Archive | September, 2010

लखनऊ में मुस्लिम समुदाय को बधाई देते हुए

Posted on 11 September 2010 by admin

photo-cm-11-09-2010

rita-bahugana-at-nadwa-college-lucknow-on-eid

rita-bahuguna-at-the-tile-wali-masjid-on-eid

rita-bahuguna-with-lucknow-west-mla-at-the-imambara

rita-bahuguna-greeting-a-young-muslim-lad-at-the-eidgah

rita-bahuguna-with-the-principal-nadwa-college-on-the-occasion-of-eid

Comments (0)

राज्यपाल एवं मुख्यमन्त्री ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी

Posted on 11 September 2010 by admin

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी तथा मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने लोगों को ईद की बधाई देते हुए मुस्लिम समुदाय की समृद्धि और उन्नति की कामना की।
मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद-उल-फितर की हार्दिक मुबारकबाद दी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों की खुशहाली, तरक्की और बेहतरी की कामना भी की।

इसके पूर्व ईदगाह के नायब इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़वाई। उन्होंने ईद की नमाज अदा करने आये मुसलमानों को सम्बोधित करते हुए मुल्क और समाज की खुशहाली एवं तरक्की के साथ-साथ पूरी दुनिया में अमन-चैन के लिए खुदा से दुआएं मांगीं।

इस अवसर पर कैबिनेट मन्त्री एवं अध्यक्ष, राज्य हज समिति श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मुख्यमन्त्री जी के सूचना सलाहकार श्री मोहम्मद जमील अख्तर, मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, अपर मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री नेत राम, प्रमुख सचिव सूचना श्री विजय शंकर पाण्डेय, मुख्यमन्त्री के सचिव श्री नवनीत सहगल तथा श्री अनिल सन्त, सूचना निदेशक श्री अजय कुमार उपाध्याय, इमाम ईदगाह हजरत मौलाना अबू तैय्यब अहमद मियां फरंगी महली, मौलाना नईमुर्रहमान, मौलाना मुश्ताक, श्री फारूख खान, श्री मोहम्मद उस्मान, श्री रिजवान अहमद, श्री सिराज अहमद खां सहित शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षक विधायक ने भ्रमण कर शिक्षकों की समस्यायें सुनी

Posted on 11 September 2010 by admin

बान्दा, झांसी-इलाहाबाद खण्ड के शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने जनपद के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों की समस्यायें सुनी। इस दौरान शिक्षकों ने प्रमुख रूप से बान्दा में जेडी कार्यालय खोलने की मांग उठायी।

शिक्षक विधायक ने राजकीय इंटर कालेज मटौंध एवं बान्दा के आर्य कन्या इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, ओमर बालिका इंटर कालेज, आदर्श बजरंग इंटर कालेज का भ्रमण कर शिक्षकों से समस्यायें जानी। जीजीआईसी की शिक्षिकाओं ने वेतन सम्बंधी मांग रखी। डीएवी के शिक्षकों ने वर्ष 2005 के बाद नियुक्ति में जीपीएफ व पेंशन की मांग उठायी। आदर्श बजरंग इंटर कालेज के शिक्षकों ने बान्दा में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय खोलने सहित शिक्षकों के 40 फीसदी अवशेष की मांग रखी। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व बजरंग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जेडी कार्यालय खुलने से झांसी की भागदौड़ समाप्त हो जायेगी। बताया कि 40 फीसदी अवशेष की मांग पर शिक्षक विधायक ने आश्वासन दिया कि शासन से बजट उपलब्ध करा दिया गया है। इसी महीने तक भुगतान हो जायेगा। इसी तरह अन्य समस्याओं को भी दूर किये जाने का उन्होंने भरोसा दिलाया। इस दौरान राजकिशोर चौबे, रामप्रताप सिंह, सत्येन्द्र कुमार, धर्मेद्र सिंह, बाला राम, जय कृष्ण आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

Posted on 11 September 2010 by admin

ललितपुर - लगता है जनपद के किसानों का भाग्य खराब ही है। कभी सूखे कभी अतिवृष्टि के कारण फसलों की तबाही विगत दो तीन वर्षो से यहा के किसान झेल रहे है। इस वर्ष खरीफ की फसल कुछ ठीक दिखायी दे रही थी और बरसात भी फसल के अनुरूप हो रही थी किन्तु इस बार उर्द का बीज किसानों के साथ दगा दे गया।

