Archive | October, 2010

मिर्जापुर के युवकों ने सम्हाली पर्यटन विकास की कमान

Posted on 05 October 2010 by admin

कहते है कि युवा यदि कुछ ठान ले तो उसे अन्जाम तक पहुचाने से कोई नही रोक सकता। और यदि युवाओं को बुजुर्गो, बुद्धजीवियों व प्रशासन का सहयोग हो तो सोने में सहागा ही कहा जा सकता है। ऐसे ही कुछ उत्साही युवकों ने मिर्जापुर के पर्यटन विकास का जिम्मा सम्हाला है उनका कहना है कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक प्रागोतिहासिक प्राकृतिक और साहसिक पर्यटन से भरपूर विन्ध्याचल क्षेत्र प्रचार-प्रसार के अभाव में अत्यन्त पिछड़ा है जिसे विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने उनका मुख्य उद्देश्य है।
20वीं शताब्दी के अन्तिम दशक में उत्तर प्रदेश से उत्तरांचल के अलग हो जाने के बाद नये-नये पर्यटन क्षेत्रों की तलाश शुरू की गई थी इसी में विन्ध्य सिर्कट मिर्जापुर की घोशणा की गई थी जिसमें मिर्जापुर सोनभद्र और चन्दौली जिलों के पर्यटन स्थानों को शामिल कर पर्यटन परिपथ बनाया जाना है। पर्यटन परिपथ की घोशणा तो सरकार द्वारा कर दी गई और कुछ थोड़ा बहुत विकास भी प्रारम्भ कर दिया गया किन्तु इसका प्रचार-प्रसार नगण्य ही रहा।
विन्ध्याचल पर्यटन परिपथ के प्रचार-प्रसार तथा नये-नये प्राकृतिक एवं प्रागैतिहासिक शैल चित्रों से भरपूर स्थानों की खोज पर इन युवकों ने अपना ध्यान केिन्द्रत किया है। इन्होंने अपने अभियान का नाम “मिशन ड्रीम मिर्जापुर´´ रखा है जिसके प्रमुख दीपक कपूर है। मिशन का संयोजन विक्रम सिंह द्वारा किया जा रहा है।
अभियान प्रमुख दीपक कपूर और संयोजक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि ये मिशन ड्रीम मिर्जापुर यद्यपि जलाई 2007 से चला रहे है किन्तु अभी तक हमने बेस वर्क तैयार किया है अब हमने “मिर्जापुर एक दशZन´´ आधा घण्टे की डाकूमेन्ट्री फिल्म तैयार की है जिसमें यहा के पर्यटन महत्व को दशाZया गया हैं। फिल्म में क्रमबद्ध ढंग से उन्ही अलग-अलग विशयों को लिया गया है जो मिशन ड्रीम में किये गये है । इनमें सभ्यता और सास्कृति के अवशेश प्रागैतिहासिक शैल चित्र, किले और प्राचीन स्मारक मन्त्र मुग्ध कर देने वाले जल प्रपात वस्तु कला के बेजोड़ नमूने जंगली जीव जन्तु, लोक संस्कृति तथा इस क्षेत्र के देवी देवताओ को दशाZया गया है जिसमें मां विन्ध्यवासिनी की महिमा को प्रमुखता से दशाZया गया। इस प्राजेक्ट को दिसम्बर 2011 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर टीम प्रमुख दीपक कपूर ने प्रशासनिक अधिकारियों गणमान्य नागरिकों के समक्ष अपनी फिल्म का प्रदशZन व “मिशन ड्रीम मिर्जापुर´´ का खुलासा किया और सभी का सहयोग मांगा। वाराणसी क्षेत्र के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेशकुमार ने अपने विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रधानों के आगे फीकी पड़ रही है महानगरों की चमक-दमक
बांदा। बुन्देलखण्ड के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से रोजी-रोटी की तलाश में महानगरों में रहने वाले ग्रामीणों को प्रधानी का मोह सताने लगा है। ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के ओहदेदार पदों के आगे अब उन्हेें महानगरों की चमक-दमक फीकी लगने लगी है इसीलिये अनेक लोग अपने बीबी, बच्चों केा लेकर गांव वापस आ रहे है और प्रधानी से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का पर्चा भर रहे है। जहां महिलाअों के लिये आरक्षित सीट है और वे स्वयं चुनाव नही लड़ सकते वहां अपनी -अपनी पित्नयों या अन्य रिश्तेदारों को चुनाव लड़ज्ञ रहे हैं।

