Archive | September, 2010

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियां अन्तिम रूप से तैयार

Posted on 14 September 2010 by admin

आगरा - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता  दिनांक 01 जनवरी 2010 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियां अन्तिम रूप से तैयार हो गई है।

इन नामावलियों का 14 सितम्बर को अन्तिम रूप से जनपद के अन्तर्गत पडने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान/ तहसील स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों पर कार्य दिवस में अवलोकन हेतु उपलब्ध है। सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय में भी निर्वाचक नामावलियां जनता के अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करें-जिलाधिकारी

Posted on 14 September 2010 by admin

घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी अविलम्ब मौके पर पहुंचे

आगरा - जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों भ्रमणशील रहकर घटनाओं पर सत्त निगाह रखें और किसी भी घटना की सूचना पर अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि असामाजिक और आपराधिक प्रवृति के तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करें, साथ ही क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों से भी संवाद बनाये रखे और समस्याओं के समाधान में उनका भी सक्रिय सहयोग लें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समिति तथा शहरी क्षेत्रों में मौहल्ला स्तर शान्ति समितियों को बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये है और इन बैठकों में अधिकारी-भाग लेकर लोगों की समस्याएं भी सुनें। उन्होंने सिविल डिफेंस तथा अन्य समाज सेवी सस्थाओं का भी सक्रिय सहयोग लेने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी श्री अभिजात तथा डीआईजी दीपेश जुनेजा कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं दंगा नियन्त्रण स्कीम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संवदेनशील थानों में साइरन लगवाने तथा सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक उपकरण लाउडहेलर्स/ लाउडस्पीकर आदि भी वाहनों में लगवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने निर्देश दिये कि एस.डी.एम तथा क्षेत्राधिकारी(पुलिस) संयुक्त रूप से शरारती तत्वों को चिन्हित कर पाबन्द करायें और गुण्डा तथा अराजक तत्वों के विरूद्व कडी कानूनी कार्यवाही करें। माफियों के विरूद्व गेंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करें। श्री अभिजात ने कहा कि अवैध रूप से दूध व नकली समान का व्यापार , सटृ कराने वाले,अवैध खनन, िशक्षा माफिया, ठेकेदार माफिया आदि विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही करायें। उन्होंने कहा कि लपकों की समस्या भी गम्भीर है, लपकों के विरूद्व भी गैंगस्टर की कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीडन तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के उत्पीडन प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करें। श्री दिपेश जुनेजा ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर नज़र रखने के साथ लोगों से भी संवाद बनायेरखें। थाना दिवस तथा तहसील दिवस की िशकायतों का समय से निस्तारण करें। पंचायत निर्वाचन को देखते हुए ग्राम में लेखपाल,वीट के सिपाही तथा अन्य अधिकारी भी भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विन्दुओं को चििन्हत कर समय से उनका समाधान भी करायें।

बैठक में तहसीलवार तथा थाने वार कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सामाजिक सद्भाव विगाडने वाले सन्देशों तथा एस.एम.एस. की सूचना अधिकारियों को भी दें। नागरिकों के सक्रिय सहयोग से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में मद्द मिलती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों के निर्वाचन की तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। नामांकन प्रक्रिया विकास खण्ड मुख्यालय पर ही होगी। मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मतदान टोलियों ब्लाक मुख्यालय से ही प्रस्थान करेगी।

उन्होंने मतदेय स्थलों पर खराब पडें हैण्डपम्पों को अविलम्ब ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदेय स्थलों पर रैम्प आदि आवश्यकताओं की भी पूर्ति करादें। भ्रमण के दौरान स्थानीय समस्याओं का भी समाधान करायें ताकि संवेदनशीलता में कमी आये।

बैठक में सभी अपर जिलाधिकारी, एस.डी.एम., नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सभी क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

आम आदमी में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाय समस्त परियोजनायें समय पर पूर्ण की जाय -अब्दुल मन्नान

Posted on 14 September 2010 by admin

लखनऊ : पेटेण्ट सूचना केन्द्र कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित आवश्यकताओं का चिन्हीकरण व मेपिंग कार्यक्रम में वैज्ञानिक विशेष ध्यान दें। वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि आम आदमी विज्ञान की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर सके तथा उनसे लाभ प्राप्त कर सके।

