Archive | November 15th, 2010

बैठक से पहले ही 50 प्रतिशत से ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीद्वार तय हो चुके थे

Posted on 15 November 2010 by admin

कतिपय समाचार पत्रों में बी0एस0पी0 की गत् 13 नवम्बर को लखनऊ पार्टी कार्यालय में बुलायी गई जिम्मेदार पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की बैठक में पंचायत व अन्य स्थानीय निकायों के चुनावों को लेकर घोषित की गई पार्टी की रणनीति को लेकर छपी खबरों के बारे में बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बी0एस0पी0 की 13 नवम्बर को लखनऊ पार्टी कार्यालय में बुलायी गई, बैठक से पहले ही 50 प्रतिशत से ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीद्वार तय हो चुके थे। इसलिए इस सम्बन्ध में पार्टी की घोषित की गई चुनावी रणनीति अब अगली बार से लागू होगी।

लेकिन इसके साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी ने यह भी निदेंZश दिये कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीद्वार तय करने के लिए अब जो भी जिले शेष बच गये हैं, उन पर उम्मीद्वार तय करने के लिए श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी एवं श्री बाबू सिंह कुशवाहा, (दोनों पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव) की दो सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है, जो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के नामों पर निष्पक्ष रूप से विचार करके तथा सम्बंधित जोनल कोआर्डिनेटरों से सलाह करके ही, जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के उम्मीद्वार तय करेंगे, लेकिन विवादित मामले में बी0एस0पी0 प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की मा0 मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा ही अन्तिम रूप दिया जायेगा। इसके अलावा 13 नवम्बर की बैठक से पहले जो उम्मीद्वार तय हो चुके हैं, यदि पार्टी हित में उनमें कुछ परिवर्तन की जरूरत है तो ऐसी स्थिति में भी, इन दो लोगों की गठित की गई सम्बन्धित कमेटी ही अपना अन्तिम निर्णय देगी, जरूरत महसूस होने पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी सलाह ली जा रकती है।

पार्टी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कतिपय समाचार पत्रों में पार्टी की घोषित की गई चुनावी रणनीति की अवहेलना करने के सम्बंध में जो भी समाचार प्रकाशित हुए हैं, वह भ्रामक हैं। उन्होंनेे पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विरोधी पार्टियों द्वारा इस सम्बंध में किये जा रहे दुष्प्रचार पर कतई ध्यान न दें तथा गुमराह न हों।

पार्टी प्रवक्ता ने इसी के साथ कतिपय समाचार पत्रों में माननीया मुख्यमन्त्री जी के जनपदों के भ्रमण के कार्यक्रम के बारे में छपी खबरों को लेकर स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी का जनपदों का अचानक निरीक्षण का कार्यक्रम, प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष आदि का चुनाव खत्म होने और पार्टी संगठन की सभी स्तर की कमेटियों के गठन का कार्य पूरा होने के बाद ही प्रारम्भ होगा। लेकिन इसको भी लेकर किस्म-किस्म की भ्रान्तियां पैदा की जा रही हैं, जिनसे पार्टी के लोगों को सावधान रखने की जरूरत है।

साथ ही पार्टी प्रवक्ता ने प्रदेश के सभी जिम्मेवार लोगों से यह भी अपील की, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी ने 13 नवम्बर की बैठक में पार्टी हित में जिन-जिन बातों की तरफ सावधानियां बरतने के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन पर जरूर ध्यान दे व अमल करें।

इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि विरोधी पार्टियों के लोग पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी की छवि को खराब करने के लिए पिछले कुछ वषोंZ से षड़यन्त्र के तहत् जो घिनौने हथकण्डें इस्तेमाल कर रहे है, उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए, अपनी पार्टी के जनाधार को तेजी से आगे बढ़ायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जलवायु परिवर्तन आज की गम्भीर एवं व्यापक समस्या

