मुख्य सचिव द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में उत्तर प्रदेश मण्डप का उद्घाटन
नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में पूंंजी निवेश एवं उद्यम स्थापना की असीम सम्भावनाएं हैं। इस परिप्रेक्ष्य में सरकार व्दारा उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि िशक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा तथा कृशि क्षेत्र में पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों को समुचित प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रगति मैदान, नई दिल्ली में लगाये गये उत्तर प्रदेश मण्डप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार व्दारा पूूंंजी निवेशकों को प्रदेश मंें उद्योग स्थापित करने हेतु बेहतर कानून व्यवस्था के साथ-साथ उद्योगों के लिए आधारभूत संरचना एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है तथा गैस आधारित परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वशZ 2014 तक प्रदेश विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा तथा हर घर में बिजली पहंुंचने के लिए विभिन्न विद्युत परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।
उत्तर प्रदेश मण्डप में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों, उ0प्र0 में किसानों के हित में लिये गये ऐतिहासिक निर्णय, ग्रामीण सड़कों के नवनिर्माण, महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण एवं मरम्मत, चिकित्सा सेवाओं, िशक्षा के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं महामाया बालिका आशीर्वाद योजना, साबित्री बाई फूले िशक्षा मदद योजना, मुस्लिम समाज, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु उठाये गये महत्वपूर्ण कदम के साथ-साथ हाल ही में शुरू उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना की जानकारी दी गई है। मण्डप में मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के चित्रों के साथ-साथ नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में कराये गये औद्योगिक विकास का सशक्त प्रस्तुतिकरण किया गया है। मण्डप का वाह्य आवरण स्वच्छ तथा ऊर्जा-श्रम प्रोद्योगिकी उत्पाद एवं सेवायें तथा प्रदेश का सर्वांगीण विकास प्रदिशZत कर रहा है जिसे विभिन्न रंगों के माध्यम से मनोहारी एवं आकशZक ढं़ग से सजाया गया है।
मण्डप में प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, कानपुर, रमाबाई नगर, भदोही, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, बुलन्दशहर, मुरादावाद, सहारनपुर जैसे शहरों से मेले के थीम से सम्बंधित इकाईयों व्दारा अपने उत्पादों का प्रदशZन आकशZक ढं़ग से किया गया है, जिसमें मुख्य उत्पाद ग्रीन इनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, प्रदूशण नियन्त्रण, गैस आधारित फिल्टरेशन प्लांट, आर0ओ0 सिस्टम, पावर सेविंग डिवाईसेज के साथ-साथ ट्रेक्टर, साइकिल, कार, दुग्ध उत्पादन, खाद्य मसाले, आर्टीफििशयल ज्वैलरी, चर्म उत्पाद, हैण्डीक्राफ्ट, रेडीमेट मारमेन्ट, चिकन वर्क, कारपेट, आयुर्वेदिक उत्पाद इत्यादि उत्पादों का प्रदशZन प्रदेश की प्रतििश्ठत इकाईयों व्दारा किया गया है। इस मेले मेें लगभग 136 इकाईयों व्दारा अपने उत्पादों के प्रदशZन हेतु स्टालों को सुसज्जित किया गया है।
मण्डप में प्रदेश के औद्योगिकीकरण, निर्यात सम्वर्द्धन एवं स्वस्थ्य तथा औद्योगिक वातावरण के साथ-साथ उत्तरोत्तर प्रगति की दिशा में सतत प्रयासरत नवीन ओखला विकास प्राधिकरण, वृहत्तर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम, सॉफ्टवेयर टैक्नालाजी पार्क, वैकल्पिक ऊर्जा व्दारा अपने-अपने क्रिया कलापों तथा प्रदत्त कराई जाने वाली सुविधाओं का आकशZक प्रदशZन किया गया है। मण्डप के बाहर राश्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत हस्तिशल्पियों की कृतियों एवं उनके उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया का जीवन्त प्रदशZन किया गया है जो दशZकों के लिए विशेश आकशZण का केन्द्र है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री श्री डी0एस0 मिश्रा, स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन श्री पंकज अग्रवाल, प्रमुख सचिव उद्योग श्री श्रीकृश्ण, अधिशासी निदेशक आई0टी0पी0ओ0 श्री नीरज कुमार गुप्ता एवं उद्योग निदेशक मौ0 इफ्तेखारूद्दीन के साथ अजय कुमार उपाध्याय सूचना निदेशक सहित उद्योग एवं सूचना विभाग से सम्बंधित अधिकारी एवं नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com