यह निर्देश आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री, श्री अब्दुल मन्नान ने सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने साइंस अवार्ड प्रदान किये जाने हेतु तत्परता से कार्य करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र में चल रही परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की गहन समीक्षा की गई। श्री मन्नान ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि का उपयोग इस माह के अन्त तक कर दूसरी किश्त का प्रस्ताव शासन को भेजा जाय।

बैठक में बताया गया कि उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत परिषद् द्वारा खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 के सहयोग से लाल मिर्च व हल्दी के प्रसंस्करण की सिद्ध तकनीकों को कृषकों/उत्पादकों तथा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के रूप में अपनाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि कृषि एवं संवर्गीय क्षेत्रों, उद्यान, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पर्यटन, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में आ रही समस्याओं का चिन्हाकन कर उनका समाधान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से कराये जाने का कार्य भी किया जा रहा है।

श्री मन्नान ने सुदूर संवेदन तकनीक केन्द्र द्वारा चलाई जा रही परियोजनओं की गहन समीक्षा की तथा समस्त परियोजनाओं को समयबद्ध रूप में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव, श्री बी0एम0मीणा, विशेष सचिव, श्री पी0सी0जैन, निदेशक डा0एम0के0जे0 सिद्दीकी सहित समस्त वैज्ञानिक अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

विधि एवं विधायन क्षेत्र में हिन्दी का और प्रयोग किया जाय - प्रमुख सचिव न्याय

Posted on 14 September 2010 by admin

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सचिव न्याय एवं विधायी श्री के0 के0 शर्मा के कक्ष में आज यहॉं “हिन्दी दिवस´´ के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि विधि एवं विधायन के क्षेत्र में हिन्दी का प्रयोग बढ़ा है, इसको और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि न्याय क्षेत्र में न्यायालयों में हिन्दी का प्रयोग बढ़ा है।

कार्यक्रम का संचालन विशेष सचिव विधायी श्री अलख नारायण ने करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधि एवं विधायन में पहले से ज्यादा हिन्दी का प्रयोग हो रहा है इसमें और तेजी की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विशेष सचिव न्याय एवं विधायी सर्वश्री एन0 एस0 रावल, महबूब अली एवं रंग नाथ पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुलभ कराना सुनिश्चित करें

Posted on 14 September 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं एवं प्रवेश शुल्क प्रतिपूर्ति योजना तथा पुत्री की शादी हेतु अनुदान योजना एवं केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना, मदरसा आधुनिकीकरण योजना तथा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेन्ट प्लान के अन्तर्गत चलाई जाने वाली समस्त योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की शत-प्रतिशत जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों द्वारा दिया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाय।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अनीस अहमद खॉं उर्फ फूल बाबू ने आज बापू भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश भर से आये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को यह निर्देश दिये।

विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत जो ध्न छात्रवृत्ति वितरण हेतु दिया जा रहा है, वह पात्र विद्यार्थियों तक पहुंच रहा है या नहीं, यह भी देखा जाना चाहिए। इसके लिये स्कूल से दिये जाने वाले प्रमाण पत्रों में से 10 प्रतिशत की सत्यता की जांच वह आने स्तर पर अवश्य करें और कोई स्कूल दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाही करें।

अल्पसंख्यक कल्याण मन्त्री ने पुत्री की शादी अनुदान योजना में लिम्बत आवेदन पत्रों के तुरन्त निस्तारण तथा अधिक मांग वाले जनपदों को अतिरिक्त धन एलाट करने के निर्देश के साथ ही राज्य के सभी प्रकार के मदरसों की सूची, सभी जनपदों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने तथा डाटा फीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण श्री जैकब थामस ने मीटिंग में भाग लेने आये अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति योजना एवं अन्य योजनाओं से सम्बंधित डाटा इण्ट्री का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लें अन्यथा दिये गये समय में डाटा इण्ट्री का कार्य पूर्ण न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी जाय।

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी मीटिंग में अकारण नहीं आये हैं, उनकी सूची बनाकर उन्हें सचेत किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं जनपदों का भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति का जायजा लेगे और गलती पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के प्रति निलम्बन की कार्यवाही भी करेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव के अतिरक्त विशेष सचिव, श्री विमल चन्द्र श्रीवास्तव,निदेशक मो0 शहाबुद्दीन, उपसचिव श्री मु0 अखलाक खॉं, महा प्रबन्धक अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम श्री लईक अहमद, रजिस्ट्रार उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद श्री जावेद असलम समेत अन्य समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दी को विश्व स्तर की भाषा बनाने के लिए प्रयास करना होगा-विधान सभा अध्यक्ष

