सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस की कक्षा-7 की छात्रा है। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अब तक पांच हजार लोगों को जागरूक किया है एवं विभिन्न स्कूलों, अस्पतालों एवं घर-घर जाकर लोगों के डेंगू फैलले की वजह एवं उससे बचाव के उपाय बता रही है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा की सराहनीय पहल के लिए चहुंओर से प्रशंसा प्राप्त हो रही है तथापि पूरे प्रदेश व खासकर लखनऊ में फैले डेंगू के डर को खत्म करने के लिए सी.एम.एस. छात्रा की यह पहल अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। सृष्टि पाल के अनुसार डेंगू उतना खतरनाक नहीं है जितना कि लोग समझ रहे हैं हालांकि सावधानी अत्यन्त आवश्यक है। डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को खासकर छात्रों को जागरूक करने हेतु यह छात्रा विभिन्न स्कूलों में जाकर व्याख्यान दे रही है जिसके अन्तर्गत डेंगू से सम्बन्धित भ्रान्तियों एवं उससे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्याित्मक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही सांस्कृतिक, साहित्यिक व सामाजिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com