पर्यटन विकास कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक पर्यटन पर विशेष बल
पर्यटन मन्त्री ने किया विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिकाओं का लोकार्पण
लखनऊ- पर्यटन भवन में आयोजित पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में पर्यटन राज्य मन्त्री श्री विनोद सिंह (स्वतन्त्र प्रभार) ने आगरा के पर्यटन स्थलों के सम्बंध में एवं उत्तर प्रदेश के वन्य जीव विहारों पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिकाओं का लोकार्पण किया। ये दोनों ही पुस्तिकायें कामन वेल्थ गेम्स को दृष्टि में रखते हुए प्रकाशित की गई हैं। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए निर्देंशित किया। पर्यटन मन्त्री द्वारा जिला योजना राज्य योजना एवं केन्द्रीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने इस वर्ष की जिला योजनाओं के सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के लिए निर्देंशित किया।
श्री सिंह ने कामन वेल्थ गेम्स के दृष्टिगत आगरा के तीन स्मारकों एवं सम्पर्क मार्गों को भी तत्काल पूरा करने के लिए कहा पर्यटन मन्त्री ने सुख साधन कर के लक्ष्य के अनुरूप वसूली करवाने के निर्देंश देते हुए प्रत्येक दशा में वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा।
समीक्षा बैठक के दौरान महानिदेशक पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा दो माह पूर्व ताजमहल की वेबसाइट शुरू की गई थी। इस वेबसाइट पर इतने कम समय में एक लाख से अधिक विजिटर्स हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान में प्रारम्भ किये गये पाठ्क्रमों में इस वर्ष छात्रों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। इस वर्ष संस्थान में 80 छात्र हैं जबकि पिछले वर्ष 44 छात्र थे। संस्थान को स्वाबलम्बी बनाने हेतु इस वर्ष अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। पर्यटन प्रबन्ध संस्थान मैं छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावासों की भी व्यवस्था है। हॉस्टल में इस समय 19 छात्र एवं 9 छात्रायें हैं।
महानिदेशक पर्यटन ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए केन्द्रीय योजनाओं में अनुदान की राशि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा अनुदान लिया जाए। अनेक योजनाओं के लिए 170 करोड़ रूपये के प्रस्ताव अब तक भेजे जा चुके हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि अगले तीन महीनों में विभाग की सालों से बन्दी पड़ी हुई आ. यूनिटे पुन: प्रारम्भ की जायेंगी। पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन भवन में दो दिवसीय चिकनकारी की प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com