बिना अनुमोदन हैण्डपम्प लगाने पर जल निगम अभियन्ता को चेतावनी समय से आख्या न देने पर वेतन रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि कार्यो की गुणवत्ता और समय वद्वता से कोई समझौता ही किया जायेगा। उन्होंने मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के गत वशZ के भवनों का अबिलम्व शत प्रतिशत कब्जा सुनििश्चत कराकर परिसर विकास हेतु सम्पर्क मार्ग,पेयजल, विद्युत, स्कूल चिकित्सा सुविधा, कम्यूनिटी सेन्टर, पुलिस चौकी, वृक्षारोपण आदि के लिए स्थान निर्धारित कर अबिलम्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी विकास भवन पर आयोजित बैठक में मा0 मुख्यमन्त्री जी के प्राथमिकता विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अवगत कराया गया कि विगत वशZ के मा0 कांशीराम जी शहरी गरीबी आवास योजना के 1200 मकानों पर कब्जा दे दिया है शेश के लिए विशेश िशविर लगाया जा रहा है। इस वशZ भी इस योजना में 1500 मकान बनाये जाने है जिनके लिए भूमि का चयन हो गया है और 657 पर कार्य चल रहा है।
उन्होंने जल निगम के अभियन्ता की कार्यप्रणाली पर असन्तोश प्रकट करते हुए कठोर चेतावनी दी कि शासन के मानकों के अनुरूप और सक्षम अधिकारी से अनुमोदन के उपरान्त ही हैण्ड पम्प लगायेें साथ ही पूर्व में लगाये गये हैण्ड पम्पों की स्थापना हेतु अनुमति पत्र भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि हैण्डपम्प के पानी की टेस्टिंग हेतु भी निर्धारित धनरािश दी जाती है । अत: हर हैण्डपम्प के पानी की टेस्टिंग कराये की पानी मे फलोराइड आदि तत्व तो नही है।
उन्होंने निर्देश दिये कि “उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सर्वे में प्राप्त 36695 लाभार्थियों के फार्म भरवाने और बैंक खाता खुलवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने मिड-डे मील का वितरण सुनििश्चत करानें ओैर गत वशोZ की अवशेश छात्र वृत्ति धनरािश वापसी हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये।उन्होंने समय से आख्या न देने पर भविश्य में सम्बन्धित अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने किया । बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com