सरकारी बीज केन्द्रों से मिलने वाले उर्द की फसल तो लम्बी होती दिखायी दी किन्तु इन पौधों में कोई फली नहीं लगी। आज क्षेत्र के किसानों ने उर्द की फसल के साथ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष चौधरी विश्राम सिंह की अगुवाई में आज तहसील प्रांगण में क्षेत्रीय किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि किसानों ने बैंक और साहूकारों से ऋण व खाद लेकर उर्द का बीज बोया था, किन्तु सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों को जो बीज दिया गया उसका कोई परीक्षण नहीं किया गया। इसी कारण उर्द की फसल तो तैयार हुई किन्तु उसमें दाना भी नहीं लगा। जिसके कारण किसानों की आशाओं पर पानी फिर गया है और उनके सपने चूर हो गये है। इसलिए उर्द बोने वाले सभी किसानो को मुआवजा दिया जाए जिस प्रकार सूखे के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाता रहा है।

यदि सरकार मुआवजा नहीं देगी तो पूरे बुन्देलखण्ड के किसान आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इसके अलावा इस वर्ष जनपद में अपेक्षा—त कम वर्षा होने के कारण अन्य फसलों की स्थिति भी खराब है ऐसे में किसानों से की जा रही वसूली को स्थगित किए जाने की भी माग की। किसान यूनियन की ओर से उपजिलाधिकारी को विभिन्न मागों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी दिया गया। किसानों ने माग की कि उर्द की फसल की क्षतिपूर्ति 30 हजार रूपये प्रति एकड़ दी जाए। इस खराब बीज के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मचरियों के खिलाफ कार्यावाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो सके।

इसके अलावा इस वर्ष अदरक, तिल व मूंगफली की फसलों में भी विभिन्न बीमारियों का प्रकोप है। जिसके लिए किसानों को निशुल्क कीटनाशक दवाईयां उपलब्ध करायी जाऐं। आगामी रबी की फसल के लिए माईनरों एवं गूलों का निर्माण कराया जाए ताकि प्रत्येक खेत तक नहरों का पानी पहुच सके।

उपजिलाधिकारी ने किसानों से ज्ञापन लेते हुए उन्हे आश्वस्त किया कि वह इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराऐंगे साथ ही उर्द की फसल से हुए नुकसान के आकलन भी लेखपालों से करायी जाकर उसकी सूचना शासन को भेजी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के मण्डल अध्यक्ष चौधरी विश्राम सिंह, तालबेहट के ब्लाक अध्यक्ष रामकिशन यादव, बार ब्लाक के अध्यक्ष कीरत सिंह बाबा, हजारी लाल, शिवचरन, मानसिंह, हरपाल सिंह, तिजुआ, भैयालाल अहिरवार आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों पर छापा मारा

Posted on 11 September 2010 by admin

फैजाबाद- जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट आरएस गुप्ता ने शुक्रवार को शहर में बगैर लाइसेंस धड़ल्ले से चलाए जा रहे कई रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों पर छापा मारा। यहां से अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे कई घरेलू कुकिंग गैस सिलेण्डर बरामद किए गए तथा मुख्य खाद्य निरीक्षक हीरालाल द्वारा पनीर व अन्य खाद्य सामग्री की सैम्पुलिंग कराई गई। बरामद किए गए आधा दर्जन सिलेण्डर के बारे में जिला आपूर्ति अधिकारी केपी मिश्र ने जिलाधिकारी को आख्या भेज कर कार्रवाई की अनुमति मांगी है।

शासन ने दो दिनों पूव ही घरेलू गैस के दुरुपयोग पर कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी किए हैं। छापामारी की शुरुआत हवाई पट्टी के आसपास बनी दुकानों व ढाबों से की गई। रामजी यादव के होटल का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया, दो कुकिंग सिलेण्डर बरामद किए गए। हनुमानगढ़ी नाका के निकट वैष्णवी चाट भण्डार व सुभाषनगर के व्यंजन रेस्टोरेंट को भी बगैर लाइसेंस चलता पाया गया। यहां से आलू की टिकिया व पनीर की सैम्पुलिंग भी कराई गई। छापे में कई होटलों का रखरखाव बेहद गन्दा पाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कामन वेल्थ गेम्स उद्घाटन समारोह में अवधी सस्कृति का भी परचम लहराएगा

