Archive | September, 2010

पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 08 September 2010 by admin

पर्यटन विकास कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक पर्यटन पर विशेष बल

पर्यटन मन्त्री ने किया विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिकाओं का लोकार्पण

लखनऊ-  पर्यटन भवन में आयोजित पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में पर्यटन राज्य मन्त्री श्री विनोद सिंह (स्वतन्त्र प्रभार) ने आगरा के पर्यटन स्थलों के सम्बंध में एवं उत्तर प्रदेश के वन्य जीव विहारों पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिकाओं का लोकार्पण किया। ये दोनों ही पुस्तिकायें कामन वेल्थ गेम्स को दृष्टि में रखते हुए प्रकाशित की गई हैं। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए निर्देंशित किया। पर्यटन मन्त्री द्वारा जिला योजना राज्य योजना एवं केन्द्रीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने इस वर्ष की जिला योजनाओं के सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के लिए निर्देंशित किया।

श्री सिंह ने कामन वेल्थ गेम्स के दृष्टिगत आगरा के तीन स्मारकों एवं सम्पर्क मार्गों को भी तत्काल पूरा करने के लिए कहा पर्यटन मन्त्री ने सुख साधन कर के लक्ष्य के अनुरूप वसूली करवाने के निर्देंश देते हुए प्रत्येक दशा में वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा।

समीक्षा बैठक के दौरान महानिदेशक पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा दो माह पूर्व ताजमहल की वेबसाइट शुरू की गई थी। इस वेबसाइट पर इतने कम समय में एक लाख से अधिक विजिटर्स हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान में प्रारम्भ किये गये पाठ्क्रमों में इस वर्ष छात्रों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। इस वर्ष संस्थान में 80 छात्र हैं जबकि पिछले वर्ष 44 छात्र थे। संस्थान को स्वाबलम्बी बनाने हेतु इस वर्ष अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। पर्यटन प्रबन्ध संस्थान मैं छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावासों की भी व्यवस्था है। हॉस्टल में इस समय 19 छात्र एवं 9 छात्रायें हैं।

महानिदेशक पर्यटन ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए केन्द्रीय योजनाओं में अनुदान की राशि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा अनुदान लिया जाए। अनेक योजनाओं के लिए 170 करोड़ रूपये के प्रस्ताव अब तक भेजे जा चुके हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि अगले तीन महीनों में विभाग की सालों से बन्दी पड़ी हुई आ. यूनिटे पुन: प्रारम्भ की जायेंगी। पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन भवन में दो दिवसीय चिकनकारी की प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिचांई बन्धु की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का उपाध्यक्ष ने कसा पेंच

Posted on 08 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - सिचांई बन्धु की बैठक शारदा सहायक खण्ड 16 के कार्यालय में शारदा सहायक खण्ड 16,एंव 49 व सिचांई खण्ड के अधिकारियो को इस आशय से निर्देशित किया कि समस्त माइनरो के टेल तक पानी न पहुंचने के कारण माइनरों के टेल पर खेतों की इस वर्ष किसानो से सिचांई न ली जाय।

सिचांई बन्धु के उपाध्यक्ष जिशान हुसैन खां ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी कि बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है, कि इस वर्ष माइनरो मे पानी न आने के कारण और किसानो की परेशानी को देखते हुए सिचांई न लेने का निर्देश दिया है, साथ ही साथ कानूपुर माइनर व रामपुर माइनर का तत्काल सफाई करने का आदेश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। दूबेपुर व्लाक के खराब पडे नलकूपों को तत्काल ठीक कराये जाय। सिचाई खण्ड 02 के अधिकारियों के पेंच कसते हुए चेतावनी दी कि कूरेभार टेल की तत्काल सफाई की जाय, इस कार्य में सिथिलता बरतने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। जलनिगम के अधिकारियो को “रीबोर´ कराये जाने का आदेश दिया। बैठक में जिन विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थें उनके सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को पत्र भेजने का भी आदेश दिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को बैठको मे लगातार अनुपस्थित होने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिये जिलाधिकारी को अलग से पत्र भेजने का निर्देश किया। उक्त बैठक में एम0ए0तालिब, अधिशाशी अभियन्ता,सिचाई खण्ड सुल्तानपुर गुप्ता ए0ई0, पवन पाण्डेय, अफरोज, अली रिजवान, फूल बाबू, सुभाश यादव, राम कृति मिश्रा, विपुल दूबे, मा0 राधेश्याम यादव, रामनयन सिंह, बब्बू मिश्रा, राम नयन वर्मा, लतीफ नेता सहित कृक काफी सख्या में उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लापता बालक का सुराग नही

