यूनेस्को की दो प्रमुख हस्तियां डा. डेविडसन एल. हपबर्न, प्रेसीडेन्ट, यूनेस्को जनरल कान्फ्रेन्स, पेरिस एवं श्री अरमुगम परसुरामन, निदेशक, यूनेस्को आफिस, नई दिल्ली, समारोह में शामिल होंगे
लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इिन्दरा नगर कैम्पस द्वारा “11वें विश्व शान्ति महोत्सव व यूनेस्को डे समारोह´´ का भव्य आयोजन कल दिनांक 15 नवम्बर 2010, दिन सोमवार को अपरान्ह: 3.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। समारोह की गरिमा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनेस्को की दो प्रमुख हस्तियां माननीय डा. डेविडसन एल. हपबर्न, प्रेसीडेन्ट, यूनेस्को जनरल कान्फ्रेन्स, पेरिस एवं श्री अरमुगम परसुरामन, निदेशक, यूनेस्को आफिस, नई दिल्ली एवं भारत भूटान, मालद्वीप व श्रीलंका, लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यूनेस्को की दोनों विशिष्ट विभूतियां कल 15 नवम्बर को प्रात: 9.00 बजे आई.सी.-411 फ्लाइट से लखनऊ पधारेंगे तथापि अपरान्ह 3.00 बजे समारोह में शामिल होकर सायं 7.30 बजे वापस लौटेंगे। लखनऊ आगमन पर इन महान विभूतियों का स्वागत अमौसी एअरपोर्ट पर सी.एम.एस. शिक्षकों व छात्रों द्वारा किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि डॉ0 डेविडसन एल0 हेपबर्न ने 15 वषोZ तक संयुक्त राष्ट्र संघ में सेवा की है जिसमें 10 वर्ष उन्होंने बहामा में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत का महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। आप वर्ष 1993 के बाद से यूनेस्को से जुड़े हैं तथा यूनेस्को की ओर से बहामा राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में तथा सम्मेलनों की कमेटी तथा सिफारिशों के अध्यक्ष के रूप में भी सेवारत हैं। श्री शर्मा ने बताया कि श्री अरमुगम परसुरामन, निदेशक, यूनेस्को आफिस, नई दिल्ली तथा यूनेस्को प्रतिनिधि, भारत भूटान, मालद्वीप तथा श्रीलंका के महत्वपूर्ण पद पर है।
श्री परसुरामन जुलाई 2000 में अफ्रीका में रिजीनल ब्यूरो फॉर एजुकेशन के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। श्री परसुरामन ने यूनेस्को में जनादेश को सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2000 में डकार में आयोजित वल्र्ड कान्फ्रेन्स ऑन एजुकेशन फॉर आल तथा वर्ष 1998 में अफ्रीकी सदस्य राज्यों के शिक्षा मन्त्रियों के सातवें सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करने का दायित्व निभाया तथापि शिक्षा के लिए अफ्रीकी सांसदों की फोरम स्थापित करने की पहल की।
श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इिन्दरा नगर कैम्पस द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस (24 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विश्व के अनेक देशों के छात्रों से प्राप्त प्रवृष्टियों को एक भव्य प्रदर्शनी में सभी के अवलोकनार्थ प्रदशित किया जायेगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व शान्ति व विश्व एकता का सन्देश सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे। इसके अलावा `विश्व शान्ति महोत्सव´ के अन्तर्गत लखनऊ के छात्रों के लिए आयोजित विभिन्न अन्तर-विद्यालयी प्रतियोगिता जैसे भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन व पाठ प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, टर्नकोट प्रतियोगिता, िक्वज प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता, स्लाइड शो प्रतियोगिता व टेक्नो प्वाइंट प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com