राश्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर गुटबाजी को खत्म करने की होगी कवायद
अखिल भारत हिन्दू महासभा की केन्द्रीय महासमिति की बैठक आगामी बीस नवम्बर को लखनऊ में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद को समाप्त करने पर खासतौर से चर्चा होगी ताकि एक नेतृत्व सामने आ सके और पार्टी की मजबूत करने की दिशा में सक्रिय रूप से कदम उठाया जा सके। इसके अलावा अन्य कई प्रमुख विशयों पर चर्चा की जायेगी। जिसमें श्रीराम जन्म भूमि मामले के अलावा पार्टी के उत्थान के लिये रणनीति तय करने पर भी विचार होगा। महासमिति के सदस्य व उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय महासमिति की बैठक बाल सदन मोतीनगर, लखनऊ में हो रही है। जिसमें देश के विभिन्न राज्य इकाईयों के मौजूदा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्षों सहित पार्टी के अब तक रहे कई पूर्व पदाधिकारी भी पहंुच रहे है। महासमिति की बैठक में विशेश रूप से पार्टी के शीशZ नेतृत्व पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि पार्टी के अन्दर अभिनव भारत की प्रमुख हिमानी सावरकर,, स्वामी चक्रपाणि उर्फ राजेश श्रीवास्तव और चन्द्र प्रकाश कौिशक के बीच राश्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर गुटबाजी चरम पर है, जिससे न सिर्फ पार्टी की छवि खराब हो रही है, बल्कि देश भर के कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति निराशा बढ़ी है। पार्टी नेता श्री तिवारी ने गुटबाजी में उलझे वरिश्ठ नेताओं से अपील करते हुये एकजुट होकर पार्टी के लिये काम करने की सलाह दी है और कहा है कि देश की मौजूदा हिन्दुत्व राजनीति के लिये अब कोई दल नहीं बचा है, इसलिये हिन्दू महासभा के संगठन को मजबूत कर देश की हिन्दू जनता के सामने भाजपा के विकल्प के रूप में पेश किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com