लखनऊ- महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी (मनरेगा) योजनान्तर्गत गा्रम पंचायतों में रखे गये रोजगार सेवक हटाये नहीं जायेंगे।
यह जानकारी ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने आज यहॉं दी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन में रोजगार सेवकों की अहम भूमिका है। ग्राम स्तर पर इस योजना के सुचारू संचालन व मजदूरों को काम देने व उनसे अपेक्षित काम लेने में रोजगार सेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके कार्य एवं अनुभव को देखते हुए उन्हें उनके पद से हटाया नहीं जायेगा।
ग्राम्य विकास मन्त्री ने बताया कि पंचायतों के आरक्षण बदलने के बावजूद पहले से कार्यरत रोजगार सेवकों को न तो हटाया जायेगा और न ही पहले से चल रहे विकास कार्यों को रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा अकुशल श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के सफल संचालन से जहॉं एक ओर प्राकृतिक संसाधनों जल, जंगल, जमीन को संरक्षण प्रदान करने के दीर्घकालिक लाभ हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अकुशल मजदूरों को गांव में ही काम मिलने से उनका शहरों की ओर पलायन रोकने के तात्कालिक लाभ भी हैं। ग्राम स्तर पर योजना के संचालन में रोजगार सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए शासन ने उनका नवीनीकरण करने व उन्हें उनके पद पर बनाये रखने का निर्णय लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com