उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री महावीर प्रसाद जी के आकिस्मक निधन पर उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मन्त्री श्री राम —ष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई जिसका संचालन उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के महामन्त्री प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। स्व0 महावीर प्रसाद जीवनभर कंाग्रेस नेता एवं केन्द्रीय मन्त्री के रूप में दलितों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे तथा हरियाणा के संवैधानिक महामहिम राज्यपाल के पद को भी उन्होंने सुशोभित किया। शोक सभा में कंाग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने िप्रय नेता को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। साथ ही कंाग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया कि प्रदेश कार्यालय में तीन दिन तक पार्टी का झण्डा अपने नेता के सम्मान में झुका रहेगा, उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कार्यालय शोक सभा के बाद तुरन्त बन्द कर दिया गया, उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ड‚0 रीता बहुगुणा जोशी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलाध्शहर कंाग्रेस कार्यालय श्रद्धांजली के बाद बन्द कर दिये गये तथा कंाग्रेस स्थापना के 125वें वर्ष पर चलायी जा रही कंाग्रेस सन्देश यात्राओं को श्रद्धांजलि सभा के रूप में तबदील कर दिया गया।
कंाग्रेस विधान मण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी ने महावीर प्रसाद जी को याद करते हुए कहा कि मुझे बहुत दिनों तक उनके साथ काम करने का मौका मिला, वे हर वर्ग और कंाग्रेस के हर कार्यकर्ता को समान रूप से स्नेह देते थे। निस्वार्थ सेवा उनके जीवन का लक्ष्य था। सबसे बड़ी खूबी यह थी कि वे पत्नी की मौत के बाद अपने गम को अपने अन्दर छुपाये हुए अनवरत पार्टी का काम करते रहते थे। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे साथ ही विभिन्न पदों पर रहते हुए एक कुशल शासक के रूप में उन्होंने अपने काम को अंजाम दिया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री श्री राम नरेश यादव ने श्रद्धांजली देते हुए कहा कि पूवांZचल ने एक बहुत बड़ा नेता और अपना हमदर्द खो दिया है जिसने उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश को नेतृत्व प्रदान किया। उनकी सबसे बड़ी खूबी यह थी कि वह सिर्फ एक वर्ग का नेता न होकर वे सभी वर्गो के नेता थे और सभी वर्गो का सम्मान पाते थे।
उ0प्र0 कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने कहा कि महावीर प्रसाद जी मेरे नेता थे और आजीवन कांग्रेस में रहे और कंाग्रेस में रहते हुए ही उन्होंने पार्टी को मजबूती प्रदान की। उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि वे कार्यकर्ताओं के साथ सीधे जुड़े रहते थे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे पं0 राम—ष्ण द्विवेदी ने कहा कि पूवांZचल के एक गरीब घर में पैदा हुआ व्यक्ति जिसके सर पर एक छत भी नहीं थी उन्होंने अपने काबीलियत के बल पर न सिंर्फ कंाग्रेस और सरकार में बडे-बड़े पदों को सुशोभित किया बल्कि एक कुशल प्रशासक के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली में स्व0 महावीर प्रसाद जी के साउथ एवेन्यू स्थित घर जाकर अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माननीया श्रीमती सोनिया गाध्ंाी जी प्रधानमन्त्री डा0 मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी, दिल्ली प्रदेश की मुख्यमन्त्री श्रीमती शीला दीक्षित, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ड‚0 रीता बहुगुणा जोशी, सांसद श्री पवन घटोवर, केन्द्रीय
अनु0जातिध्जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी.एल. पुनिया, केन्द्रीय अनु0जातिध्जनजाति आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती सत्या बहन, केन्द्रीय मन्त्री श्री सुशील कुमार शिन्दे, श्री सलमान खुशीZद एवं श्री आर.पी.एन. सिंह, अ0भा0 युवा कंाग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री अशोक तंवर, पूर्व संासद, हरिकेश बहादुर, जितेन्द्र सिंह, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा सहित प्रदेश एवं केन्द्र के कई वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं जाकर स्व0 महावीर प्रसाद के पार्थिव शरीर पर रीथ चढ़ाकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी द्वारा भी स्व0 महावीर प्रसाद जी के पार्थिव शरीर पर चढ़ाने के लिए रीथ भेजा गया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि कल स्व0 श्री महावीर प्रसाद जी के निधन का समाचार पाते ही प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ड‚0 रीता बहुगुणा जोशी तुरन्त उनके दिल्ली आवास पर पहुंंची और उन्होंने उनके परिवार को ढ़ांढस बधाया और आज प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व्0 महावीर प्रसाद जी के पार्थिव शरीर के साथ वायुयान द्वारा दिल्ली से गोरखपुर गई तथा वह कल मंगलवार को होने वाले स्व0 महावीर प्रसाद जी के दाह संस्कार तक गोरखपुर में ही रहेंगी।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी में सम्पन्न हुई शोक सभा में पूर्व मन्त्री श्री राज बहादुर, श्री सत्यदेव त्रिपाठी, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के पूर्व विधायक श्री राम कुमार भार्गव, मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, महासचिव श्री दलजीत सिंह, मीडिया सचिव श्री विजय सक्सेना, पूर्व आई.ए.एस. श्री राम—ष्ण, जिला कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री सिराजवली खान `शान´, शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री डी.पी.बोरा, श्रीमती बीना दुग्गल, श्री श्याम लाल पुजारी, ड‚0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री सगीर मिर्जा, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री रमेश मिश्रा, श्री दिनेश पायलट, श्री रंजन दीक्षित, उ0प्र0 राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष श्री राहुल राय, श्री दाउद रजा, पूर्व छात्र नेता राजेश शुक्ला श्री शमीम व श्री नुसरत अली सहित सैकड़ों कंाग्रेस नेताध् कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com