Posted on 11 September 2010 by admin

फैजाबाद- दिल्ली कामन वेल्थ गेम्स उद्घाटन समारोह में अवधी सस्कृति का भी परचम लहराएगा। जिले की फरुवाई लोक नृत्य दल को दो प्रस्तुतियों के लिए चयनित किया गया है। समारोह आगामी 25 सितम्बर को होगा। निदेशक संस्—ति निदेशालय लखनऊ ने चयनित टीम को इसकी अनुमति प्रदान की है। स्थानीय कलाकारों की टीम अवधी लोक समूह ने देश व प्रदेश की कई बड़ी प्रतियोगिताओं में फरुवाई लोक नृत्य को जीवनदान दिया है।

दिल्ली कामन वेल्थ समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों में शीतला प्रसाद वमा, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, अजय कुमार, महेश कुमार, जान्हवी, शालिनी, पुष्पेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, शिवदीप मौर्य, विजय यादव, राजेश कुमार, शिवम्, नक्कारा वादक –ग्पाल, हारमोनियम वादक राजू रंगीला, बासुरी वादक विनोद कुमार, गायक प्रमोद यादव शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ईद अमन-चैन, आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द का पैगाम देती है - मुख्यमन्त्री

Posted on 10 September 2010 by admin

मुख्यमन्त्री ने ईद-उल-फितर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक मुबारकबाद दी

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक मुबारकबाद दी है।

एक शुभकामना सन्देश में सुश्री मायावती ने कहा कि ईद का पवित्र त्योहार कौमी एकता को मजबूत करने के साथ ही समाज में सामाजिक सद्भाव तथा सहअस्तित्व की भावना को बढ़ाता है। इसके साथ ही अमन-चैन, आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द का पैगाम भी देता है। उन्होंने कहा कि रहमतों, बरकतों तथा नेमतों के मुबारक रमजान महीने के बाद ईद का त्योहार खुशियों का सन्देश लाता है।

मुख्यमन्त्री ने सभी लोगों से ईद के त्योहार को शान्ति और सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोक निर्माण मन्त्री ने पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 10 September 2010 by admin

लखनऊ -  प्रदेश के लोक निर्माण एवं आवास मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज भारत रत्न पण्डित गोविन्द वल्लभ पन्त की जयन्ती के अवसर पर यहां विधान भवन के सामने पन्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर श्री सिद्दीकी ने कहा कि पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त ने उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमन्त्री के रूप में प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा केन्द्र में भी महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सम्भालते हुए उन्होंने अपनी कार्यकुशलता की अमिट छाप छोड़ी थी।    इस मौके पर सूचना निदेशक श्री अजय कुमार उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी पन्त जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जोशी ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि एवं उन्नति की कामना की

Posted on 10 September 2010 by admin

लखनऊ -  ईद-उल-फितर के पावन पर्व पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा है कि ईद का त्यौहार एक तरफ जहां आपसी भाईचारा, मेल-मोहब्बत का पैगाम देता है वहीं दूसरी ओर नफरत, कुदूरत की खलीज को कुरबत व मोहब्बत में बदल देती है। यह त्यौहार मुफलिस व गरीब भाइयों की दिलजोई व गमखुवारी का जरिया भी है।

इस मौके पर पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री-मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा के अन्तर्गत रखे गये रोजगार सेवक नहीं हटाये जायेंगे -दद्दू प्रसाद

Posted on 10 September 2010 by admin

लखनऊ-  महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी (मनरेगा) योजनान्तर्गत गा्रम पंचायतों में रखे गये रोजगार सेवक हटाये नहीं जायेंगे।

यह जानकारी ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने आज यहॉं दी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन में रोजगार सेवकों की अहम भूमिका है। ग्राम स्तर पर इस योजना के सुचारू संचालन व मजदूरों को काम देने व उनसे अपेक्षित काम लेने में रोजगार सेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके कार्य एवं अनुभव को देखते हुए उन्हें उनके पद से हटाया नहीं जायेगा।

ग्राम्य विकास मन्त्री ने बताया कि पंचायतों के आरक्षण बदलने के बावजूद पहले से कार्यरत रोजगार सेवकों को न तो हटाया जायेगा और न ही पहले से चल रहे विकास कार्यों को रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा अकुशल श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के सफल संचालन से जहॉं एक ओर प्राकृतिक संसाधनों जल, जंगल, जमीन को संरक्षण प्रदान करने के दीर्घकालिक लाभ हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अकुशल मजदूरों को गांव में ही काम मिलने से उनका शहरों की ओर पलायन रोकने के तात्कालिक लाभ भी हैं। ग्राम स्तर पर योजना के संचालन में रोजगार सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए शासन ने उनका नवीनीकरण करने व उन्हें उनके पद पर बनाये रखने का निर्णय लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in