 104 रनों को योगदान दिया। इसके जवाब में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, श्रीलंका की टीम 9 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई और नालन्दा कालेज, श्रीलंका ने 32 रनों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in