सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन (आई.वाई.एम.सी.-2010) में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के बाल गणितज्ञों का लखनऊ आगमन आज से प्रारम्भ हो गया। आज अमौसी एअरपोर्ट पर पधारे ई.एम.एस. साइंस एण्ड मैथ्स स्कूल, दक्षिण अफ्रीका एवं उग्येन एकेडमी, भूटान से चारबाग रेलवे स्टेशन पर पधारे बाल गणितज्ञों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. पहुंचने पर यह बाल गणितज्ञ काफी प्रसन्नचित्त व उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से यह काफी प्रभावित दिखे।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन `आई.वाई.एम.एस.-2010´ में विश्व के 14 देशों इंग्लैण्ड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, भूटान, फिलीपीन्स, कोरिया, थाईलैण्ड, ईरान, नेपाल, इण्डोनेशिया, श्रीलंका, कतर, ताईवान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 600 बाल गणितज्ञ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। `आई.वाई.एम.सी.-2010´ का भव्य उद्घाटन आगामी 2 दिसम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार पाण्डेय, वाइस-चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि `आई.वाई.एम.सी.-2010´ में प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने का सिलसिला लगातार जारी है एवं आने वाले दो दिनों में कई और देशों की छात्र टीमें लखनऊ पधार रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com