Archive | September 19th, 2010

पंचायत चुनाव: अधिकारियों को गहन प्रिशक्षण

Posted on 19 September 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक, निश्पक्ष और स्वन्तत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। इसी क्रम में आज आयुक्त सभागार में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रिशक्षण आयोजित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) आर.के. श्रीवास्तव ने निर्वाचन की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अत: निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभान्ति अध्ययन करलें और अपने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति देखलें साथ ही सेक्टर का नज़री नक्शा भी बनालें कि मतदान केन्द्र तक पहुंचने में कितना समय लगेगा तथा रूट क्या रहेगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों से भी अवश्य मिलें ताकि गत चुनाावों के बारे में तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का दूसरा प्रिशक्षण 28 सितम्बर को सूरसदन में होगा।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश ने निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की इकाई विकास खण्ड को बनाया गया है। विकास खण्ड मुख्यालयों पर ही नामांकन जमा होंगे और विकास खण्ड मुख्यालय से ही मतदान कार्मिकों को टोलियां प्रस्थान करेगी। मतगणना भी विकास खण्ड स्तर पर ही होगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर  मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लें। प्रथम तथा तृतीय चरण के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट कमश: 22 तथा 23 सितम्बर और द्वितीय और चतुर्थ चरण के सेक्टर मजिस्ट्रेट क्रमश: 24 तथा 26 सितम्बर को क्षेत्रों का भ्रमण कर लें, अपने सेक्टर मुख्यालय को भी देखलें। उन्होंने कहा कि भ्रमण की रिपोर्ट जोनल मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर सुविधाओं का आंकलन करलें जो कि पानी की व्यवस्था, हैण्डपम्प ठीक है या नही, प्रकाश व्यवस्था, बूथ की खिडकी दरवाजें ठीक है और रैम्प बना है, यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर ठीक करायें।
श्री अरूण प्रकाश ने कहा कि आदशZ आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू कराने पर भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय बनाये रखें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक बार बूथ भ्रमण पर पीठासीन अधिकारी की डायरी में समय अंकित करते हुए हस्ताक्षर अवश्य करें।
अपर जिलाधिकारी(भू0अ0) वी.के.सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एक पद के लिए अधिकतम चार नामाकंन पत्र भर सकता है परन्तु उसे हर नामाकंन पत्र के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सामान्य वर्ग हेतु नामांकन पत्र का शुल्क 150 रूपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 75 रूपये है। जमानत की रािश समान्य वर्ग के लिए 500 तथा आरक्षित वर्ग के लिए 250 रूपये है। ग्राम पंचायत सदस्य के पद हेतु निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा पॉच हजार रूपये है।
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र का मूल्य सामान्य के लिए 300 रूपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 150 रूपये और व्यय सीमा 30 हजार रूपये है जिला पंचायत सदस्य हेतु नामाकंन पत्र का शुल्क सामान्य वर्ग उम्मीदवार के लिए 500 तथा आरक्षित वर्ग हेतु 250 रूपये रखा गया है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 75 हजार रूपये है।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदीश ने नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र मतदान सम्पन्न कराए निर्वाचन अधिकारी-अपरजिलाधिकारी

Posted on 19 September 2010 by admin

आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की जिम्मेदारी है। सभी निर्वाचन अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी व निष्ठा से पालन करें और स्वतन्त्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराए।
जिलाधिकारी श्री आर0के0पाण्डेय आज गांधी प्रेक्षागृह में पंचायत चुनाव हेतु तैनात किये गये निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने पर अपने निदिZष्ट स्थान पर समय से पहुंचे और आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रक्रिया सम्पन्न कराए। श्री पाण्डेय ने बताया कि चुनाव का प्रथम चरणा 23 सितम्बर से शुरू होगा प्रथम चरण में 23 से 25 सितम्बर तक चिनहट बी0के0टी0 विकास खण्ड में नामांकन होगा,, द्वितीय चरण 26 से 28 सितम्बर तक माल व मलिहाबाद ब्लाक में, तृतीय चरण 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक काकोरी व सरोजनीनगर विकास खण्ड में तथा चतुर्थ चरण 4 से 6 अक्टूबर तक मोहनलालगंज व गोसाईगंज में नामांकन होगें। नामांकन प्रपत्रों की 3 दिन पूर्व से ही विक्री प्रारम्भ हो जायेगी। प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम् 4 नामांकन पत्र खरीद सकता है। सदस्य ग्राम पंचायत के नाम निर्देशन पत्र का मूल्य अनारक्षित श्रेणी के लिए 150 रूपये तथा आरक्षित श्रेणी के 75 रूपये, ग्राम प्रधान पद के नामांकन पत्र का मूल्य अनारक्षित श्रेणी के लिए 300 रूपये तथा आरक्षित श्रेणी के लिए 150 रूपये, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्र का मूल्य अनारक्षित श्रेणी के लिए 300 तथा आरक्षित श्रेणी हेतु 150 रूपये, इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के अनारक्षित श्रेणी के लिए 500 रूपये तथा आरक्षित श्रेणी के लिए 250 रूपये मूल्य निर्धारित है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार पाठक ने बताया कि पंचायत चुनाव लडने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा उम्मीदवार को अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्र तथा जिला पंचायत के किसी भी ड्यूज का बकाएदार नही होना चाहिए। सदस्य ग्राम पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार का नाम अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के किसी भी वार्ड में दर्ज होना चाहिए। प्रधान पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार का नाम ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली के किसी भी वार्ड में दर्ज होना चाहिए। इसी प्रकार से सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद के लिए उम्मीदवार को अपनी क्षेत्र पंचायत के किसी वार्ड का मतदाता होना चाहिए तथा सदस्य जिला पंचायत पद के उम्मीदवार का नाम जिले की कियी भ्ज्ञी ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली में दर्ज होना चाहिए नामांकन पत्र के साथ आरक्षित श्रेणी हेतु जाति प्रमाण पत्र तथा निर्वाचक नामावली के सम्बन्धित अंश की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भरत जी पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री एस0एन0सिंह, ने भी प्रशिक्षण को सम्बोधित किया तथा निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उठाए गये प्रश्नों व शंकाओं का समाधान किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी करेगे पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ।