Posted on 08 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - मोहल्ला गभडिया से 01 सितम्बर 2010 से लापता बालक का अभी तक कोई सुराग पुलिस ने नही लगा पायी है जिससे मोहल्लेवासियो में मित्र पुलिस के प्रति विश्वास खत्म हो रहा है।

ज्ञात हो कि निर्मला देबी निवासी गभडिया नगर कोतवाली ने इस आशय की तहरीर दी थी कि उसका 07 वशीZय पुत्र राज सुत उमेश कश्यप 01 सितम्बर शायं 04 बजे से मोहल्ले से लापता हो गया है। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस खोये हुये बालक के बारे पता लगाने मे नाकाम रही है। घर वालो को बालक न मिलने के कारण रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समरीन का जिन्न फिर बोतल के बाहर निकला

Posted on 08 September 2010 by admin

राजनीतिक रोटियां सेकने वालो को फिर मिल सकता है मुंहतोड़ जवाब

सुलतानपुर- सदर विधायक अनूप सण्डा की साख पर बट्टा लगाने के लिए एक बार फिर विरोधियों ने तुरुप का पत्ता फेंक दिया है। महीनों पहले विधायक के घर पर ताण्डव मचाने वाली महिला को मोहरा बनाते हुए नया पैतरा खेला गया है। ताण्डव रचने वाली समरीन ने विधायक श्री सण्डा पर आरोप लगाया है कि वह उसके साथ हवाई यात्रा पर गये थे। फिलहाल सपा व कुछ बाहरी खेमें को लोग जिस तरह से विधायक की छवि पर कीचड़ उछालने पर जुटें हैं इससे अन्दाजा यही लगाया जा सकता है कि आने वाले चुनाव में वह सभी इसके बलबूते सपा से टिकट हासिल कर मैदान में दिखाई दे सकेंगे। पर क्या इनका बुना हुआ ताना-बाना उन्हें जनता के दरबार में फायदा पहुंचा पायगा र्षोर्षो

सनद रहे की महीनों पहले शहर के पन्त स्टेडियम के पास ब्यूटी पार्लर संचालक एवं गभड़िया निवासनी समरीन ने एक युवा सपा नेता को सरे राह कई हाथ रसीद किये थे। ठीक दूसरे ही दिन से यह मामला राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विशय बन गया था। अपनी छीछालेदर होने के बाद युवा सपा ने प्रकरण में अपने विवेकानुसार यह निष्कर्ष निकाला कि जो कुछ भी हुआ इसके पीछे विधायक जी का ही हाथ है। फिर क्या, इसके बाद युवा नेता ने विधायक जी के विरोधियों को एकजुट करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधायक से इन्तकाम लेने के लिये युवा सपा नेता ने समरीन को खलनायक बनाते हुए सड़क पर उतार कर नंगा नाच रच डाला।

सूत्रों की मानें तो समरीन ऐसे कामों में काफी दिनों तक चर्चा का विय बनी हुई थी। जिसकी चर्चा गभड़िया, खैराबाद, दरियापुर व आसपास के क्षेत्रों में है। दिनांक 17 मई 2010 को सब्जी मण्डी स्थित लखन रोड पर विधायक के घर ताण्डव रचने के जुर्म विधायक की पत्नी द्वारा कोतवाली नगर मे तहरीर देने के बाद पुलिस ने समरीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 14 दिन जेल काटने के बाद किसी तहर जमानत पर जेल से बाहर आने के तीन माह बाद समरीन ने नया पैतरा खेलते हुए तीन माह पूंर्व पुलिस तथा मीडिया को दिये गये अपने बयान मे अनूप सण्डा को क्लीन चिट देतेह हुए अपने अन्तरंग सम्बन्धो को नकारा था और उन्होन सरेआम युवा सपा नेत हैदर का नाम लेते हुए यह आरोप लगाया था कि यह सब हैदर का किया धरा है और कई अनर्गल आरोप भी लगाये थे, उस समय वर्तमान नगर विधायक के साथ हवाई यात्रा की सीडी चर्चा का विय बनी हुई थी। कल रात पुलिस अधीक्षक के निवास पर मीडिया से बात करते हुए उसने बताया कि सीध्र ही मै विधायक के साथ अपने सम्बन्धो तथा और कई बडे सपा नेताओ का नाम सार्वजनिक करूंगी। अपने और विधायक के बीच वार्तालाप का कालडिटेल भी मीडिया को उपलब्ध कराया। पुलिस अधीक्षक से जब मीडिया ने इस बावत जानकारी चाही तो पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस की जाचं करायी जायेगी। अभी मै इस प्रकरण के बारे में मुझे विशे जानकारी नही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नवजात शिशु की मौत की गुत्थी उलझी