बांदा जिले महुआ किवास खण्ड के अन्तर्गत पनगार सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है जहां ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा हैं। पनगरा ग्राम पंचायत विभिन्न पदों के आरक्षण के अनुसार अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित है जिसमें गॉव मे स्थायी रहने वाले लोगों के अलावा कई ऐसे उम्मीदवार अपनी-अपनी पित्नयों को खड़ा किये है जो वशोZ से दिल्ली, पंजाब और सूरत में रोजी रोटी कमाने के लिये गये थे और वही बस गये।
पनगरा ग्राम पंचायत में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिये कुल 22 महिलायें प्रधान पद की उम्मीदवार है जिसमें सबसे अधिक 8 प्रत्याशी चमार बिरादरी क है, 6-6 प्रत्याशी कोरी और धोबी बिरादरी के तथा 2 प्रत्याशी वाल्मीक समाज के है। इनमें सबसे अधिक संघशZ कोरी विरादरी में है। दसियों साल से दिल्ली में सपरिवार रहने वाले रामेश्वर कोरी विरादरी के ही है जो चुनाव लड़ने के लिये बच्चों सहित आ गये है और प्रधान पद के लिये अपत्नी को उम्मीदवार बना दिया हैं। ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना पनगरा के चलते पुर्जा और समाज में अच्छी पैठ रखने वाले बाकर का नाती है जो कानपुर, बम्बई, सूरत घूमता रहा है और चुनाव के आकशZण में गॉव आ गया है।
कोरी बिरादरी को ब्राहा्रण समाज का समर्थन मिलने के कारण नत्थू की पत्नी सुन्दी की स्थिति काफी सुदृढ़ दिखायी देती है जो `बाकर´ के छोटे भाई जमुना प्रसाद का लड़का है। अन्य उम्मीदवारों में िशवप्रसाद पुत्र रामटहलू (बाकर के बहिने के नाती) रामकिशुन बाकर के अन्य बहिन के लड़के के दमाद तथा कल्लू की पत्नी चुनाव मैदान में है ये सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय समीक्षा बैठक 6 अक्टूबर को आयुक्त सभागार में होगी

Posted on 05 October 2010 by admin

आयुक्त सुधीर एम0 बोबडे की अध्यक्षता में  विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 6 अक्टूबर को आयुक्त सभागार में आयोजित की गई है। अब यह बैठक संसोधित समय के अनुसार प्रात:9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयुक्त सभागार में होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कार्यो की गुणवत्ता और समयवद्वता से कोई समझोता नही-अमृत अभिजात

Posted on 05 October 2010 by admin

बिना अनुमोदन हैण्डपम्प लगाने पर जल निगम अभियन्ता को चेतावनी समय से आख्या न देने पर वेतन रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि कार्यो की गुणवत्ता और समय वद्वता से कोई समझौता ही किया जायेगा। उन्होंने मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के गत वशZ के भवनों का अबिलम्व शत प्रतिशत कब्जा सुनििश्चत कराकर परिसर विकास हेतु सम्पर्क मार्ग,पेयजल, विद्युत, स्कूल चिकित्सा सुविधा, कम्यूनिटी सेन्टर, पुलिस चौकी, वृक्षारोपण आदि के लिए स्थान निर्धारित कर अबिलम्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी विकास भवन पर आयोजित बैठक में मा0 मुख्यमन्त्री जी के प्राथमिकता विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अवगत कराया गया कि विगत वशZ के मा0 कांशीराम जी शहरी गरीबी आवास योजना के 1200 मकानों पर कब्जा दे दिया है शेश के लिए विशेश िशविर लगाया जा रहा है। इस वशZ भी इस योजना में 1500 मकान बनाये जाने है जिनके लिए भूमि का चयन हो गया है और 657 पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने जल निगम के अभियन्ता की कार्यप्रणाली पर असन्तोश प्रकट करते हुए कठोर चेतावनी दी कि शासन के मानकों के अनुरूप और सक्षम अधिकारी से अनुमोदन के उपरान्त ही हैण्ड पम्प लगायेें साथ ही पूर्व में लगाये गये हैण्ड पम्पों की स्थापना हेतु अनुमति पत्र भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि हैण्डपम्प के पानी की टेस्टिंग हेतु भी निर्धारित धनरािश दी जाती है । अत: हर हैण्डपम्प के पानी की टेस्टिंग कराये की पानी मे फलोराइड आदि तत्व तो नही है।

