ग्राम वासियों की मांगो पर विचार कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश
ग्राम चौगान और गढी रामी में किसानों ग्रामवासियों के साथ बैठक में इन ग्रामों में विकास कार्यो पर चर्चा हुई। ग्राम वासियों ने एक मांग पत्र देकर समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि/रा) राम आसरे , अपर जिलाधिकारी प्रा0 जगदीश अपर जिलाधिकारी(भू0अ.) वी.के. सिंह, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर राजेश प्रजापति, क्षेत्राधिकारी पुलिस एत्मादपुर आदि उपस्थित थे।
बैठक में नागरिकों ने नाली,खरंजा मरम्मत, सफाई,पानी की निकासी व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाया उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूल प्रांगण में मिट्टी भराव परिक्रमा मार्ग का निमार्ण, उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, विद्युत आपूर्ति हेतु डी.पी. रखवाना, हाईमास्ट लाइट की चौराहे पर लगवाने की जरूरत ,बताई। उन्होंने तालाबों के सुन्दरीकरण, जल निकासी, आर.ओ.डब्लू के अन्डर पास की सफाई, शमशान के लिए आरक्षित किये जाने की मांग की। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम चौगान के विकलांग व्यिक्यों को कैम्प लगवाकर प्रमाण पत्र तथा वृद्वावस्था/विधवा पेंशन हेतु भी कैम्प लगवाकर कार्यवाही करायें।
उन्होंने गत दिनों वशाZ में गिरे मकानों का निरीक्षण कराकर मुआवजा देने, ग्राम में बरात घर निर्माण, ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही किये जाने, अपात्र बी.पी.एल कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त कर पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने की मांग की।
उन्होंने मांग की कि पूर्व में हुए करार के अन्तर की धनरािश एवं नये करारों के चैक वितरण करायें, हरित पटि्टका में गई जमीन का शीघ्र करार कराकर भुगतान किये जाने एवं कटे हुए विघुत कनेशनों की पी.डी.सी. कराये जाने की मांग उपस्थित अधिकारीयों के समक्ष रखी।बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगो पर शीघ्र ही कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com