Archive | October, 2010

तृतीय चरण में पंचायत निर्वाचन 20 अक्टूबर को

Posted on 16 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चक्र में जनपद के विकास खण्ड बरौली अहीर, बिचपुरी, अकोला और फतेहपुर सीकरी में 20 अक्टूबर 2010 को मतदान होगा। तृतीय चरण में ग्राम प्रधान के 169 पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 307 पदों, जिला पंचायत सदस्य के 12 पदा,ें और ग्राम पंचायत सदस्यों के 2263 पदों के लिए निर्वाचन होगा। तृतीय चरण में मतदान हेतु 330 मतदान केन्द्रों पर 811 मतदान स्थल बनाये गये है।

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि लोकतन्त्र में निर्वाचन कार्य बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र कार्य है। नागरिकों के सहयोग से जनपद में प्रथम तथा द्वितीय चक्र के निर्वाचन शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुए है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन निर्वाचन कार्य को निश्पक्ष , शान्ति पूर्वक और  स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु कृत संकल्प है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलितों की उपेक्षा एवं एस0सी0पी0 की धनराशि के दुरूपयोग के सम्बन्ध में श्री पुनिया का बयान घटिया राजनीति से प्रेरित

Posted on 16 October 2010 by admin

राज्य सरकार द्वारा जालौन और कन्नौज के मेडिकल कालेजों की स्थापना भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के पूरी तरह अनुरूप

इन मेडिकल कालेजों में 70 प्रतिशत छात्र अनुसूचित जाति/ जनजाति के होंगे

प्रदेश सरकार ने जालौन व कन्नौज में मेडिकल कालेजों की स्थापना करके पिछड़े इलाके में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की पहल की

उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार ने दलितों के हितों में अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिये

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0पुनिया द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा दलितों की उपेक्षा एवं स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान की धनराशि से मेडिकल कालेज बनाये जाने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बेबुनियाद और घटिया राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि श्री पुनिया को राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगाने से पहले कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों की बदतर स्थिति तथा उत्पीड़न के मामलों को भी ध्यान में रखना चाहिए था।

श्री मौर्य ने कहा कि श्री पुनिया को कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता की तरह बयान न देकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की गरिमा का तो कम से कम ध्यान अवश्य ही रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर दिये गये बयान से यह बात फिर एक बार साबित हो गई है कि कांग्रेस पार्टी और इसके लोग संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए करते हैं।

बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन्स के तहत शैक्षणिक संस्थाओं में 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों तथा 30 प्रतिशत सामान्य छात्रों के प्रवेश के आधार पर 70 प्रतिशत व्यय स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत तथा 30 प्रतिशत व्यय सामान्य प्लान से किया जाता है। इस प्रकार इन कालेजों में 70 प्रतिशत छात्र अनुसूचित जाति/ जनजाति के होंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इन्हीं दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत ही जालौन एवं कन्नौज में मेडिकल कालेजों की स्थापना हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है। पिछड़े क्षेत्रों में स्थापित इन मेडिकल कालेजों की स्थापना से दलितों सहित सभी गरीब और असहाय लोगों के इलाज की सुविधा सुलभ हो सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया है और यह मेडिकल कालेज अत्यन्त पिछड़े क्षेत्रों में बनाये गये हैं, जिनकी कांग्रेस सहित अन्य दलों की सरकारों ने हमेशा उपेक्षा की है।

श्री मौर्य ने कहा कि श्री पुनिया जैसे वरिष्ठ नौकरशाह से कम से कम यह उम्मीद की जाती है कि उन्हें स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान की धनराशि के उपयोग सम्बन्धी मानकों की जानकारी अवश्य होगी। यदि उन्हें यह जानकारी तक नहीं है तो फिर श्री पुनिया की जानकारी के स्तर पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है। उन्होंने कहा कि श्री पुनिया के बयान से यह प्रतीत हो रहा है कि वे दलितों की समस्याओं को अभी तक समझ नहीं पाये हैं।

बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जालौन में मेडिकल कालेज की स्थापना करके इस उपेक्षित और पिछड़े इलाके में उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की पहल की हैं। इसके विपरीत कांग्रेस पार्टी के लोग हमेशा बुन्देलखण्ड के विकास के नाम पर घड़ियाली आंसू ही बहाते रहे और यहां के लोगों के हितों को लेकर सिर्फ राजनीतिक मुद्दा गरमाने का प्रयास करते रहे हैं।

श्री मौर्य ने कहा कि शायद श्री पुनिया की याददाशत या तो कमजोर पड़ गई है या फिर कांग्रेस की सरकारों द्वारा दलितों की उपेक्षा किये जाने के मामले वे नज़र अन्दाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा दलितों के उत्थान हेतु आंवटित स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के 750 करोड़ रूपये की धनराशि को कॉमन वेल्थ गेम्स के आयोजन के लिए हस्तान्तरित किये जाने के बेहद गम्भीर मामले पर अपना पल्ला झाड़ते हुए श्री पुनिया ने इसकी जानकारी न होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने प्रधानमन्त्री को पत्र लिखकर इस मामले पर कड़ा ऐतराज जताया और संसद में बी0एस0पी0 के सांसदों को इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने के निर्देश दिये थे, तब जाकर दिल्ली राज्य की कांग्रेस सरकार को मजबूर होकर अपना यह दलित विरोधी फैसला वापस लेना पड़ा और केन्द्रीय गृह मन्त्री को राज्य सभा में इस मामले पर सफाई देनी पड़ी।

बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार के फैसलों पर गैर जरूरी टिप्पणी करने से पहले श्री पुनिया को अपने गृह राज्य हरियाणा की कांग्रेस शासित सरकार में दलितों पर आये दिन हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं पर ईमानदारी से अपनी बात सबके सामने रखनी चाहिए थी। इसके अलावा परम पूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की कर्म भूमि महाराष्ट्र की कांग्रेस पार्टी के शासन में दलितों की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। कमोबेश दलितों की ऐसी दयनीय स्थिति कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में भी है।

श्री मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों को लेकर कोरी बयानबाजी करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश करने वाले श्री पुनिया को पूरे देश में दलितों की मौजूदा स्थिति और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में भी अपनी बात सामने रखनी चाहिए। सभी जानते हैं कि देश की आजादी के बाद केन्द्र सहित ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने सर्वाधिक शासन किया है। इस लिए यदि आजादी के 63 वर्ष के बाद देश में दलित समाज की स्थिति दयनीय बनी हुई है तो इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी ही है।

बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता वर्ष 2009 में लोक सभा चुनाव के ठीक पहले एक बार फिर उजागर हो गई थी, जब कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने देश की 47 उच्च शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति/जनजाति को आरक्षण के संवैधानिक अधिकार के दायरे से बाहर रखने के लिए संसद में विधेयक लाने की कोशिश की थी। बी0एस0पी0 द्वारा प्रस्तावित कानून के विरूद्ध संसद से सड़क तक किये गये पुरजोर विरोध का ही यह नतीजा रहा कि केन्द्र सरकार अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पायी। उन्होंने कहा कि सम्भवत: श्री पुनिया उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने के लिए किसी के इशारे पर इस तरह की घिनौनी बयानबाजी कर रहे हैं, जो उनके मौजूदा पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है।

श्री मौर्य ने कहा कि अपने चारों शासनकाल में माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने दलितों के हितों में अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिये हैं और यू0पी0ए0 सरकार-वन एवं यू0पी0ए0 सरकार-टू राज्य सरकार के कार्यों में सिर्फ बाधा पहुंचाने का कार्य करती है। श्री पुनिया यदि दलितों के सच्चे हितैषी हैं तो उन्हें केन्द्र सरकार पर दबाव डाल कर उत्तर प्रदेश के लिए खासतौर से दलितों के लिए अधिक से अधिक धनराशि दिलवाने में मद्द करते।

बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने दलितों एवं सर्व समाज के गरीब परिवारों के उत्थान के लिए डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, सर्वजन हिताय शहरी गरीब मकान (स्लम एरिया) मालिकाना हक योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, महामाया आवास योजना, महामाया सर्वजन आवास योजना, निजी नलकूपों के ऊर्जीकरण की नई योजना, डॉ0 अम्बेडकर नि:शुल्क बोरिंग योजना, उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया आर्थिक मद्द योजना, डा0 अम्बेडकर कृषि ऊर्जा सुधार योजना लागू की हैं।