Posted on 08 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - चर्चित नवजात शिशु की मौत के मामले में पुलिस की तफ्तीश में भले ही जिला महिला चिकित्सालय की नर्स ऊषा दूबे, संचालक फरीदी नर्सिंग होम और संचालक आभा नर्सिंग होम का नाम सामने आ रहा हो पर सच्चाई क्या है इस पर सभी ने पर्दा डाल रखा है। फिलहाल इस नवजात की मौत के प्रकरण में शहर के एक चर्चित नर्सिंग होम “ममता हास्पिटल का नाम सामने आ रहा है। जिस पर पुलिस व वादी दोनों ही मेहरबान दिख रहें हैं।

सनद रहे कि नवजात शिशु की मौत के मामले में शुरुआती दौर में जो कहानी का अध्याय खुला उसकी सुई तो जिला महिला चिकित्सालय से जुड़ी थी। गत 29 अगस्त को शहर के पल्टू पुरवा निवासी उमा मौर्य को गर्भ के कारण परिजनों ने जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उमा की हालात बिगड़ने पर महिला अस्पताल की चिकित्सकों ने उसे रिफर कर दिया था। इसी के बाद से कहानी का अध्याय रचा जाने लगा। एकाएक बरसों से महिला अस्पताल में चर्चा का केन्द्र रही स्टाफ नर्स ऊषा दूबे उमा के परिजनों से मिली। ऊषा ने उमा को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह देते हुए जिस नर्सिंग होम का नाम प्रस्तावित किया उससे सभी जांच के बाद भी अनभिज्ञ है।

भरोसेमन्द सूत्रों के मुताबिक शहर के चर्चित ममता नर्सिंग होम में उमा का भाई राजकुमार बहन को लेकर पहुंचा। जहां अस्पताल की संचालक रंजनी गुप्ता ने उसे आनन फानन में भर्ती कर उगाही की। सूत्रों की मानें तो यहां इलाज के दौरान उमा की हालात चिन्ता जनक हो गई, जिसे रातों रात अस्पातल से रिफर कर दिया गया। पुलिस व आम जनमानस की निगाह में दोशी डाक्टर आभा ने मात्र एक हजार रुपयें में उमा का इलाज किया। यह बात दिगर है कि अन्त में बच्चें की मौत के बाद उसे तिल का ताड़ बना दिया गया। उधर सूत्रों की मानें तो नवजात की मौत की खबर उधर जगल में आग की तरह फैली और इधर ममता अस्पताल की संचालक रंजनी गुप्ता ने रजिस्टर व उमा से सम्बंधित कागजात फाड़ कर किनारे कर दिया। ताकि सबूत के तौर पर कुछ भी शे न रह जाये। जाहिर सी बात है नवजात की मौत के बाद विवाद तो पैदा होना ही था। इस बाबत डाक्टर आभा सिंह की मानें तो  पैसा न देने के लिये यह डरामा रचा गया। रही बात बच्चे को देने की तो वह परिजन के अलावा किसी और के हवाले नही किया जा सकता था। उधर ममता अस्पातल की संचालक रंजनी गुप्ता का कहना है कि उनके अस्पातल में इस नाम की कोई भी मरीज भर्ती ही नही हुई। अब देखना यह है कि पुलिस इस पहलू पर भी जांच को केिन्द्रत करती है या नही, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्याम सेवा समिति ने निकाली शोभा यात्रा