Posted on 15 November 2010 by admin

सहकारिता के माध्यम से जलवायु परिवर्तन की दिशा में सार्थक पहल के तहत सहकारिता भवन परिशर मे सहकारिता सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि जलवायु परिवर्तन आज की गम्भीर एवं व्यापक समस्या बनकर सामने आयी है । इस समस्या के कारण ग्रामीण जीवन यापन, खाद्यान्न सुरक्षा एवं जीवधारियों के एग्रीकल्चर अर्गनाईजेशन के अनुसार जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा असर कृशि पर हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार अकेले भारत वशZ में 125 मिलियन टन बारानी क्षेत्रों का आनाज उत्पादन कम होगा, जो विश्व के आनाज उत्पादन का 18 प्रतिशत है। जलवायु परिवर्तन के कारण आगामी वशोZ में 4 से 9 प्रतिशत तक की कमी आयेगी, इसके अतिरिक्त भूकम्प, बाढ़, सूखा, तूफान, ज्वालामुखी फटना, सुनामी आदि प्राकृतिक आपदायें भी जलवायु परिवर्तन एवं असन्तुलित पर्यावरण का परिणाम है। जलवायु परिवर्तन क्यों एवं कैसे हो रहा है इसके कारणों का जानना भी बहुत आवश्यक है। प्राकृतिक संसाधानों का अनियमित, अनियन्त्रित एवं अविविवेक पूर्ण ढंग से दोहन। पर्यावरण के जैविक-अजैविक संघटकों का असुरक्षित होना। प्रदूशकों का अनियन्त्रित एवं अत्यधिक मात्रा में उत्सर्जन। पर्यावरणीय तत्वों की गुणवत्ता में निरन्तर कमी आना। सन्तुलित पर्यावरण संरक्षण एवं विकास के लिए आवश्यक िशक्षा का अभाव। स्वास्थ्य पर्यावरण संरक्षण के लिए मानवीय संवेदनहीनता। पर्यावरण सम्बन्धी विभिन्न पक्षों पर अध्ययन एवं अनुसंधान का अभाव। इन कारणों को जानने के पश्चात हमें निवारण के लिए पूरी ईमानदारी से सार्थक सामूहिक प्रयास करना होगा। अन्यथा भविश्य में ऐसी स्थिति पैदा होगी की समस्त प्राणि मात्र का असतित्व नश्ट हो जायेगा, जिसके लिए हम स्वयं ही जिम्मेदार होंगे। आप भलीभान्ति जानते है कि अकेले ग्रीन हाऊस गैसे (कार्बन डाईआक्साइड मिथेन, कार्बन मोनो आक्साइड, नाईट्स आक्साईड, सल्फर डाईआक्साईड आदि) जो ईधन के जलने, औद्योगिक इकाइयों, वाहनों, कृशि, ए.सी., िफ्रज के उपयोग एवं अन्य मानव जनित क्रियाअों से उत्पन्न होती है का स्तर खतरे को पार कर चुका है। जिसके कारण ग्लोबल वार्मिग (भूमण्डलीय तापमान में वृद्धि) जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई है। वायुमण्डल की ऊपरी सतह पर ग्रीन हाऊस गैसों की परत बन जाने के कारण हानि कारक विकिरण पृथ्वी पर पुन: वापस होकर तापमान वृद्धि के साथ-साथ अनेक प्राकृतिक आपदाओं एवं समस्याअों को जन्म दे रहा है जिससे हमारी कृशि एवं जनजीवन पर अत्यन्त प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

कार्यक्रम में सहकारिता मन्त्री बाबू सिंह कुशवाह इफ्को के क्षेत्रीय मण्डल प्रबंधक बलवीर सिंह, निदेशक रामकुमार त्रिपाठी, शीस पाल सिंह, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक योगेन्द्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुदशZन के आपत्ति जनक बयान पर धरना

Posted on 15 November 2010 by admin

ऑल इण्डिया माइनॉरिटी-ओ.बी.सी. फडरेशन, उत्तर प्रदेश ने पूर्व संघ प्रमुख के.एस.सुदर्शन द्वारा यू.पी.ए. की चेयरमैन एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी पर जो आपत्ति जनक बयान के विरोध में आज े शहीद स्मारक, लखनऊ पर धरना दिया गया। इस धरने के माध्यम से फैडरेशन ने श्री के.एस.सुदर्शन पर कोई भी वक्तव्य देने पर प्रतिबन्ध लागाने, आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, देश और समाज का माहौल तनाव पूर्ण होने एवं नारी जाति का अपमान करने के लिए उनकी गिरफ्तारी हर-हाल में सुनिश्चित किये जाने की मांग की।

