विश्व समाज का नया स्वरूप गढ़ने को उत्सुक है युवा पीढ़ी
– श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., सचिव, वित्त, उ.प्र.
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वारा आयोजित `अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव´ का भव्य उद्घाटन विद्यालय प्रांगण के सेक्टर-1, राजाजीपुरम स्थित सजे-धजे विशाल प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि
श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., सचिव, वित्त, उ.प्र. ने महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विश्व के 12 देशों के छात्रों से प्राप्त हजारों प्रविष्टयों की एक भव्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह के शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन किया। श्री शुक्ला ने हालैण्ड, सिंगापुर, नेपाल, भूटान, मलेशिया, थाईलैण्ड, पाकिस्तान, शरजाह, दुबई, इण्डोनेशिया, यू.ए.ई. तथा भारत के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों से प्राप्त शानदार प्रविष्टियों को बड़े ही मनोयोगपूर्वक देखा एवं मुक्त कंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की। विश्व शान्ति एवं विश्व एकता का सन्देश देती इन प्रविष्टियों को सभी के अवलोकनार्थ एक भव्य प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव´ के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., सचिव, वित्त, उ.प्र. ने कहा कि विश्व आज एक वैचारिक क्रान्ति के दौर से गुजर रहा है, विश्व की परिस्थितियां जिस तेजी से बदल रही हैं, ग्लोबलाइजेशन हो रहा है, नये-नये विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है, यह सब इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आज की युवा पीढ़ी विश्व समाज का नया स्वरूप गढ़ने को उत्सुक है और यही वह समय है जब हमें इस नयी पीढ़ी को मार्गदर्शन हेतु प्रोत्साहित करना है जिससे एक आदर्श विश्व समाज की स्थापना सम्भव है। इस अवसर पर
श्री शुक्ला ने अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की विभििन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इससे पहले समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना नृत्य एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि सी.एम.एस. छात्रों ने विश्व शान्ति एवं विश्व एकता से ओतप्रोत अनेक प्रेरणादायी शैक्षिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति द्वारा उपस्थित दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत कैलीग्राफी, पावर प्वाइंट, शेडिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, मिनी वीडियो फिल्म, कवर पेज डिजाइनिंग तथा बेवसाइट डिजाइनिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विश्व के 12 देशों हालैण्ड, सिंगापुर, नेपाल, भूटान, मलेशिया, थाईलैण्ड, पाकिस्तान, शरजाह, दुबई, इण्डोनेशिया, यू.ए.ई. तथा भारत के विभिन्न प्रतििष्ठत विद्यालयों के मेधावी छात्रों की प्रविष्टियां भारी संख्या में डाक द्वारा प्राप्त हुई हैं। इन सभी प्रवृष्टियों को एक आकर्षक प्रदर्शनी में सभी के अवलोकनाथ प्रदर्शित किया गया तथापि विजयी छात्रों की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों के चयन में ख्याति प्राप्त लेखक, आर्टिस्ट, शिक्षाविद् व वैज्ञानिकों ने निर्णायकों की भूमिका निभायी।
युवा महोत्सव की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम की प्रधानाचार्या श्रीमती डी. वातल ने इस अवसर पर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव देश-विदेश के छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां छात्रों की उच्चस्तरीय प्रतिभा को और अधिक विकसित होने का सुअवसर प्राप्त होता है। प्रख्यात शिक्षाविद व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव द्वारा छात्रों के अन्दर छिपी प्रतिभा को पूर्ण रूप से प्रस्फुटित और पल्लवित होने का भरपूर अवसर प्राप्त हुआ है साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का प्रचार-प्रसार भी हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों की विभिन्न संस्कृति, सभ्यता, भाषा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सोच-विचार के मेल-मिलाप से विश्व शान्ति, विश्व एकता एवं विश्व बन्धुत्व की डोर मजबूत होती है। डा. गांधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन विश्व शान्ति एवं विश्व एकता की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com