श्री मौर्य ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार ने निर्माण कार्य से जुड़े  सरकारी ठेकों में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को 25 लाख रूपये तक के कार्यों में 23 प्रतिशत का आरक्षण देकर इसे प्रभावी ढंग से लागू भी कराया है। इसके अलावा पूरे देश पहली बार उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार ने निजी क्षेत्र में दलितों के लिए आरक्षण व्यवस्था की है। राज्य सरकार ने अभियान चलाकर सरकारी नौकरियों में आरक्षित पदों का बैकलॉग पूरा कराया और इसी तरह केन्द्र सरकार से अपनी नौकरियों में आरक्षण के बैकलॉग को पूरा करने तथा पूरे देश में निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने का अनुरोध किया, जिस पर अभी तक केन्द्र सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया।

बी0एस0पी0 प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री पुनिया उत्तर प्रदेश के एक सांसद भी हैं, इसके नाते उनका यह जिम्मेदारी बनती है कि दलितों को लेकर राज्य सरकार पर झूठा दोषारोपण करने के बजाय तमाम केन्द्रीय योजनाओं के माध्यम से दलित सहित सर्वसमाज के सभी वर्गों को अधिक से अधिक सहायता दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेताओं को मान्यवर श्री कांशीराम जी अन्तर्राष्ट्रीय ख्ेाल पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय

Posted on 16 October 2010 by admin

माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा स्वर्ण पदक के लिए 15 लाख, रजत पदक के िंलए 10 लाख तथा कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को 08 लाख रू0 की पुरस्कार राशि दी जाएगी

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने 19वें कामनवेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुन: हादिZक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए इन खिलाड़ियोंं को मान्यवर श्री कांशीराम जी अन्तर्राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न कामन वेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने विशेष उपलब्धि अर्जित की है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि इन खिलाड़ियेां को सम्मानित किये जाने के लिए लखनऊ में एक समारोह का आयोजन करके पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा कामन वेल्थ गेम्स में एकल प्रतिस्पद्धाZ में विजयी उत्तर प्रदेश के स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रू0, रजत पदक पाने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रू0 तथा कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को 08 लाख रू0 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसी प्रकार टीम प्रतिस्पद्धाZ में स्वर्ण पदक पाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रू0, रजत पदक प्राप्त प्रत्येक खिलाड़ी को 08 लाख रू0 तथा कास्य पदक प्राप्त प्रत्येक खिलाड़ी को 06 लाख रू0 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करने के लिए हर सम्भव मदद देने हेतु कटिबद्ध है। इसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक संसाधन तथा अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कामनवेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश के जिन खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये हैं, उनमें श्री ओंकार (आजमगढ)़, कु0 अनुराज सिंह (अलीगढ़) तथा श्री इमरान हसन खान (बरेली) ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक, कुमारी अलका तोमर (मेरठ) तथा श्री नरसिंह यादव (वाराणसी) ने कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इसी प्रकार श्री रितुल चटर्जी (वाराणसी) ने तीरन्दाजी में रजत पदक, उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत कु0 सोनिया चानू (गृह राज्य मणिपुर) ने भारोत्तोलन में रजत पदक, श्री अनुज चौधरी (मुजफ्फरनगर) ने कुश्ती में रजत पदक, श्री तुषार खण्डकर (झांसी) तथा श्री दानिश मुर्तजा (इलाहाबाद) ने हॉकी में तथा श्री आशीष (इलाहाबाद) ने जिमनास्टिक में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्राओं को