धरने में प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कलाम अंसारी, जिलाध्यक्ष मो. फारूख सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक वर्मा, मो. तौफीक खान, अजीज अहमद, इमरान खान, एडवोकेट मलय सिंह, हसीन खान, मो. आरिफ सफी सिद्दीकी, मो. फैया्ज जोगी, धरमेन्द्र सिंह, जकी बकाई, पुरूशोत्तम वर्मा कलीम कुरेशी सहित अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

`अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव´ में 12 देशों की प्रविष्टियों ने दिया `विश्व एकता´ का सन्देश

Posted on 15 November 2010 by admin

विश्व समाज का नया स्वरूप गढ़ने को उत्सुक है युवा पीढ़ी
– श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., सचिव, वित्त, उ.प्र.

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वारा आयोजित `अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव´ का भव्य उद्घाटन  विद्यालय प्रांगण के सेक्टर-1, राजाजीपुरम स्थित सजे-धजे विशाल प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि
श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., सचिव, वित्त, उ.प्र. ने महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विश्व के 12 देशों के छात्रों से प्राप्त हजारों प्रविष्टयों की एक भव्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह के शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन किया। श्री शुक्ला ने हालैण्ड, सिंगापुर, नेपाल, भूटान, मलेशिया, थाईलैण्ड, पाकिस्तान, शरजाह, दुबई, इण्डोनेशिया, यू.ए.ई. तथा भारत के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों से प्राप्त शानदार प्रविष्टियों को बड़े ही मनोयोगपूर्वक देखा एवं मुक्त कंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की। विश्व शान्ति एवं विश्व एकता का सन्देश देती इन प्रविष्टियों को सभी के अवलोकनार्थ एक भव्य प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया।

inauguration_youth-fest1अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव´ के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., सचिव, वित्त, उ.प्र. ने कहा कि विश्व आज एक वैचारिक क्रान्ति के दौर से गुजर रहा है, विश्व की परिस्थितियां जिस तेजी से बदल रही हैं, ग्लोबलाइजेशन हो रहा है, नये-नये विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है, यह सब इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आज की युवा पीढ़ी विश्व समाज का नया स्वरूप गढ़ने को उत्सुक है और यही वह समय है जब हमें इस नयी पीढ़ी को मार्गदर्शन हेतु प्रोत्साहित करना है जिससे एक आदर्श विश्व समाज की स्थापना सम्भव है। इस अवसर पर
श्री शुक्ला ने अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की विभििन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इससे पहले समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना नृत्य एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि सी.एम.एस. छात्रों ने विश्व शान्ति एवं विश्व एकता से ओतप्रोत अनेक प्रेरणादायी शैक्षिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति द्वारा उपस्थित दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत कैलीग्राफी, पावर प्वाइंट, शेडिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, मिनी वीडियो फिल्म, कवर पेज डिजाइनिंग तथा बेवसाइट डिजाइनिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विश्व के 12 देशों हालैण्ड, सिंगापुर, नेपाल, भूटान, मलेशिया, थाईलैण्ड, पाकिस्तान, शरजाह, दुबई, इण्डोनेशिया, यू.ए.ई. तथा भारत के विभिन्न प्रतििष्ठत विद्यालयों के मेधावी छात्रों की प्रविष्टियां भारी संख्या में डाक द्वारा प्राप्त हुई हैं। इन सभी प्रवृष्टियों को एक आकर्षक प्रदर्शनी में सभी के अवलोकनाथ प्रदर्शित किया गया तथापि विजयी छात्रों की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों के चयन में ख्याति प्राप्त लेखक, आर्टिस्ट, शिक्षाविद् व वैज्ञानिकों ने निर्णायकों की भूमिका निभायी।

