फैजाबाद- जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट आरएस गुप्ता ने शुक्रवार को शहर में बगैर लाइसेंस धड़ल्ले से चलाए जा रहे कई रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों पर छापा मारा। यहां से अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे कई घरेलू कुकिंग गैस सिलेण्डर बरामद किए गए तथा मुख्य खाद्य निरीक्षक हीरालाल द्वारा पनीर व अन्य खाद्य सामग्री की सैम्पुलिंग कराई गई। बरामद किए गए आधा दर्जन सिलेण्डर के बारे में जिला आपूर्ति अधिकारी केपी मिश्र ने जिलाधिकारी को आख्या भेज कर कार्रवाई की अनुमति मांगी है।
शासन ने दो दिनों पूव ही घरेलू गैस के दुरुपयोग पर कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी किए हैं। छापामारी की शुरुआत हवाई पट्टी के आसपास बनी दुकानों व ढाबों से की गई। रामजी यादव के होटल का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया, दो कुकिंग सिलेण्डर बरामद किए गए। हनुमानगढ़ी नाका के निकट वैष्णवी चाट भण्डार व सुभाषनगर के व्यंजन रेस्टोरेंट को भी बगैर लाइसेंस चलता पाया गया। यहां से आलू की टिकिया व पनीर की सैम्पुलिंग भी कराई गई। छापे में कई होटलों का रखरखाव बेहद गन्दा पाया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com