Posted on 08 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - श्याम सेवा समिति ने निकाली शोभा यात्रा सेंवा समिति ने राधा कृश्ण की सामूहिक शोभायात्रा का शुभारम्भ ठठेरी बाजार से प्रारम्भ हुआ, और रूद्र नगर स्थित झांकी के सुदामा बीच मिलन की अदभुद झांकी प्रस्तुत की, सखा सुदामा के मार्मिक सजीव प्रर्दशन मिलन से दर्शक गण मन्त्र मुग्ध हो उठे, शोभायात्रा सीताकुण्ड पहुच कर मूर्तियो का विसर्जन किया। समिति के ओर से झांकी स्तर चित्रा स्टूडियो की गली में तीन प्रतियोगिताऐ हुई जिसमे विजेताओ को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। समिति के अध्यक्ष मिण्टू कसौधन व उपाध्यक्ष चेतन गुप्ता ने आरती थाल प्रतियोगिता ने पारूल गुप्ता को प्रथम, पूनम कसौधन को द्वितीय व चान्दनी को तृतीय स्थान इसी कडी में मुरली सजावट में सचिन गुंप्ता को प्रथम स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया। धार्मिक स्थान पर कुछ यक्ष सवालों की प्रतियोगिता हुई जिसमे कई प्रतिभागी प्रथम स्थान चयनित हुये। राजू मोदनवाल , निराला नगर को प्रथम व विजेता घोषित किया गया। इस व्यवस्था मे समिति की ओर से मन्त्री विक्की कुमार व व्यवस्थापक ने सक्रिय भागीदारी कर सभी को सधन्यबाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकलांग कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 07 September 2010 by admin

भविष्य में आन लाइन पेंशन वितरण किया जायेगा

कई जनपदों की धीमी प्रगति पर कड़ी फटकार
लखनऊ -  विकलांग पेंशन वितरण के लिए कम्प्यूटराइज्ड बैंक शाखा का आई0एफ0एस0सी0 कोड नं0 एक सप्ताह के अन्दर शासन में उपलब्ध कराया जाय। भविष्य में पेंशन मद में धनराशि का आवंटन जनपदवार निर्धारित लक्ष्य की संख्या के अनुरूप न करके जनपद में उपलब्ध स्वीकृत विकलांग पेंशनरों के नाम के अनुरूप किया जायेगा।

यह निर्देश आज बापू भवन सभागार में विकलांग कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री एवं विकलांग कल्याण श्री राज प्रताप सिंह ने दिये। उन्होंने पूर्ण कम्प्यूटराइजेशन के कार्य में ढ़िलाई बरतने पर एन.आई.सी. के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

प्रमुख सचिव ने विकलांग कृत्रिम अंग अनुदान में ललितपुर, जालौन, बान्दा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, औरैया, श्रावस्ती, छत्रपति शाहू जी महराज नगर की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना में महोबा मेरठ गोरखपुर, महाराजगंज, कन्नौज, बलरामपुर की असन्तोषजनक प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

बैठक में विशेष सचिव श्री रामराज सिंह, निदेशक श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी मुख्यालय के समस्त उप निदेशकों के साथ ही समस्त मण्डलीय उप निदेशक तथा जिला विकलांग कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक योजनाओं को स्वीकृत कराने के प्रयास हों

Posted on 07 September 2010 by admin

कम सींच वाले जनपदों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश

सींच क्षेत्र को बढ़ाने के गम्भीरता से प्रयास किये जायं

सिंचाई यान्त्रिक विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश के सिंचाई यान्त्रिक राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री जयवीर सिंह ने नलकूप पश्चिम, मध्य, पूर्व एवं वाराणसी परिक्षेत्र के 16 जनपदों में सींच सन्तोषजनक न पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यदि आगामी महीनों में सींच की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो अब निलम्बन की कार्रवाई होगी।

सिंचाई यान्त्रिक मन्त्री ने आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि विभागीय योजनाओं के संचालन का मुख्य उद्देश्य सींच क्षेत्र में विस्तार कर अधिक से अधिक किसानों को सींच जल की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने विगत महीनों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप सींच क्षेत्र के विस्तार में हुए सुधार की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में सींच कम हुई है, उन क्षेत्रों के लिए समयबद्ध कार्ययोजना का निर्धारण कर उसके विस्तार के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये।

श्री जयवीर सिंह ने नलकूपों के संचालन एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी यान्त्रिक एवं विद्युत दोषों के कारण नलकूपों के बन्द होने की शिकायत प्राप्त हो, सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उन्हें ठीक कर चालू स्थिति में लाया जाये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यशालाओं एवं स्टोर का नियमित निरीक्षण किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि नलकूप की मरम्मत सम्बंधी सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे।

सिंचाई यान्त्रिक मन्त्री ने प्रदेश के अधिक से अधिक क्षेत्र को सींच जल की सुविधा से आच्छादित करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक परियोजनायें निर्धारित प्रक्रिया के तहत शासन के माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इन योजनाओं का प्रदेश के किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास किये जायं तथा इन योजनाओं को स्वीकृत कराने की प्रभावी पैरवी की जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई श्री किशन सिंह अटोरिया, विशेष सचिव सिंचाई श्री हरीश कुमार वर्मा, प्रमुख अभियन्ता सिंचाई यान्त्रिक श्री वी0के0अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आई0 टी0 आई0 के संयुक्त निदेशकों को निरीक्षण करने एवं मण्डलीय कार्यालयों में बैठने के निर्देंश-चौ0 लक्ष्मी नारायण