युवा महोत्सव की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम की प्रधानाचार्या श्रीमती डी. वातल ने इस अवसर पर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव देश-विदेश के छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां छात्रों की उच्चस्तरीय प्रतिभा को और अधिक विकसित होने का सुअवसर प्राप्त होता है। प्रख्यात शिक्षाविद व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव द्वारा छात्रों के अन्दर छिपी प्रतिभा को पूर्ण रूप से प्रस्फुटित और पल्लवित होने का भरपूर अवसर प्राप्त हुआ है साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का प्रचार-प्रसार भी हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों की विभिन्न संस्कृति, सभ्यता, भाषा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सोच-विचार के मेल-मिलाप से विश्व शान्ति, विश्व एकता एवं विश्व बन्धुत्व की डोर मजबूत होती है। डा. गांधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन विश्व शान्ति एवं विश्व एकता की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

“विश्व शान्ति महोत्सव व यूनेस्को डे समारोह´´ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. में आज

Posted on 15 November 2010 by admin

यूनेस्को की दो प्रमुख हस्तियां डा. डेविडसन एल. हपबर्न, प्रेसीडेन्ट, यूनेस्को जनरल कान्फ्रेन्स, पेरिस एवं श्री अरमुगम परसुरामन, निदेशक, यूनेस्को आफिस, नई दिल्ली, समारोह में शामिल होंगे

लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इिन्दरा नगर कैम्पस द्वारा “11वें विश्व शान्ति महोत्सव व यूनेस्को डे समारोह´´ का भव्य आयोजन कल दिनांक 15 नवम्बर 2010, दिन सोमवार को अपरान्ह: 3.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। समारोह की गरिमा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनेस्को की दो प्रमुख हस्तियां माननीय डा. डेविडसन एल. हपबर्न, प्रेसीडेन्ट, यूनेस्को जनरल कान्फ्रेन्स, पेरिस एवं श्री अरमुगम परसुरामन, निदेशक, यूनेस्को आफिस, नई दिल्ली एवं भारत भूटान, मालद्वीप व श्रीलंका, लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यूनेस्को की दोनों विशिष्ट विभूतियां कल 15 नवम्बर को प्रात: 9.00 बजे आई.सी.-411 फ्लाइट से लखनऊ पधारेंगे तथापि अपरान्ह 3.00 बजे समारोह में शामिल होकर सायं 7.30 बजे वापस लौटेंगे। लखनऊ आगमन पर इन महान विभूतियों का स्वागत अमौसी एअरपोर्ट पर सी.एम.एस. शिक्षकों व छात्रों द्वारा किया जायेगा।


श्री शर्मा ने बताया कि डॉ0 डेविडसन एल0 हेपबर्न ने 15 वषोZ तक संयुक्त राष्ट्र संघ में सेवा की है जिसमें 10 वर्ष उन्होंने बहामा में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत का महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। आप वर्ष 1993 के बाद से यूनेस्को से जुड़े हैं तथा यूनेस्को की ओर से बहामा राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में तथा सम्मेलनों की कमेटी तथा सिफारिशों के अध्यक्ष के रूप में भी सेवारत हैं। श्री शर्मा ने बताया कि श्री अरमुगम परसुरामन, निदेशक, यूनेस्को आफिस, नई दिल्ली तथा यूनेस्को प्रतिनिधि, भारत भूटान, मालद्वीप तथा श्रीलंका के महत्वपूर्ण पद पर है।

श्री परसुरामन जुलाई 2000 में अफ्रीका में रिजीनल ब्यूरो फॉर एजुकेशन के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। श्री परसुरामन ने यूनेस्को में जनादेश को सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2000 में डकार में आयोजित वल्र्ड कान्फ्रेन्स ऑन एजुकेशन फॉर आल तथा वर्ष 1998 में अफ्रीकी सदस्य राज्यों के शिक्षा मन्त्रियों के सातवें सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करने का दायित्व निभाया तथापि शिक्षा के लिए अफ्रीकी सांसदों की फोरम स्थापित करने की पहल की।