Posted on 16 October 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर की दो प्रतिभाशाली छात्राओं शुब्रा एवं मानसी ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवािन्वत किया है। यह प्रतियोगिता भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित की गई। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नगर के अनेक प्रतििष्ठत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने युगल नृत्य प्रतियोगिता में संगीतमय व मनमोहक नृत्य प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण कर अपनी सर्वाेच्चता सिद्ध की। आयोजकों ने सी.एम.एस. की इन छात्राओं की नृत्य प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आकर्षक ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

dance-contest-1श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्याित्मक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि संगीत को आत्मा के भोजन की संज्ञा दी गई है, यह आित्मक शक्तियों को बढ़ाता है एवं छात्रों को समाज का सभ्य व सुसंस्कृत नागरिक बनाने में मदद करता है। गीत-संगीत की शिक्षा के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों में भक्ति, सरसता, करूणा एवं शान्ति को भावना संचारित करने में सतत् प्रयत्नशील है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सन्त श्री आसाराम जी बापू का आत्मसाक्षातकार दिवस मनाया

Posted on 16 October 2010 by admin

परम पूज्य सन्त श्री आसाराम जी बापू के आत्मसाक्षतकार दिवस के उपलक्ष्य मे क्षेत्रिय योग वेदान्त समिति बुन्दूकटरा मे सदगुरु जी की प्रेरणा से विगत वशोZ की भान्ति इस वशZ भी दरिद्रनारायण भण्डारे का आयोजन सत्संग एंव भजन कीर्तन सहित गुरुद्वारा मधुनगर के प्रांगण मेब ड़े भक्तितभाव व हशोZल्लास के साथ मनाया गया। पूज्य बापू के िशश्य श्री के0के0 गोयल द्वारा अपनी मधुरवाणी मे भक्तितभाव से ओत-प्रोत सभी श्रोताओ एंव साधको को मन्त्रमुग्ध किया। उक्त अवसर पर आगरा के विभिन्न क्षेत्रिय समिति के बहन-भाईयो ने आकर दरिद्रनारायण भण्डारे की सेवा मे आकर भाग लिया। इस पावन अवसर पर तकरीबन तीन हजार दरिद्रनारायणो को भोजन प्रसादी कराई गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सृष्टि पाल डेंगू का खौफ मिटाने की मुहिम में

Posted on 14 October 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस की कक्षा-7 की छात्रा shrishti-pal-2है। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अब तक पांच हजार लोगों को जागरूक किया है एवं विभिन्न स्कूलों, अस्पतालों एवं घर-घर जाकर लोगों के डेंगू फैलले की वजह एवं उससे बचाव के उपाय बता रही है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा की सराहनीय पहल के लिए चहुंओर से प्रशंसा प्राप्त हो रही है तथापि पूरे प्रदेश व खासकर लखनऊ में फैले डेंगू के डर को खत्म करने के लिए सी.एम.एस. छात्रा की यह पहल अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। सृष्टि पाल के अनुसार डेंगू उतना खतरनाक नहीं है जितना कि लोग समझ रहे हैं हालांकि सावधानी अत्यन्त आवश्यक है। डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को  खासकर छात्रों को जागरूक करने हेतु यह छात्रा विभिन्न स्कूलों में जाकर व्याख्यान दे रही है जिसके अन्तर्गत डेंगू से सम्बन्धित भ्रान्तियों एवं उससे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही है।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्याित्मक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही सांस्कृतिक, साहित्यिक व सामाजिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बिहार के पिछड़ेपन के लिए केन्द्र व राज्य की सत्ता में काबिज रहीं विरोधी पार्टियों की सरकारें पूरी तरह जिम्मेदार- मुख्यमन्त्री

Posted on 14 October 2010 by admin

विपक्षी पार्टियों की सरकारों ने बिहार से गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया-राष्ट्रीय अध्यक्ष, बी0एस0पी0

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आज बिहार विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का शुभारम्भ करते हुए पूिर्णया जिले के धमदहा विधान सभा क्षेत्र तथा मुजफ्फरपुर जिले के कॉटी विधान सभा क्षेत्र में विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन के लिए केन्द्र और बिहार की सत्ता में लम्बे समय तक काबिज रहीं कांग्रेस, बीजेपी एवं इनकी सहयोगी पार्टी तथा क्षेत्रीय दलों की सरकारों को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन पार्टियों की सरकारों ने बिहार से गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