Posted on 07 September 2010 by admin

बड़े आई0 टी0 आई0 में पढ़ाई दो शिफ्टों में होगी
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के सभी आई0 टी0 आई0 एवं स्किल डेवलपमेन्ट सेण्टरों के भवन निर्धारित समय पर तथा मानक के अनुरूप बनाये जायें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऐसे समय बद्ध प्रशिक्षण पाठ्य क्रम हो जो छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने में सहायक सिद्ध हों। जिन संस्थानों में कम्प्यूटर नहीं हैं उनकी सूची तुरन्त उपलब्ध कराई जाये। निर्धारित स्टाफ की व्यवस्था की जाये। सभी संयुक्त निदेशक अपने क्षेत्रों में मण्डलीय कार्यालयों पर निर्धारित कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से बैठ कर कार्य करेंगे एवं स्वयं क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे। पर्याप्त स्टाफ वाले बड़े आई0 टी0 आई0 में प्रशिक्षण कार्य दो शिफ्टों में संचालित किये जायें।

व्यावसायिक शिक्षा मन्त्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने आज यहॉं यह निर्देंश विभागीय अधिकारियों को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने अधिकारियों से आई0 टी0 आई0 के प्रशिक्षण सत्र, छात्रों से ली गई प्रवेश एवं एसेसमेन्ट फीस, एम0 ई0 एस0, प्रशिक्षार्थियों के प्रमाण पत्र, असेवित ब्लाकों में आई0 टी0 आई0 एवं एस0 डी0 सी0 खोलने, पी0पी0पी0 योजना आदि पर व्यापक विचार-विमर्श किया।

प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा सुश्री वृन्दा स्वरूप ने आई0 टी0 आई0 एवं एस0 डी0 सी0 के भवनों में पीछे भी निकास द्वार बनवाने पर जोर दिया। उन्होंने भवन निर्माण के सभी कार्य समय पर पूरे करवाने के निर्देंश दिये।

बैठक में सचिव  व्यावसायिक शिक्ष सुश्री अर्चना अग्रवाल, विशेष सचिव श्री मणि प्रसाद मिश्रा, निदेशक श्री हरि शंकर पाण्डेय संयुक्त निदेशक, उप निदेशक आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्र मण्डल खेल के दौरान लघु उद्यम एवं हस्तशिल्प उत्पादों का व्यापक प्रचार हो

Posted on 07 September 2010 by admin

हस्तशिल्प पेन्शनरों की पेन्शन सीधे खाते में जाने की व्यवस्था हो

जिले की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कौशल प्रशिक्षण दिया जाय

लखनऊ-  निर्यात प्रोत्साहन के लिए राष्ट्र मण्डल खेलों के दौरान प्रदर्शनी में उच्च गुणवत्ता के सभी हस्तशिल्प उत्पाद बिक्री तथा प्रदर्शन हेतु रखे जायें, जिससे प्रदेश के इन उत्पादों को देश एवं विदेश में व्यापक प्रचार मिल सके। निर्यात में तीन वर्षो में 101 प्रतिशत बढ़ोत्तरी निर्यात निगम को एक सराहनीय उपलब्धि है।

यह बात लघु उद्योग मन्त्री श्री चन्द्रदेव राम यादव ने आज यहॉं मासिक समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देंश दिये कि जिले के उद्यम एवं हस्तशिल्प आदि की व्यावहारिक स्थितियों के अनुसार बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाये। प्रशिक्षित युवकों को स्व उद्यम की स्थापना या रोजगार पाने में भी मदद की जाये। हस्तशिल्प पेन्शनरों के बैंक आफ बड़ोदा में खाते खुलवाकर, 130 पेन्शनरों की आगामी किश्त उनके खातों में सीधे भेजे जाने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने दो संयुक्त निदेशकों को अपेक्षित प्रगति न होने पर चेतावनी जारी करने के निर्देंश दिये हैं

इस अवसर प्रमुख सचिव श्रीयुत् श्री कृष्ण, उद्योग निदेशक श्री मो0 इफ्तेखारूद्दीन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in