श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इिन्दरा नगर कैम्पस द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस (24 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विश्व के अनेक देशों के छात्रों से प्राप्त प्रवृष्टियों को एक भव्य प्रदर्शनी में सभी के अवलोकनार्थ प्रदशित किया जायेगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व शान्ति व विश्व एकता का सन्देश सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे। इसके अलावा `विश्व शान्ति महोत्सव´ के अन्तर्गत लखनऊ के छात्रों के लिए आयोजित विभिन्न अन्तर-विद्यालयी प्रतियोगिता जैसे भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन व पाठ प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, टर्नकोट प्रतियोगिता, िक्वज प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता, स्लाइड शो प्रतियोगिता व टेक्नो प्वाइंट प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दू महासभा की केन्द्रीय महासमिति की बैठक बीस को

Posted on 15 November 2010 by admin

राश्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर गुटबाजी को खत्म करने की होगी कवायद

अखिल भारत हिन्दू महासभा की केन्द्रीय महासमिति की बैठक आगामी बीस नवम्बर को लखनऊ में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद को समाप्त करने पर खासतौर से चर्चा होगी ताकि एक नेतृत्व सामने आ सके और पार्टी की मजबूत करने की दिशा में सक्रिय रूप से कदम उठाया जा सके। इसके अलावा अन्य कई प्रमुख विशयों पर चर्चा की जायेगी। जिसमें श्रीराम जन्म भूमि मामले के अलावा पार्टी के उत्थान के लिये रणनीति तय करने पर भी विचार होगा।  महासमिति के सदस्य व उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय महासमिति की बैठक बाल सदन मोतीनगर, लखनऊ में हो रही है। जिसमें देश के विभिन्न राज्य इकाईयों के मौजूदा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्षों सहित पार्टी के अब तक रहे कई पूर्व पदाधिकारी भी पहंुच रहे है। महासमिति की बैठक में विशेश रूप से पार्टी के शीशZ नेतृत्व पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि पार्टी के अन्दर अभिनव भारत की प्रमुख हिमानी सावरकर,, स्वामी चक्रपाणि उर्फ राजेश श्रीवास्तव  और चन्द्र प्रकाश कौिशक के बीच राश्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर गुटबाजी चरम पर है, जिससे न सिर्फ पार्टी की छवि खराब हो रही है, बल्कि देश भर के कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति निराशा बढ़ी है। पार्टी नेता श्री तिवारी ने गुटबाजी में उलझे वरिश्ठ नेताओं से अपील करते हुये एकजुट होकर पार्टी के लिये काम करने  की सलाह दी है और कहा है कि देश की मौजूदा हिन्दुत्व राजनीति के लिये अब कोई दल नहीं बचा है, इसलिये हिन्दू महासभा के संगठन को मजबूत कर देश की हिन्दू जनता के सामने भाजपा के विकल्प के रूप में पेश किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर

Posted on 15 November 2010 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं अमेठी से सांसद श्री राहुल गांधी के आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर जाते समय अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि श्री गांधी का एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी के आलवा कंाग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री विनोद चौधरी, प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव, सरदार दलजीत सिंह, श्री रत्नाकर सिंह, विधायक एवं शहर अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री मारूफ खान, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्रीमती सुनीता सिंह, श्री संजय दीक्षित, श्री अजेय सिंह, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री विजय बहादुर, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री सत्यदेव सिंह, श्री सुनील राय, श्री रमेश मिश्रा, डा. जियाराम वर्मा, श्री जगदीश अवस्थी, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री रंजन दीक्षित, डा0 नीरज बोरा, कै0 एस.जे.एस.मक्कड़, श्रीमती भारती चौधरी, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती अनीता उपाध्याय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री अजय त्रिपाठी, श्री अब्दुल गफ्फार, श्री रामपाल शर्मा, श्री राजेन्द्र सोनकर, श्री अजय सिंह, श्री प्रभुनाथ राय, श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री मेंहदी हसन, डा. उमाशंकर पाण्डेय, श्री गौरव चौधरी, श्री प्रभुजोत सिंह बत्रा`लकी´, श्री मुकेश सिंह चौहान, श्री वीरेन्द्र पाल सिंह `बिट्टू´, श्री रामगोपाल सिंह, श्री जाकिर हुसैन, श्री शाहकार जैदी, श्री नवीन जायसवाल, श्री शाहिद अली सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।