धमदहा के उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान तथा गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना (मड़वन) की चुनावी जनसभाओं में उमड़े अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि देश की आजादी के 63 साल के बाद भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इन वगोंZ में कुछ गरीब एवं बेरोजगार लोग दु:खी होकर मजबूरी में या तो नक्सली बन गये हैं या फिर गलत रास्तों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में बी0एस0पी0 की सरकार बनने पर इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि बी0एस0पी0 विरोधी पार्टियों की सरकारों को गरीबों और बेरोजगारों की दुर्दशा के लिए इसीलिए जिम्मेदार मानती है, क्योंकि शुरू से लेकर अब तक इन्हीं पार्टियों की सरकारें बिहार सहित ज्यादातर राज्यों एवं केन्द्र में बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों की आर्थिक मदद से सत्ता में आती रही हैंंं। सत्ता में आने के बाद ये पार्टियां अपनी नीतियां सर्वसमाज के हितों को नज़रअंन्दाज करके पूंजीपती आकाओं को लाभ पहुंचाने के इरादे से तैयार करती हैंं। इसके विपरीत बी0एस0पी0 देश की इकलौती पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बलबूते पर अपना कामकाज चलाती है और चुनाव लड़ती हैं। यही कारण है कि उसकी सभी नीतियां सर्वसमाज के गरीब, वंचित और उपेक्षित वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने देश में व्याप्त महंगाई के लिए काग्रेस पार्टी की गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसी पार्टी के कारण देश आज गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी की भीषण समस्या से जूझ रहा है। इससे आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है और वह काफी दु:खी नज़र आ रहा है। वर्ष 2009 के लोक सभा चुनाव के बाद कांंग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यू0पी0ए0 की केन्द्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी किये जाने से आम आदमी इस्तेमाल की जाने वाली उपभोग की सभी आवश्यक वस्तुएं और मंहगी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों एवं धन्नासेठों के बल पर सत्ता में आने वाली पार्टियोंं से गरीब और कमजेार वर्ग के हित में सही नीतियां बनाने की उम्मीद नहीं की जा सकती हेै। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बी0जे0पी0 एवं अन्य विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में  पानी की तरह बहाये जा रहे धन से यह साफ है कि इन पार्टियों को पूंजीपतियों से दौलत मिलती है। उन्होंने मतदाताओं को सावधान किया कि ऐसी पार्टियां सत्ता में आते ही पूंजीपतियों और धन्नासेठों को फायदा पहुंचाने वाली नीतियां तैयार करने लगती हैं।

बी0एस0पी0 प्रमुख ने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों से अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़े वगोंZ के लिए सरकारी नौकरियों में मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को भी विरोधी पार्टियों की सरकारें नये-नये नियम बनाकर धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश रचती रहती हैंंं, ताकि इन वगोंZ की स्थिति और खराब हो जाये। उन्होंने कहा कि वास्तव में विरोधी पार्टियों की सरकारों को इन वगोंZ से कोई हमददीZ नहीं है। इसके विपरीत बी0एस0पी0 इन सभी वर्गों की सच्ची हितैषी पार्टी है, जो देश में दलित एवं अन्य पिछड़े वर्गो में समय-समय पर जन्मे सन्तों, गुरूओं तथा महापुरूषों में से खास तौर पर महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहू जी महाराज, नारायणा गुरू, बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी के दिखाए गए रास्ते पर चल रही है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि उनकी पार्टी सर्वसमाज के सभी वगोंZ के हित में काम कर रही हैं और इसका जीता-जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश में चार बार बनी बी0एस0पी0 की सरकार है, जिसका हर फैसला सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सर्वसमाज के लोगों को पूरा-पूरा सम्मान देते हुए वहां सामाजिक सद्भाव कायम किया है तथा किसी भी प्रकार का साम्प्रदायिक तनाव नहीं होने दिया।

बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बी0एस0पी0 बिहार राज्य के सर्वसमाज को खुशहाल बनाना चाहती है। इसके लिए उन्होने मतदाताओं से पुरजोर अपील की कि यदि वे बिहार में अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तोें कांग्रेस, बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियों तथा क्षेत्रीय पार्टियों को सत्ता में कदापि न आने दें और विधान सभा चुनाव में बी0एस0पी0 प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की समस्याओं के समाधान के लिए जनता के सहयोग से बी0एस0पी0 जोरदार राजनैतिक ताकत के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश की तरह यहॉ भी समतामूलक समाज की स्थापना की जायेगी।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि बिहार में बी0एस0पी0 के संगठन को मजबूत किया गया और संगठन में सर्वसमाज सभी वर्गो के लोगों को समुचित भागीदारी दी गई है। यही कारण है कि बहुजन समाज पार्टी बिहार विधान सभा की लगभग सभी सीटों पर अपने बल-बूते पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान विरोधी पार्टियों द्वारा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों को अपना कर मतदाताओं को गुमराह करने और लालच देकर उनके वोट को प्रभावित करने के प्रयासों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां बी0एस0पी0 की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर सकती हैंं। उन्होंने कहा कि बिहार में बी0एस0पी0 की सरकार बनने पर गैर-बराबरी समाप्त करके बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की सोच के मुताबिक समतामूलक सामाजिक व्यवस्था स्थापित की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लखनऊ के मा0 सांसद लालजी टण्डन को भारत मलेशिया संसदीय मैत्री समूह का अध्यक्ष बनाया गया है।

Posted on 14 October 2010 by admin

प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि श्री टण्डन को लोकसभा अध्यक्ष ने समिति का अध्यक्ष बनाया है। समिति में भारतवर्ष से 15 लोकसभा तथा 7 राज्य सभा से कुल 22 सांसदों को सदस्य बनाया गया है। समिति में दो उपाध्यक्ष एक पदेन महासचिव, पदाधिकारी होगे। समिति का उद्देश्य दोनों देशों के बीच राजनीतिक,आर्थिक,सामाजिक और सांस्कृतिक सम्बंध बनाए रखना है। पारस्परिक हित के मुद्दों पर परामर्श करने में दोनों देशों के  शिष्टमण्डलों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और सदस्य देशों के बीच सम्बन्ध बढ़ाना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अमौसी एयरपोर्ट पर हज यात्रियों को बन्धक बनाने तथा खाने-पीने की असुविधा की बात असत्य

