Archive | July 23rd, 2010

पशुओं में गलाघोटू एवं पोकनी रोग के नियन्त्रण हेतु टीकाकरण की सलाह

Posted on 23 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के पशुधन सचिव डा0 हरशरण दास ने फसल मौसम सतर्कता समूह (क्राप वेदर वाच ग्रुप) की बैठक में सलाह दी है कि इस मौसम में पशुओं में गलाघोटू एवं पोकनी रोग की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी है कि पशुओं में गलाघोटू रोग के नियन्त्रण हेतु एच0एस0 वैक्सीन से तथा बकरियों में पोकनी रोग से नियन्त्रण हेतु पी0पी0आर0 वैक्सीन से टीकाकरण करायें। उन्होंने कहा कि पशुओं को तीन माह में एक बार कृमिनाशी दवा अवश्य पिलायें।

सचिव पशुधन ने पशुपालकों को सलाह दी है कि वे खरीफ चारा फसलों जैसे ज्वार, लोबिया, मक्का, मकचरी, ग्वार, बाजरा आदि की बुवाई करें। उन्होंने कहा कि पशुपालक उन्नतिशील चारा बीजों को प्राप्त करने के लिये स्थानीय पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि पशुपालक, पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा, गर्भाधान आदि के लिये स्थानीय पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें।

डा0 हरशरण दास ने पशुपालकों को सलाह दी है कि वे पशुओं को मुरझाई हुई हरी चरी न खिलायें क्योंकि यह विषैला हो सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में सूखा एवं अन्य आपदाओं की तैयारी के क्रम में आपदा प्रबन्धन योजना संचालित

Posted on 23 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में सूखा एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारी एंव प्रत्युत्तर के सन्दर्भ में जिला आपदा प्रबन्धन योजना बनाई गई है। आपदा प्रबन्धन हेतु जिलों में आपदा परिचालन केन्द्र (ई0 सो0 ओ0) की स्थापना की गई है। इसके ही आपदा जोखिम प्रबन्धन क्रम में प्रदेश के 19 जिलों में जिला/विकास खण्ड/ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन का निर्माण तथा समय-समय पर उसके अपडेशन का कार्य किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन सामान्य में आपदा प्रबन्धन पर जन जागरण किया गया। विभिन्न् प्रशिक्षण यथा-खोज एवं बचाव, प्राथमिक चिकित्सा आदि के द्वारा जनपद में स्वयं सेवकों की सुसंगठित टीम की उपलब्धता तथा उनका आपदा के दौरान उपयोग करने हेतु एक तन्त्र विकसित किया गया।

इसी क्रम में जिला स्तर पर प्रशिक्षित किये गये मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करने का कार्य कराया गया। योजना के तहत 19 जिलों में जिला स्तर पर भूकम्परोधी भवन तकनीकी को प्रेरित करने के लिए जिले के सिविल इंजीनियर्स एवं सभी विकास खण्डों में 50-50 राज मिस्त्रियों का प्रशिक्षण कराया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान का चक्का फिलहाल आज थम गया

Posted on 23 July 2010 by admin

जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान का चक्का फिलहाल आज थम गया। जो अब जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक के बाद नागरिकों को पूर्व सूचना देकर चलाया जायेगा। दूसरी ओर अभियान का विरोध कर रहे पटरी गुमटी व्यापार मण्डल सहित कई राजनैतिक दलों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बन्द रहा। संगठनों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर कल अभियान के दौरान मारे गए रामू के परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि देने तथा उजाड़े गए दुकानदारों को पुन: स्थापित करने के लिए 10 करोड़ का विशेष पैकेज शासन से दिलाने की मांग की। वहीं प्रतििष्ठत स्वयंसेवी संस्था भारत-भारती ने मृतक परिजनों को पांच हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की।
शहर में पिछले तीन दिनों में जिला प्रशासन ने उच्चन्यायालय के निर्देश के अनुपालन में व्यापक अतिक्रमण अभियान चलाकर शहर के कई हिस्से को खाली कर दिया। जिससे शहर में हजारों परिवारों का रोजगार तो छिन ही गया साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट से दूकानदारों को हजारों रूपये का सामान भी नष्ट हो गया।