उन्होंने निर्देश दिये कि “उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सर्वे में प्राप्त 36695 लाभार्थियों के फार्म भरवाने और बैंक खाता खुलवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने मिड-डे मील का वितरण सुनििश्चत करानें ओैर गत वशोZ की अवशेश छात्र वृत्ति धनरािश वापसी हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये।उन्होंने  समय से आख्या न देने पर भविश्य में सम्बन्धित अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये।

बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने किया । बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गढी रामी और चौगान ग्राम के निवासियों के साथ बैठक

Posted on 05 October 2010 by admin

ग्राम वासियों की मांगो पर विचार कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश
ग्राम चौगान और गढी रामी में किसानों ग्रामवासियों के साथ बैठक में इन ग्रामों में विकास कार्यो पर चर्चा हुई। ग्राम वासियों ने एक मांग पत्र देकर समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि/रा) राम आसरे , अपर जिलाधिकारी प्रा0 जगदीश अपर जिलाधिकारी(भू0अ.) वी.के. सिंह, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर राजेश प्रजापति, क्षेत्राधिकारी पुलिस एत्मादपुर आदि उपस्थित थे।

बैठक में नागरिकों ने नाली,खरंजा मरम्मत, सफाई,पानी की निकासी व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाया उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूल प्रांगण में मिट्टी भराव परिक्रमा मार्ग का निमार्ण, उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, विद्युत आपूर्ति हेतु डी.पी. रखवाना, हाईमास्ट लाइट की चौराहे पर लगवाने की जरूरत ,बताई। उन्होंने तालाबों के सुन्दरीकरण, जल निकासी, आर.ओ.डब्लू के अन्डर पास की सफाई, शमशान के लिए आरक्षित किये जाने की मांग की। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम चौगान के विकलांग व्यिक्यों को कैम्प लगवाकर प्रमाण पत्र तथा वृद्वावस्था/विधवा पेंशन हेतु भी कैम्प लगवाकर कार्यवाही करायें।

उन्होंने गत दिनों वशाZ में गिरे मकानों का निरीक्षण कराकर मुआवजा देने, ग्राम में बरात घर निर्माण, ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही किये जाने, अपात्र बी.पी.एल कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त कर पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने की मांग की।

उन्होंने मांग की कि पूर्व में हुए करार के अन्तर की धनरािश एवं नये करारों के चैक वितरण करायें, हरित पटि्टका में गई जमीन का शीघ्र करार कराकर भुगतान किये जाने एवं कटे हुए   विघुत कनेशनों की पी.डी.सी. कराये जाने की मांग उपस्थित अधिकारीयों के समक्ष रखी।बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगो पर शीघ्र ही कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन स्वास्थ्य से खिलवाड करने वालों के विरूद्व होगी कडी कार्यवाही-डी.एम.

Posted on 05 October 2010 by admin

डेंगू से बचाव हेतु सावधानी बरते और पानी इकठ्ठा  न होने दे।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने अपील की है कि डेंगू बुखार से बचाव के लिए सावधानी रखें और इस बुखार की पुिश्ट के लिए चिकित्सकों से परामशZ लें। उन्होंने कहा कि घरों में छतों-पोर्च में टूटे वर्तनों, वेकार टायर ट्यूब, प्लास्टिक के टूटे वर्तन शीशी,कूलर आदि में पानी एकत्र न होने दें। डेंगू का मच्छर रूके हुए पानी में पैदा होता है।

जिलाधिकारी ने चेतावनी भी दी है कि जन स्वास्थ्य से खिलवाड करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई के साथ-साथ ऐसे स्थानों को भी चििन्हत करें और कवाड इकट्ा कर डेंगू मच्छर को  पनपने देने में सहयोग करने वाले लोगो के विरूद्व चालान आदि की कडी कार्यवाही भी करें।