उन्होने बताया कि श्री गांधी का केन्द्रीय मन्त्री श्री जितिन प्रसाद, सांसद श्री राजबब्बर एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री नगमा ने भी एयरपोर्ट पर स्वागत किया। अमेठी-रायबरेली संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री के0एल0शर्मा एवं श्री मनोज मुट्टू, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री रोहित सिंह ने भी एयरपोर्ट पर श्री गांधी का भव्य स्वागत किया।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि युवा कांग्रेस के लखनऊ लोकसभा अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव`त्यागी´ के नेतृत्व में कैण्ट वि0स0 के महामन्त्री श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री आशीष त्रिवेदी`मोनू´, श्री सन्तोष श्रीवास्तव, श्री अमित गुप्ता, श्री गुड्डू खान, श्री प्रदीप त्रिपाठी, श्री सन्तोष सिंह, श्री विभोर अवस्थी एवं श्री राहुल शुक्ला ने श्री गांधी को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

Posted on 15 November 2010 by admin

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मेरठ के पूर्व सांसद श्री अमरपाल सिंह की आज दिनदहाड़े गोली मारकर हुई निर्मम हत्या ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार और भयमुक्त समाज का वादा करके सत्ता में आयी मायावती सरकार के कार्यकाल में कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज रह ही नहीं गई है। हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे संगीन अपराधों में कई गुना इजाफ हुआ है। सत्तारूढ़ दल के अपराधियों, माफियाओं और पुलिस की मिलीभगत से अपराध उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है। इसका अन्दाजा सहज लगाया जा सकता है कि प्रदेश भर के गुण्डे, माफिया और अपराधी अन्य दलों से पलायन करके सत्तारूढ़ दल बसपा में शामिल हो चुके हैं।

डॉ0 जोशी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। प्रदेश की मुख्यमन्त्री चूंकि गृहमन्त्री भी हैं उनका खौफ पूरी तरह समाप्त हो चुका है। थानो पर बसपा कार्यकर्ताओं का कब्जा है। थाने सिर्फ धनउगाही के केन्द्र बनकर रह गये हैं। सत्तारूढ़ दल के समर्थित गुण्डे, माफिया, नेता और अपराधिक तत्व सरकारी संरक्षण में खुलेआम दिनदहाड़े हत्याओं में संलिप्त हैं। विगत वषोZं में हुईं तमाम बड़ी घटनाओं के बाद मुख्यमन्त्री (जो कि गृहमन्त्री भी हैं) एक बार भी संवेदना प्रकट करने मृतकों के परिजनों के घर नहीं पहुंची हैं। थानों का इस्तेमाल सिर्फ अपने विरोधी दलों के नेताओं को कुचलने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े हुई स्व0 डा0 विनोद आर्या की हत्या हो, परिवार कल्याण के महानिदेशक डा0 बच्ची लाल व स्वास्थ्य विभाग के रिटायर अतिरिक्त निदेशक डा. आर.एस.शर्मा की हत्या हो, बहराइच में जू0इंजीनियर पर जानलेवा हमला हो, इन सभी घटनाओं में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पायी है। सच्चाई तो यह है कि दिल दहलाने वाली इन हत्याओं के पीछे सत्ता समर्थित लोगों का ही हाथ है इसलिए पुलिस कोई भी कदम नहीं उठा पा रही है। ताजा उदाहरण के रूप में कानूनगो स्व0 राम कुमार यादव की हत्या में नामजद इसौली के विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को प्रदेश सरकार द्वारा क्लीन चिट दे दी गई। सबसे बड़ा दु:खद पहलू तो यह है कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जहां एक ओर अपने भाषणों में बेहतर कानून व्यवस्था की दुहाई देती हैं वहीं उन्हीं के पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता प्रदेश में जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और प्रदेश सरकार मौन साधे हुई है। आज पूर्व सांसद अमरपाल सिंह की मेरठ में दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में संकट का दौर चल रहा है। आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है। ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता में एक पल भी बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

डॉ0 जोशी ने मांग की है कि कंाग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद स्व0 अमरपाल सिंह के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Real power of judiciary is the faith of a common man in the system