Posted on 14 October 2010 by admin

राज्य सरकार ने प्रदेश के हज यात्रियों का समय से टिकट न देने के कारण अमौसी एयरपोर्ट पर हो रही कठिनाइयों पर गम्भीर रूख अपनाते हुए सऊदी एयरलाइंस को अपनी सेवाओं में और सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार हज यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह सजग है और इसमें किसी तरह की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा। इस प्रकरण में राज्य सरकार के कठोर रूख को देखते हुए सऊदी एयरलाइंस ने लिखित मांफी मांगी है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि यात्रियों के साथ लापरवाही बरतने के मामले में सऊदी एयरलाइंस को नोटिस देते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने अपनी सेवाओं में 24 घण्टे के अन्दर सुधार नहीं किया तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा है कि हज यात्रियों के टिकट केन्द्रीय हज कमेटी के आदेश पर बनाये जाते हैं और इसमें उत्तर प्रदेश हज कमेटी की कोई भूमिका नहीं है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हज यात्रियों की सुविधा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उनके आने-जाने व ठहरने एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्था पर पूरी नज़र रखी जा रही है। अमौसी एयरपोर्ट पर हज यात्रियों की उड़ान में विलम्ब के लिए सऊदी एयरलाइंस और केन्द्रीय हज कमेटी जिम्मेदार है और एक-दूसरे पर दोषारोपण कर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि हज-2010 के लिए लखनऊ से लगभग 15000 यात्रियों को हज पर जाना है। इन्हें सऊदी अरब एयरलाइंस द्वारा मदीना भेजा जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन 3 उड़ाने क्रमश: 13:00 बजे, 16:00 बजे व 20:00 बजे की फ्लाइट निर्धारित की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी एयरलाइंस द्वारा एयर टिकट व बोर्डिंग पास समय से जारी न किये जाने के कारण हज यात्रियों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि 13 अक्टूबर को रात 8:00 बजे की फ्लाइट सेे जाने वाले यात्रियों को विलम्ब से टिकट दिया गया और इसके अलावा 300 हज यात्रियों में से सिर्फ 260 को ही टिकट दिया गया। शेष यात्रियों के लिए बताया गया कि सऊदी अरब में सर्वर डाउन होने के कारण टिकट नहीं बन पा रहा है। एयरलाइंस ने यह भी बताया है कि जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिला है उन्हें एयरपोर्ट पर मैनुअल टिकट बना दिया जायेगा। परन्तु किन्हीं कारणों से उनका टिकट नहीं बना और वे अपने गन्तव्य पर नहीं जा सके।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों के चलते शेष 40 यात्री जो 13 अक्टूबर को मदीना जाने से वंचित रह गये थे। उन्हें सऊदी एयरलाइंस की 14 अक्टूबर को जाने वाली पहली फ्लाइट में 300 यात्रियों के बजाय 315 हज यात्रियों को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस तरह कल छूटे हुए सभी यात्री सऊदी अरब के लिए आज रवाना हो जायेंगे।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि कल के शेष बचे यत्रियों के ठहरने का प्रबन्ध होटलों में किया गया और उनको होटलों तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश हज कमेटी द्वारा बसों की व्यवस्था की गई थी। हज यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरोजनी नगर थानाध्यक्ष की ड्यूटी लगायी गई थी। हज यात्रियों की मांग के अनुसार उनके खाने का प्रबन्ध हज हाउस के कैटरर के माध्यम से किया गया था तथा उनके ठहरने का प्रबन्ध एयरपोर्ट पर ही किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि हज यात्रियों को उनकी धार्मिक मान्यता के अनुरूप भोजन न मिलने की बात कुछ लोगों ने कहकर उन्हें भड़काने का प्रयास किया। लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाये। प्रवक्ता ने बताया कि कल किसी भी यात्री को बंधक बनाने तथा भूखे-प्यासे रखने की बात प्रकाश में नहीं आयी है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि कतिपय शरारती तत्वों द्वारा इस तरह का भ्रामक एवं बेबुनियाद प्रचार किया गया जो पूरी तरह आधारहीन और तथ्यों से परे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मौलाना बुखारी ने आपा खोया

Posted on 14 October 2010 by admin

मौलाना बुखारी द्वारा एक पत्रकार के सवाल पूछे जाने पर अपना आपा खोया तथा उस पत्रकार के साथ मारपीट पर आमादा हो गये ।

लखनऊ के गोमती होटल में आज 3 बजे की जा रही प्रेसं कंफ्रेस में एक स्थानीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार  पत्र के संपादक व अखिल भारतीय महा सूफी सन्त एकता समिति लखनऊ के अध्यक्ष मो0 वहीद चिश्ती द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में मौलाना बुखारी भड़क गये और उन्होंने उसको डांट के बैठालने की कोिशश करी लेकिन उक्त पत्रकार के लगातार पूछे जाने पर बुखारी ने उक्त पत्रकार के साथ मारपीट शुरु कर दी जैसे तैसे सुरक्षा कर्मियों ने मौलाना बुखारी और उक्त पत्रकार को अलग अलग किया । पत्रकारों द्वारा जब वहीद चिश्ती पत्रकार से बातचीत की जा रही थी तो मौलाना एक बार पुन: भड़क गये और उसको मारने पीटने लगे । पत्रकार वहीद चिशती केे अनुसार बुखारी ने उनको जान से मारने की धमकी भी जिसके लिए पत्रकार वहीद चिश्ती ने हज़रतगंज थाने में एफ0आई0आर दर्ज कराने की बात कही गई है ।

आज मौलाना बुखारी ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था जिसमें बाबरी मिस्जद के बारे आए हुए कोर्ट के फैसले को न मानने का एलान किया और यह भी दावा किया कि ए0एस0आई की रिपोर्ट बदली गई और इस रिपोर्ट को बदलवाने में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह ज़िम्मेदार है । कांग्रेस ने 12-13 सिन्तबर को दिग्विजय सिंह को लखनऊ में इसी लिए भेजा था कि वह जजो पर दबाव बनाकर फैसला बदलवा सके ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in