माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा स्वर्ण पदक के लिए 15 लाख, रजत पदक के िंलए 10 लाख तथा कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को 08 लाख रू0 की पुरस्कार राशि दी जाएगी
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने 19वें कामनवेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुन: हादिZक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए इन खिलाड़ियोंं को मान्यवर श्री कांशीराम जी अन्तर्राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न कामन वेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने विशेष उपलब्धि अर्जित की है।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि इन खिलाड़ियेां को सम्मानित किये जाने के लिए लखनऊ में एक समारोह का आयोजन करके पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा कामन वेल्थ गेम्स में एकल प्रतिस्पद्धाZ में विजयी उत्तर प्रदेश के स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रू0, रजत पदक पाने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रू0 तथा कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को 08 लाख रू0 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसी प्रकार टीम प्रतिस्पद्धाZ में स्वर्ण पदक पाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रू0, रजत पदक प्राप्त प्रत्येक खिलाड़ी को 08 लाख रू0 तथा कास्य पदक प्राप्त प्रत्येक खिलाड़ी को 06 लाख रू0 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करने के लिए हर सम्भव मदद देने हेतु कटिबद्ध है। इसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक संसाधन तथा अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कामनवेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश के जिन खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये हैं, उनमें श्री ओंकार (आजमगढ)़, कु0 अनुराज सिंह (अलीगढ़) तथा श्री इमरान हसन खान (बरेली) ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक, कुमारी अलका तोमर (मेरठ) तथा श्री नरसिंह यादव (वाराणसी) ने कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इसी प्रकार श्री रितुल चटर्जी (वाराणसी) ने तीरन्दाजी में रजत पदक, उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत कु0 सोनिया चानू (गृह राज्य मणिपुर) ने भारोत्तोलन में रजत पदक, श्री अनुज चौधरी (मुजफ्फरनगर) ने कुश्ती में रजत पदक, श्री तुषार खण्डकर (झांसी) तथा श्री दानिश मुर्तजा (इलाहाबाद) ने हॉकी में तथा श्री आशीष (इलाहाबाद) ने जिमनास्टिक में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com