Posted on 15 November 2010 by admin

Supreme Court Judge Mr. Justice R.V. Raveendran today said that real power of judiciary is the faith of a common man in the system but inconsistency in the judgements on the same and identical facts have compelled a common man to think before approaching the Court why he should become victim such  anomalies. People talk about filing a Special Leave Petition (SLP) on Monday and Friday before apex Court as a biggest gamble. People are afraid of Courts for various anomalies in laws.

dsc_0047This real and straight assessment of the situation was put up by Justice Raveendran while delivering 10th Justice J.K. Mathur memorial lecture here today at Ram Manohar Lohiya Law University on anomalies in law. He said that broadly speaking these anomalies can be categorised in three groups. Anomalies arising out of defective drafting of various laws, anomalies due to judicial pronouncements and failure  of Legislative machinery to revise defective statues according to the needs of changing time and society. Enlarging the scope of the subject He said people are afraid of courts because of delay, cost, and difficulties in execution; doesn’t have choice due to uncertainty of courts. If situation like this continue no person will come for adjudication of civil disputes. That is why civil litigations in U.P. Bihar and M.P. have gone down to 20 percent as compare to 52 percent earlier.

He lamented that today judges personal philosophy actually dominate their judgements.  We hear that he is anti government judge or he is pro government judge or he is a liberal relief granting judge or he is traditional one. He mentioned about a Supreme Court judge who never gave any judgement in favour of Employer or Landlord. Common man cannot digest why he loses the case on same facts. Why a litigant be sufferer and does not get equality.  Every judge is unequal thus, it the judge himself is an anomaly. He advised judges to follow middle path.

dsc_0066Justice Raveendran pointed out that in our IPC the penalty for committing offence of adulteration is six months imprisonment and fine of Rs.1000.00. That is why adulteration is happy industry in India.  The amount of fine was determined one hundred fifty years ago in the year 1860 when IPC was enacted. The pity amount is nothing as compare to gravity of crime.  Now Rs 1000 today value at about Rs. 10,00000.   Citing the facts of JMM Case as decided by Supreme Court he commented the law laid down by apex Court wherein taking bribe by the legislators was held to be immunity under Article 105(2) of the Constitution of India by a majority decision. He stressed that such judicial interpretations need to relook because taking bribe is not immunity. He said that wrong interpretation leads to injustice.

Chief Justice Allahabad High Court Justice F.I. Rebello said that Constitution develops according to changing needs of the society. Highlighting the realities of the society he said that law in books is different than law in action. Citing examples of Khap Panchyat and child marriage Justice Rebello stressed the need to transform society.

Earlier Senior Judge of Lucknow Bench Justice Pradeep Kant placed background of the subject. He said that our laws debar a voter to caste his franchise if he is in prison but allow a person in prison to contest elections from jail. He placed similar example that there is provision of nominations of eminent personalities to State Legislative Council from literature, science, art, co-operative movement and social services in Article 171(e) of the Constitution but lack of guidelines create anomalous situation and party in power exploits to ensure their majority in House by nominating its workers.  Justice Kant also highlighted the conflict between issues relating to public health under Directive Principles vis-à-vis tax requirement of government from liquor and tobacco. Vice Chancellor of University Mr Balraj Chauhan also spoke on the occasion.

Mr Alok Mathur Hony. Secretary of J.K. Mathur Memorial Trust welcomed the Chief Guest Justice Raveendran, Chief Justice Rebello and distinguished gathering. Mr Aditya Narain gave vote of thanks.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में पंूजी निवेश एवं उद्यम स्थापना की असीम सम्भावनाएं हैं-अतुल कुमार गुप्ता

Posted on 15 November 2010 by admin

मुख्य सचिव द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में उत्तर प्रदेश मण्डप का उद्घाटन

नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में पूंंजी निवेश एवं उद्यम स्थापना की असीम सम्भावनाएं हैं। इस परिप्रेक्ष्य में सरकार व्दारा उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि िशक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा तथा कृशि क्षेत्र में पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों को समुचित प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।

atulमुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रगति मैदान, नई दिल्ली में लगाये गये उत्तर प्रदेश मण्डप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार व्दारा पूूंंजी निवेशकों को प्रदेश मंें उद्योग स्थापित करने हेतु बेहतर कानून व्यवस्था के साथ-साथ उद्योगों के लिए आधारभूत संरचना एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है तथा गैस आधारित परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वशZ 2014 तक प्रदेश विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा तथा हर घर में बिजली पहंुंचने के लिए विभिन्न विद्युत परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।

उत्तर प्रदेश मण्डप में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों, उ0प्र0 में किसानों के हित में लिये गये ऐतिहासिक निर्णय, ग्रामीण सड़कों के नवनिर्माण, महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण एवं मरम्मत, चिकित्सा सेवाओं, िशक्षा के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं महामाया बालिका आशीर्वाद योजना, साबित्री बाई फूले िशक्षा मदद योजना, मुस्लिम समाज, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु उठाये गये महत्वपूर्ण कदम के साथ-साथ हाल ही में शुरू उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना की जानकारी दी गई है। मण्डप में मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के चित्रों के साथ-साथ  नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में कराये गये औद्योगिक विकास का सशक्त प्रस्तुतिकरण किया गया है। मण्डप का  वाह्य  आवरण स्वच्छ तथा ऊर्जा-श्रम  प्रोद्योगिकी उत्पाद एवं सेवायें तथा प्रदेश का सर्वांगीण विकास प्रदिशZत कर रहा है जिसे विभिन्न रंगों के माध्यम से मनोहारी एवं आकशZक ढं़ग से सजाया गया है।

मण्डप में प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, कानपुर, रमाबाई नगर, भदोही, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, बुलन्दशहर, मुरादावाद, सहारनपुर जैसे शहरों से मेले के थीम से सम्बंधित इकाईयों व्दारा अपने उत्पादों का प्रदशZन आकशZक ढं़ग से किया गया है, जिसमें मुख्य उत्पाद ग्रीन इनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, प्रदूशण नियन्त्रण, गैस आधारित फिल्टरेशन प्लांट, आर0ओ0 सिस्टम, पावर सेविंग डिवाईसेज के साथ-साथ ट्रेक्टर, साइकिल, कार, दुग्ध उत्पादन, खाद्य मसाले, आर्टीफििशयल ज्वैलरी, चर्म उत्पाद, हैण्डीक्राफ्ट, रेडीमेट मारमेन्ट, चिकन वर्क, कारपेट, आयुर्वेदिक उत्पाद इत्यादि उत्पादों का प्रदशZन प्रदेश की प्रतििश्ठत इकाईयों व्दारा किया गया है। इस मेले मेें लगभग 136 इकाईयों व्दारा अपने उत्पादों के प्रदशZन हेतु स्टालों को सुसज्जित किया गया है।

मण्डप में प्रदेश के औद्योगिकीकरण, निर्यात सम्वर्द्धन एवं स्वस्थ्य तथा औद्योगिक वातावरण के साथ-साथ उत्तरोत्तर प्रगति की दिशा में सतत  प्रयासरत नवीन ओखला विकास प्राधिकरण, वृहत्तर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम, सॉफ्टवेयर टैक्नालाजी पार्क, वैकल्पिक ऊर्जा व्दारा अपने-अपने क्रिया कलापों तथा प्रदत्त कराई जाने वाली सुविधाओं का आकशZक प्रदशZन किया गया है। मण्डप के बाहर राश्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत हस्तिशल्पियों की कृतियों एवं उनके उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया का जीवन्त प्रदशZन किया गया है जो दशZकों के लिए विशेश आकशZण का केन्द्र है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री श्री डी0एस0 मिश्रा, स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन श्री पंकज अग्रवाल, प्रमुख सचिव उद्योग श्री श्रीकृश्ण, अधिशासी निदेशक आई0टी0पी0ओ0 श्री नीरज कुमार गुप्ता एवं उद्योग निदेशक मौ0 इफ्तेखारूद्दीन के साथ अजय कुमार उपाध्याय सूचना निदेशक सहित उद्योग एवं सूचना विभाग से सम्बंधित अधिकारी एवं नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in