Posted on 19 September 2010 by admin

जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर रविवार 19 सितम्बर 2010 को विरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय (नजदीक बलरामपुर चिकित्सालय) में प्रात: 9-00 बजे पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ करेगें।  जिला परियोजना अधिकारी(परिवार कल्याण) डा0विनोद कुमार ने इस आशय की जानकारी आज यहाां दी। उन्होने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1016512 घरों के 865538 बच्चों  को 2724 बूथों पर शून्य से पंाच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।डा0कुमार ने बताया कि जनपद के चिनहट,सरोजनीनगर,मोहनलालगंज,माल व गोसाईगंज को संवेदनशील शहरी इकाईयों के रूप में चिन्हत  किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

1029702 मतदाता चुनेगे अपने प्रतिनिधि, जनपद में चुने जायेगे 6306

Posted on 19 September 2010 by admin

जिलाधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी।

ग्राम पंचायतसदस्य,498 ग्राम प्रधान,631 क्षेत्रपंचायत सदस्य एवं 26 जिला पंचायत सदस्य।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंंचायत) श्री अनिल कुमार सागर ने आज त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2010 के अन्तर्गत सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायतों के सदस्यों का निर्वाचन कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र में चिनहट एवं बी0के0टी0 में मतदान 11 अक्टूबर 10 को द्वितीय चरण में माल एवं मलिनहाबाद में मतदान 14 अक्टूबर को तृतीय चरण में काकोरी, सरोजनीनगर में मतदान 20 अक्टूबर को व चौथे चरण में मोहनलालगंज व गोसाईगंज में मतदान 25 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा सभी चरणों की मतगणना 28 व 30 अक्टूबर 10 को प्रात: 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र का नामंकन 23 से 25 सितम्बर तक द्वितीय चक्र का 26 से 28 सितम्बर तक तृतीय चक्र का 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक तथा चतुर्थ चक्र का नामांकन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रात: 8 बजे अपराहन से 4 बजे तक होगा। प्रथम चक्र के नामाकन पत्रों की जांच 26 व 27 सितम्बर को द्वितीय की 29 से 30 सितम्बर10 को ,तृतीय चक्र की 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर को तथा चतुर्थ चक्र की जांच 7 व 10 अक्टूबर को होगी। दिनांक 2 अक्टूबर 2010 को महात्मागांधाी जयन्ती 8 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयन्ती 9 अक्टूबर को माननीय कांशीराम निर्माण दिवस पर निर्वाचन सम्बन्धी कोई कार्यवाही नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र के लिए उम्मीदवारी वापिस लेने की तिथि 28 व 29 सितम्बर तथा प्रतीक आवंटन 29 सितम्बर 10 को है। द्वितीय चक्र में उम्मीदवारी वापिसी एक व तीन अक्टूबर 2010, प्रतीक आवंटन 3 अक्टूबर, तृतीय चक्र के लिए उम्मीदवारी नाम वापिसी 6 व 7 अक्टूबर तथा प्रतीक आवंटन 7 अक्टूबर10, चतुर्थ चक्र के लिए उम्मीदवारी वापसी लेने का दिनांक 11 व 12 अक्टूबर तथा प्रतीक आवंटन 12 अक्टूबर को होगा। उन्होने बताया कि उम्मीदवारी वापिस लेने का समय पूर्वाहन 8-00 बजे से अपरान्ह 3-00 बजे तक है जबकि प्रतीक आवंटन अपराहन 3 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों का विक्रय नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापिस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के लिए निर्धारित मतगणना स्थल पर ही की जायेगी तथा निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रियाअपनायी जायेगी तथा जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रहते हुए निर्वाचन सम्पादित कराया जायेगा तथा सार्वजनिक अवकाश के दिनों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) श्री भरत जी पाण्डेय को निर्वाचन अधिकारी प सहायक निदेशक बचत श्री अजय श्रीवास्तव को प्रथम व तृतीय चरण के लिए तथा प्रबन्धक(ऋण) जिला उद्योग केन्द्र श्री धनश्याम दीक्षित को द्वितीय एवं चतुर्थ चरण के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है जबकि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0सिंह को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि चिनहट में 76519 मतदाता 44 मतदान केन्द्रो पर 119 मतदान स्थलों पर बी0के0टी0 के 159775 मतदाताा 96 मतदान केन्द्रो पर 246 मतदेय स्थलों पर ,माल में 113879 मतदाता 60 मतदान केन्द्रो पर 164 मतदान स्थलों पर मलिहाबाद के 124773 मतदाताा 69 मतदान केन्द्रो पर 186 मतदेय स्थलों पर काकोरी के 98274 मतदाता 51 मतदान केन्द्रो पर 152 मतदेय स्थलों पर सरोजनीनगर के 162852 मतदाता 101 मतदान केन्द्रो पर 263 मतदान  स्थलों पर, मोहनलालगंज के 164030 मतदाता 126 मतदेय केन्द्रो पर,280मतदेय स्थलों पर, गोसाईगंज के129702 मतदाता 630 मतदान केन्द्रो पर 1618 मतदेय स्थलों पर मतदान करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बेटन रिले टीम रविवार को झाँसी आ रही है