जिलाधिकारी आज अपने कैम्प कार्यालय पर डेंगू की रोेकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न पैथोलाजी तथा निजी चिकित्सको पास ऐसे केस आने पर जिला जिकित्सालय के पेथौलोजी विभाग में भी सैम्पल अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को और वेहतर बनाये ग्रामीण क्षेत्रों में भी दवा छिडकाव तथा फोंगिग करायें।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग इस विशय में जन जागरूकता अभियान चलाये कि डेंगू बुखार से वचाव हेतु क्या करें और क्या न करें। बुखार के लक्षण आदि की प्रारिम्भक जानकादी है घर में यदि डेंगू का मरीज है तो उसे बिना मच्छर दानी न रखें। डेंगू बुखार होने पर सूचना दें ताकि प्रभावित क्षेत्र में कीटनाशक का छिडकाव आदि कराया जा सके। घर के आस-पास पानी एकत्र न होने दे और ऐसे स्थानों को मिट्टी से भर दे।यदि यह सम्भव न हो तो कुछ मिट्टी का तेल/डीजल ऐसे स्थानों पर डाल दें। अपने कूलरों फ्लावर पाट, घडे आदि में एकत्रित पानी को बदलते रहे।

बैठक में मुचिअ डा0 राम रतन, मु. चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी.डी.पाठक, परियोजना अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव, डा. डी.वी. शर्मा, डा0 पंकल महेन्द्रू, डा0 कल्पना सिंह आदि अनेक चिकित्सक तथा पैथोलोजी लैव के संचालकगण आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज हाउस में सभी आवश्यक तैयारियां दस अक्टूबर तक अवश्य पूर्ण कर ली जाएं-जिलाधिकारी

Posted on 04 October 2010 by admin

आगामी 12 अक्टूबर2010 से हज यात्रियों का हज हाउस से अपने गन्तव्य के लिए हवाई अडडे हेतु प्रस्थान आरम्भ हो जाएगा और यह प्रक्रिया निरन्तर एक माह तक जारी रहेगी । अत: हज यात्रियों का आगमन हज हाउस में 10 अक्टूबर 2010 से आरम्भ हो जाएगा। इसको दृष्टिगत  रखते हुए समस्त सम्बन्धित विभाग हज हाउस तथा उसके आस-पास 10 अक्टूबर से पूर्व सारी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराने हेतु सभी महत्वपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर लें जिससे हज यात्रा पर जाने वाले किसी यात्री और उनके खिदमतगारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।यह निर्देश आज हज तैयारी सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने कलेक्ट्रेट स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार में दिये। उन्होने कहा कि अग्निशमन विभाग आग से निपटने हेतु पर्याप्त सुरक्षात्मक उपाय भोजन आदि बनने के स्थान पर सुनिश्चित करें। इस अवसर बताया गया कि निरन्तर विद्युत आपूर्ति बनाये ेरखने के उददेश्य से विद्युत के दो गैंग शिफ्टवार 24 घंटे कार्यरत रहेंगे और 400 के0वी0 का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध रहेंगें जबकि नगर निगम द्वारा 60-60 के0वी0 के दो जेनरेटर भी आपात स्थिति के के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी ने कानपुर रोड सहित प्रमुख स्थलों पर बल्ब लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि खिदतमगारों के लिए भी बाहर निर्धारित स्थल पर शौचालयों तथा पानी व जल निकासी आदि की वांछित सुविधाएं प्रदान की जाए।

पेयजलापूर्ति हेतु हज हाउस में आठ तथा दो टैंकर बाहर नालियों पर ही खड़ें करे जिससे कीचड़ न हो और लान की घास काटने के साथ ही जो शौचालय नीचे व ऊपर बनना है उनका सुव्यवस्थित निर्माण कराये  तथा पािर्कंग स्थल पर 20 अस्थाई शौचालय नगर निगम निर्मित करा दें। प्रथम तल ,भूतल व डारमेट्री आदि में सफाई करा दी जाए और जहां आवश्यक हो वहां लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने दायित्वों का निर्वहन करें फागिंग भी अवश्य कराये तथा रेलवे स्टेशन व दोनों बस अडडों के अलावा भी चार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था परिवहन निगम सुनिश्चित करें। यातायात व्यवस्था को हाई वे पर दुघZटना से बचने के लिए बेरीकेटिंग/स्पीड ब्रेकर आदि के माध्यम से धीमा रखा जाये । एम्बुलेन्स 24 घंटे उपलब्ध रहें तथा अस्थाई अस्पताल के साथ ही हज कन्ट्रोल रूम की स्थापना करें और मरम्मत से सम्बन्धी सामान तथा स्टाफ की उपस्थिति भी एक माह तक 24 घंटे सम्बन्धित विभाग मोबाइल नम्बरों की उपलब्धता के साथ सुनिश्चित करें। हज यात्रा का नोडल अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री चतुर्भुजी गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री रमाकान्त पाण्डेय,पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी हरीश कुमार ,अपर नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया जलकल के ए0ई0 ओ0पी0सक्सेना,अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री चतुभुZजी गुप्ता,अधिशासी अभियंन्ता लेसा श्री आर0एन0सरोज परिवहन से एस0सी0गुप्ता,फायर विभाग से राधेश्याम सिंह उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2010 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सुचारू रूप से दायित्व का निर्वहन करे-जिलाधिकारी