Posted on 14 September 2010 by admin

लखनऊ -हिन्दी को राष्ट्र स्तर ही नहीं बल्कि विश्व स्तर की भाषा बनाने के लिये हम सभी को एकजुट होकर हर सम्भव प्रयास करना होगा।

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर ने हिन्दी दिवस के अवसर विधान सभा अध्यक्ष ने अपने सन्देश में कहा है कि हिन्दी किसी क्षेत्र या प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रव्यापी भाषा है। हमारी पहचान हिन्दी से है, हिन्दी हमारे रग-रग में समायी हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

आज व्यापारी करेगें बाजार बन्द

Posted on 14 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - आये दिन शहर में बाजार बन्दी का कोहराम मचा रहता है। कभी उद्योग  व्यापार मण्डल तो कभी अखिल भारतीय उद्योग  व्यापार मण्डल और कभी राजनैतिक व गैर राजनैतिक दल के आहवाहन पर ऐसी खबरे आया करती हैं। वह भी उस समय जब बढ़ती मंहगाई के चलते हर ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। छोटे पैमाने पर व्यापार करने वालों ने दबी जुबान से इसकी निन्दा करना शुरु कर दिया है।

बताते चलें कि कमर तोड़ मंहगाई और व्यापारियों की मूल-भूत सुविधाओं के लिये आज उद्योग व्यापार मण्डल के आहवाहन पर शहर बन्द का आयोजन किया गया है। बन्द और प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये बीते सोमवार से लेकर मंगलवार की देर शाम तक उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया है।

प्रान्तीय उपाध्यक्ष राम निवास अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी हित में सचल दल एमआईबी का जुल्म, फार्म 38 से सम्बंधित मूल्य में संशोधन, ईमेल रिर्टन के कहर से सम्बंधित मामले, धारा 3/7 में व्यापारियों को जेल भेजे जाने वाले मामलों को लेकर प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।

बन्द के बाबत छोटे पैमाने पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का कहना है कि यह जितने भी बन्द की अगुवाई कर रहें हैं सभी सेठ साहूकार हैं। इनकी न दुकान है न प्रतिश्ठान आखिर इनको कौन सा नुकसान होने लगा। बन्द के चलते मुख्य मार तो हमारे पेट और धंधों पर पड़नी है।

Comments (0)

एलबम `माई चरनिया में´ की सूटिंग सम्पन्न

Posted on 14 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - शिवाला फिल्मस के बैनर तले बनी एलबम `माई चरनिया में´ की सूटिंग सम्पन्न हो गई है। एलबम के निर्माता एंव गीतकार प्रणय चन्द्र शुक्ल `हजीन सुल्तानपुरी´ तथा निर्देशन जगन्नाथ त्रिपाठी एवं चन्दन जायसवाल ने किया है। एलबम की सूटिंग जिले के प्रसिद्व सिद्व धाम लोहरामउ, पापरधाम, प्रतापगढ स्थित बेल्हादेबी धाम , चिन्द्रकन धाम व रायबरेली के अहोरबन धाम सहित अन्य धार्मिक एवं पौराणिक स्थलो पर की गई। एलबम के मुख्य कलाकारो मे पूनम गुप्ता सिमरन कौशल पूजा, अनिल कौशल, मीना, कोमल, आशीश आदि ने भूमिका निभाई।

प्रोडक्शन कन्ट्रोलर विजय बहादुर विश्वकर्मा तथा यूनिट कन्ट्रोलर रामिशरोमणि यादव एवं नृत्य निर्देशन पायल सिंह, छायांकन सन्दीप गुप्ता ने किया। एलबम ने निर्माता एवं गीतकार हजीन सुल्तानपुरी ने बताया कि उक्त एलबम 30 सितम्बर तक दर्शको  के हाथों मे होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