Posted on 19 September 2010 by admin

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बेटन रिले टीम रविवार को झाँसी आ रही हैक्वींस बेटन के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। स्टेडियम की सफाई के लिए जहाँ कर्मचारियों की टीम लगाई गई है, तो यातायात में बाधा पहुँचाने वाले आवारा जानवरों को पकड़ कर गौशाला छोड़े  दिए गए है।

जिला अधिकारी  ने प्रशासन के साथ  क्वींस बेटन रिले टीम के आगमन को लेकर पिछले दिनो क्षेत्र का भ्रमण किया था। टीम का जहाँ-जहाँ स्वागत होना है तथा जिन स्थानों से गुजरना है, वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। नगर में क्वींस बेटन रिले के स्वागत के लिए जगह-जगह गेट बनाये गए है. क्वींस बेटन रिले का  स्वागत में स्क्कूली बच्चे नगरवासी क्वींस के लिए उत्साहित है

2– कॉमनवेल्थ गेम्स की बेटन रिले और भारतीय रेलवे की ओर से चलायी गयी कॉमनवेल्थ एक्सप्रेस रविवार  को झाँसी  पहुचेगी  . इस ट्रेन में कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है. झाँसी में इस ट्रेन को देखने के लिए  लोगों बड़े उत्साहित है
युवाओं पर केंद्रित
11 डिब्बों वाली इस ट्रेन में पांच बोगियों में कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी जानकारी दी गयी है, जबकि छह डिब्बे में सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स वाले डिब्बे के पहले कोच में कॉमनवेल्थ खेल का इतिहास, मसकट व प्रतीक चि: से संबंधित जानकारी दी गयी है.दूसरे कोच में दिल्ली में मेटो रेलवे का हवाई अड्डों से संपर्क, विभिन्न स्टेडियमों व दिल्ली के विभिन्न स्थानों को विस्तार से दरसाया गया है.
रेलवे के खिलाड़ियों का भी है ब्योरातीसरे कोच में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में होने वाले खेलों की जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि कौन सा खेल किस स्टेडियम में होगा. चौथा कोच भारतीय खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है. जिन खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया है
, उनकी पूरी विवरणी चौथे कोच में है. पांचवें कोच में भारतीय खेलों को बढ़ावा देने संबंधी जानकारी दी गयी है. रेलवे के प्रयास की सराहनाशेष छह डिब्बों में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी है.
इस विभाग के योगदान
, आइटी से हुए बदलाव, राष्टीय इ-गवर्नेस योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया है. १९-२०-२१ तक झाँसी स्टेशनों पर रुकेगी. झाँसी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या ६  पर यह टेन लगेगी . इसे सुबह के दस से रात के आठ बजे तक निशुल्क देखा जा सकता है.

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in