Posted on 04 October 2010 by admin

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं) श्री अनिल कुमार सागर ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2010 को शान्ति पूर्वक,स्वतन्त्र निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वह मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए अपने दायित्वों का भली-भान्ति निर्वहन करंें। यह निर्देश उन्होने आज कलेक्ट्रेट के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को देते हुए बताया कि पंचायत निर्वाचन हेतु जनपद को 97 सेक्टर और 19 जोन में विभाजित किया गया है ओैर प्रथम चरण के मतदान हेतु दस अक्टूबर को चिनहट और बी0के0टी0 विकास खण्डों के लिये विकास खण्ड चिनहट इन्दिरानगर स्थित कार्यालय से तथा  बी0के0टी0 इन्टर कालेज से प्रात: आठ बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी अपनी देख-रेख में सेक्टर मजिस्ट्रेट कराएंगें जिससे प्रथम चरण का मतदान 11 अक्टूबर2010 को निर्धारित समय प्रात: सात बजे से आरम्भ होने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

इस सन्दर्भ में आयोग के विस्तृत दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) उपजिलानिर्वाचन अधिकारी(पं) श्री राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में जिन मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है वह वाहन प्राप्त होते ही क्षेत्र का भ्रमण करके प्रतिभागियों की बेैठक कर लें जिससे मतदान के दिन शान्ति बनी रहें। उन्होने कहा कि एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास 5-6 मतदान केन्द्र होंगे जिन पर पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण उन्हें भली-भान्ति करना होगी। उन्होने कहा कि विजीटर शीट पर अपना भ्रमण अंकित करे तथा मतदान केन्द्र पर किसी भी स्थिति में 200 मीटर के अन्दर प्रचार सामग्री न लगे साथ ही तिरपाल और टेन्ट आदि भी न लगने दें तथा धारा-144 का कड़ाई से पालन कराते हुए एजेन्टों को पोलिंग स्टेशन के बाहर बरामदे या ऐसे स्थान पर बैठाया जाए जहां से वे मतदान करने जा रहे मतदाता को भली-भॉति देख सके और बाहर से ही पोलिंग स्टेशन के अन्दर हो रही पूरी प्रक्रिया भी उन्हें दिखाई पड़ती रहे। अभिकर्ता और मतदाता को पोलिंग स्टेशन के अन्दर मोबाइल भी न ले जाने देंं ।

अधिकारियों की जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए उन्होने बताया कि चिनहट मे न्दो तथा बी0के0टी0 में चार जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। अत: उनके सम्पर्क में रहने के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी ,आर0ओ0 तथा उपजिलाधिकारियों से दूरभाष पर भी सम्पर्क बनाये रहें। उपजिलाधिकारी सदर सुश्री किंजल सिंह से 9454416490,बी0के0टी0 श्री पवन कुमार गंगवार से 9454416493,मलिहाबाद श्री सोबरन सिंह से 9454416492 तथा मोहनलालगंज में श्री सुनील कुमार चौधरी से 9454416491, पर सम्पर्क किया जा सकता हेै उक्त के अलावा उन्होने सम्बन्धित थानों/चौकियों के नम्बर भी  अपने पास रखने के निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील/अति संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा मतदान पार्टियों से भी मोबाइल नम्बरों का आदान प्रदान कर लें। किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने देें। क्षेत्र में भ्रमण हेतु वाहन अपर जिलाधिकारी(आपूर्ति) के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 22 से प्राप्त होगेें।