रालोद की गोश्ठी सम्पन्न हुई

Posted on 13 September 2010 by admin

राश्ट्रीय लोकदल के आह्वान पर प्रदेश के गन्ना सहकारी समितियों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों की एक गोश्ठी नगर निगम के त्रिलोकनाथ हाल में सम्पन्न हुई गोश्ठी में राश्ट्री लोकदल के राश्ट्रीय अध्यक्ष सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री चौधरी अजित सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गोश्ठी की अध्यक्षता रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राम आसरे वर्मा ने की। गोश्ठी को सम्बोधित करते हुए चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता है कि किसान ने जिस तरह एक जुट होकर भूमि अधिग्रहण के सौ साल पुराने कानून के विरूद्ध लड़ाई लड़कर विजय प्राप्त की उसी तरह जाति धर्म के ऊपर उठकर किसान संगठित होकर अपनी समस्याओं के लिए लड़े। प्रदेश में जहां कहीं भी किसान अपनी समस्याओं के समाधान और अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगा मैं और राश्ट्रीय लोकदल उनके साथ खड़ा है। श्री सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि बात यह है कि गन्ना समितियों की बैठक लखनऊ में की जा रही है और मिलों को आवंटित किये जाने वाले क्षेत्र का निनििश्चतीकरण पैसे के आधार पर किया जा रहा है जबकि पूर्व में यह बैठकें मण्डल स्तर पर होती थी तो अधिकारी किसान की परिस्थितियों के अनुकूल उनके हित में निर्णय करते थे। लेकिन तब भ्रश्टाचार नही था जो आज अपनी चरम स्थिति में है। गन्ना किसानों को यदि जीवित रखना है तो चीनी का निर्यात तत्काल प्रारम्भ किया जाय। चीनी की लेवी समाप्त कर सिब्सडी का भार किसानों पर नहीं पड़ना चाहिए। श्री सिंह ने कहा जैसे सभी उत्पादों का दाम तय करने का अधिकार उत्पादक का होता है उसी प्रकार किसान को भी अपने तैयार माल और जमीन का रेट और किसकों वह बेचे उसका अधिकार मिलना चाहिए। हास्यापद स्थिति यह है कि अब न्यायालय किसान केम उत्पाद का मूल तय कर रहा है तथा कोर्ट लोहा सीमेण्ट आदि अन्य वस्तुओं के भी मूल्य तय कर सकता है। जबकि संविधान में इसकी कोई व्यवस्था नहीं है सभी परिस्थितियों से जिनके कारण मर रहा है मुक्ति का केवल एक मार्ग है वह संगठित होरक संघशZ का। रालोद इसके लिए किसानों के साथ है। इस गोश्ठी को रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राम आसरे वर्मा, अनिल दुबे महासचिव, पिश्चमी उ0प्र0 के अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, पूर्व सिंचाई मन्त्री मुन्ना सिंह चौहान के अलावा गन्ना समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, श्रीकृश्ण राणी, आनन्द सिंह, राम कुमार सिंह, चेयरमैन गन्ना समिति बुलन्दशहर, जगवीर धनकड़, चेयरमैन गन्ना विकास परिशद, बुलन्दशहर, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष गन्ना विकास परिशद, गोरखपुर, हरदोई गन्ना समिति अध्यक्ष धर्मराज सिंह ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाइयों से मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी

Posted on 11 September 2010 by admin

लखनऊ -  नेता विरोधी दल, विधान सभा, उत्तर प्रदेश श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाइयों से मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी। श्री यादव ने सर्वप्रथम टीलेवाली मिस्जद पहुंचकर वहां बड़ी संख्या में उपस्थित नमाजियों से भेंट की और गले मिले। टीलेवाली मिस्जद के इमाम साहब ने श्री शिवपाल सिंह यादव का खैरमकदम किया। श्री शिवपाल सिंह यादव के साथ प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी भी थे।

नेता विरोधी दल श्री यादव ने विधान परिशद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, पूर्वमन्त्री श्री मुख्तार अनीस तथा बुक्कल नबाव के घर जाकर भी ईद की मुबारकवाद दी।

प्रदेश अध्यक्ष  श्री अखिलेश यादव ने आज अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज में सैकड़ों मुस्लिम परिवारों से भेंट कर उन्हें ईद की मुबारकवाद दी। उन्होने कहा कि ईद सबकी है और भाईचारे तथा प्रेम के साथ इसे मनाना चाहिए। 30 दिन के रोजे के बाद ईद खुशियों का पैगाम लाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in