ताज महोत्सव-2011 का आयोजन िशल्पग्राम आगरा में दिनांक 18 से 27 फरवरी 2011 तक किया जाना है। विगत वशोZ की भॉति इस वशZ भी ताजमहोत्सव का आयोजन किसी थीम के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है। थीम के निर्धारण हेतु जन सामान्य एवं प्रबुद्व नागरिकों के सुझाव सादर आमन्त्रित किये गये है।
विगत वशZ ताजमहोत्सव का आयोजन “एक उत्सव प्रेम का“ की थीम पर आधारित था । इस थीम का चयन भी आगरा के प्रबुद्व नागरिकों द्वारा प्रेशित किये गये विभिन्न थीमों में से किया गया था और चयनित थीम वाले व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया गया था।
आगामी ताजमहोत्सव 2011 के आयोजन की थीम एवं स्लोगन के निर्धारण हेतु कला एवं संस्कृति में रूचि रखने वाले समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपना सुझाव उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय, 64 ताज रोड आगरा में दिनांक 4 दिसम्बर 2010 तक प्रेशित करने का कश्ट करें । चयनित थीम/स्लोगन को ताजमहोत्सव समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव ने बताया है कि आयोजन समिति द्वारा समस्त जनसाधारण से कार्यक्रमों एवं कलाकारों प्रस्तुतियों के निर्धारण हेतु भी उनके बहुमूल्य सुझाव आमन्त्रित किये है। अपने सुझाव उ0प्र0 पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड आगरा में फैक्स (0562-2226431) या ई-मेल agrauptourism@ gmail.com प्रेशित करने का कश्ट करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com