उन्होने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्वों को चार स्टेज में विभाजित किया ग्रया है। जिसके अन्तर्गत प्रथम स्टेज में वह अपने आवंटित जोंन/सेक्टर का नाम व संख्या तथा विकास खण्ड की स्थिति आदि की जानकारी होगी जो वह पहले ही प्राप्त कर चुके हैं । द्वितीय स्टेज में मतदान सम्पन्न कराने के लिये गठित मतदान दलों के अपने गन्तव्य से मतदान स्थल पर रवानगी के समय उन्हें देखना होगा कि अपेक्षित निर्वाचन सामग्री आवश्यक पुलिसबल/सुरक्षा गार्ड के साथ निर्धारित वाहन से मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित कराएंगें। सायंकाल सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रेटों को रिपोर्ट देंगे कि मतदान पार्टियों बूथों पर पहुंच गई है और मतदान के लिये तैयार हैं तृतीय स्टेज मतदान के दिन होगी जिसके अन्तर्गत मतदान के लिये दिनांक व समय से कम से कम एक घंटे पूर्व अपने नियुक्ति के विकासखण्ड मुख्यालय पर पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी को अपनी उपस्थिति से अवगत कराना होगा ओर मतदान प्रारम्भ होने से समाप्त होने के बीच प्रात: दस बजे अपरान्ह दो तथा मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद अर्थात तीन बार प्रत्येक मतदान स्थल पर कितने प्रतिशत मतदान हो चुका है इसकी सूचना जोनल मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी को देना आवश्यक होगा जबकि चौथी ओैर अन्तिम स्टेज में मतदान सम्पन्न होने के बाद सील्ड मतपेटियों के मतगणना स्थल/विकास खण्ड मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में आवश्यक प्रपत्रों जिनमें पीठासीन अधिकारियों की डायरी आदि निर्वाचन सामग्री सम्मिलित है के साथ जमा कराने का दायित्व भी सेक्टर मजिस्ट्रेट का ही होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2010,चौथे चरण के लिए मोहनलालगंज एवं गोसाईगंज में नामांकन प्रारम्भ।

Posted on 04 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायतेंा के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2010 के अन्तर्गत सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत के सदस्यों के लिए आज  मोहनलालगंज एवं गोसाईगंज  खण्ड विकास में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है जनपद के चौथे चरण में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया के चौथे चरण के  अन्तर्गत आज से 6 अक्टूबर तक आठ बजे से अपराहन 4 बजे तक नामांकन, 7 से 10 अक्टूबर तक  प्रात: 8-00 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच( 8 अक्टूबर को माहाराजा अग्रसेन जयन्ती तथा 9 अक्टूबर को मा0कांशीराम जी के निर्वाण दिवस पर निर्वाचन सम्बन्धी कोई कार्य नही किया जायेगा) चौथे चरण की नाम वापिसी 11 व 12 अक्टूबर को प्रात: से अपराहन 3 बे तक नाम वापिसी तथा 12 अक्टूबर को अपराहन 3 बजे से प्रतीक आवांटन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) /जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने बताया कि  चौथे चरण के अन्तर्गत मतदान 25 अक्टूबर 2010 को  प्रात: 7 बजे से सायंकाल 5 बजे तक होगा तथा मतगणना  28  अक्टूबर 2010 को होगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड मोहनलालगंज में जिन 75 ग्राम पंचायतों में प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है वे:-करोरा, अचलीखेडा, जमालपुर ददुरी,बलसिंहखेडा, देवती, कुबहरा, तमोरिया नदारपुर,नबीनगर(नगराम), अमवां मुर्तजापुर, गढा, समेसी, उतरावां, पतौना, कमालपुर बिचलिका, शाह मोहम्मदपुर अपैया, मीरखनगर, छतौनी, कांटा-करौन्दी, हसनपुर करेन्दी, सलेमपुर अचाका, करनपुर, बैरीसालपुर, शेरपुर लवल, नन्दौली, निगोहां, भावाखेडा, रामपुर गढी जमुनी, दखिना शेखपुर, पुरहिया, नटौली, हरिहरपुर पटसा, लालपुर, भटपुररतनपुर, बिरसिंहपुर, भद्दीसिर्स, दयालपुर, मंगटैया, राती, , रधुनाथखेडा, कनकहा, मस्तीपुर, मदापुर, गढ़ीी(महदौली), भौदरी, डेहवा, भसण्डा, उत्तरगांव, भदेसुआ, थनुवा साण्ड, मऊ, खुजेहटा, पुरसेनी, रायभान खेडा, डलौना(हरकंसगढी),गौरा, कुढा, डाडा सिकन्दरपुर, हुलासखेडा, बिन्दौआ, अतरौली, देवरिया भरोसवा, मीरानपुर, कोडरारायपुर, सिसेण्डी, सल्सामऊ हिल्गी, परसपुर ठट्ठा, बरवलिया, कुसमौरा, गोविन्दपुर, जबरौली, दहियर, दाउदनगर, सरकुसा,परेहटा तथा खुजौली है ।

जिलाधिकारी ने बताया कि गोसाईगज विकास खण्ड की जिन 73 ग्राम पंचायतों में प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है वे सलेमपुर, रहमतनगर, बरूआ, घुसकर, मोहम्मदाबाद, घौरहरा, रसूलपुर टिकनियांमऊ, गौरियाकलां, सुरियामऊ, फरीदपुर, महमूदपुर, नूरपुर बेहटा,, चुरहिया, बक्कास, मस्तेमऊ, माढरमऊ, सोनई कजेहरा, पहाडनगर टिकरिया, सिकन्दरपुरअमोलिया, सिद्धपुराभट्ट, मोहारीखुर्द, मोहरीकलां, सेमसपीतपुर, सिठौलीकला, भट्ठीबरकतनगर, भौराखुर्द, सरईगुदौली, केवली, अस्ती, कपेरा, मदारपुर,  बघौली, मगईमऊ, सेल्हूमऊ, आदमपुर मितौली, हुसैनाबाद( दुल्हापुर),  हरदोइया, अनैयाखरगापुर,घुडसरा,बजगिहाखरोग, बहरौली, आदमपुर नौबस्ता, रसूलपुर आशिक अली,, मोमीखेडा, मो0पुर गढी, बसरहिया, सेखनपुर, काजीखेडा, निजामपुर, बेगरियामऊ, मलौली, जहांगीरपुर, मीसा, बाजूपुर, सलौली, दुलारमऊ, कबीरपुर, कासिमपुर विरूहा, सेमनापुर, सदरपुर करोरा, चान्दसराय, मंगहुआ, सठवारा, बेली, शिवलर, रामपुर सदरा, इचवलिया पहासा, रतियामऊ, बस्तिया, महुराकलां, पंचरारा, जौखण्डी, हसनापुर तथा महुराखुंर्द है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वादों के निस्तारण में तेजी लाए राजस्व अधिकारी।

Posted on 04 October 2010 by admin

अवैध कब्जाधारको के विरूद्ध हो कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह दायरे के सापेक्ष अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करें दायरे से कम वाद निस्तारित नही होने चाहिए। उन्होने सभी अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, अपर नगर मैजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि न्यायालयों में नियमित रूप से बैठकर वादों की सुनवाई करके उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। श्री सागर आज स्वर्ण जयन्ती सभागार में मासिक स्टाफ बैठक में राजस्व कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने पट्टो पर अवैध कब्जा की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हे जेल भेजा जाए। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अमीनवार वसूली लक्ष्यों का निर्धारण कर तद्नुसार समीक्षा करने के लिए कहा । मलिहाबाद में अपेक्षित वसूली न होने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने तथा वसूली में रूचि न लेने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करके अवगत कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री आर0के0सिंह ने बताया कि 2262 वाद गत माह तक निस्तारित किये जा चुके है। इसके साथ ही 1734 स्टाम्प वादों का निस्तारण किया गया है। कृषक दुघZटना बीमा के 49 प्रकरण निस्तारित किये गये है अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अनिल कुमार पाठक ने  राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा के दौरान  बताया कि विविधि देयों में कुल 1730 लाख की वसूली हुई है जबकि मुख्य देय में 67.02 लाख की वसूली हुई है।

बैठक में अपरजिलाधिकारी आर0के0पाण्डेय, रामसिंधासन प्रेम, नगर मैजिस्ट्रेट ए0के0चौरसिया सहित सभी उपजिलाधिकारी, अपर नगर मैजिस्ट्रेट व तहसीलदार उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2010,जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आज 24 नामांकन।

Posted on 04 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद में नामांकन पत्रों के दाखिल करने का सिलसिला जारी है आज जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 24 नामांकन पत्र भरे गए। जिनमे वार्ड संख्या उन्नीस में 05, बीस में 07, इक्कीस में 01, बाइस में 03, तेईस में 00,चौबीस में 03,पच्चीस में 03 तथा वार्ड संख्या छब्बीस में 02 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड मोहनलालगंज व विकास खण्ड गोसाईगंज में आज से  चौथे चरण के लिए ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला जारी रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in