अभियान का नेतृत्व कर रहे उपजिलाधिकारी सदर आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि प्रशासन की समीक्षा बैठक आज नहीं हो सकी। आगे अतिक्रमण अभियान चलाये जाने के पूर्व समिति की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें निर्णय के बाद नागरिकों को पूर्व सूचना दी जायेगी, जिसके बाद बचे क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।

अभियान का विरोध कर रहे पटरी गुमटी व्यापार मण्डल, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिष्ट पार्टी व लोकमंच पार्टी के आह्वान पर बाजार बन्द रहा। पार्टियों ने शहर में प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा। संगठनों ने अभियान के दौरान मारे गए रामू सोनकर के परिजनों को मुआवजा, जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने, उजाडे गए गरीब फुटपाथियों को पुन: बसाने के लिए 10 करोड़ का विशेश पैकेज दिलाने की मांग की। संगठनों के प्रदर्शन एवं नागरिकों के आक्रोश से शहर दिनभर संवेदनशील बना रहा। जिला प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शहर के चौराहे-चौराहे पर कई थानों की पुलिस तैनात की थी तथा दिन में कई बार पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ।

अतिक्रमण अभियान की चपेट में मारे गए रामू सोनकर के परिजनों को सहायता के लिए जहां राजनीतिक दल प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं वहीं भारत-भारती ने संस्था की ओर मृतक परिजनों को पांच हजार रूपये का नगद सहयोग प्रदान किया है। संस्था ने अन्य राजनैतिक संगठनों से आह्वान किया है कि 27 जुलाई को सायं 5 बजे चौक घण्टाघर पर संस्था के आयोजित सहयोग मंच पर आकर सहयोग प्रदान करें। संस्था एक अगस्त से हर व्यापारी से 10 रूपये का चन्दा मांगकर मृतक परिजनों को एकत्रित धनराशि प्रदान करेंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

<!– /* Font Definitions */ @font-face {font-family:SimSun; panose-1:2 1 6 0 3 1 1 1 1 1; mso-font-alt:宋体; mso-font-charset:134; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 680460288 22 0 262145 0;} @font-face {font-family:”Cambria Math”; panose-1:2 4 5 3 5 4 6 3 2 4; mso-font-charset:1; mso-generic-font-family:roman; mso-font-format:other; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:0 0 0 0 0 0;} @font-face {font-family:”Kruti Dev 010″; panose-1:0 0 0 0 0 0 0 0 0 0; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 0 0 0 1 0;} @font-face {font-family:”\@SimSun”; panose-1:2 1 6 0 3 1 1 1 1 1; mso-font-charset:134; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 680460288 22 0 262145 0;} /* Style Definitions */ p.MsoNormal, li.MsoNormal, div.MsoNormal {mso-style-unhide:no; mso-style-qformat:yes; mso-style-parent:”"; margin:0cm; margin-bottom:.0001pt; mso-pagination:widow-orphan; font-size:12.0pt; font-family:”Times New Roman”,”serif”; mso-fareast-font-family:SimSun; mso-ansi-language:EN-US; mso-fareast-language:EN-US;} .MsoChpDefault {mso-style-type:export-only; mso-default-props:yes; font-size:10.0pt; mso-ansi-font-size:10.0pt; mso-bidi-font-size:10.0pt; mso-fareast-font-family:SimSun;} @page Section1 {size:595.45pt 841.7pt; margin:36.0pt 36.0pt 18.0pt 36.0pt; mso-header-margin:36.0pt; mso-footer-margin:36.0pt; mso-paper-source:0;} div.Section1 {page:Section1;} –>

Comments (0)

सुलतानपुर में अतिक्रमण अभियान के विरोध में निकला नागरिकों का हुजूम

Posted on 23 July 2010 by admin

ipn-1

ipn-2

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ने श्री विजय प्रताप सिंह के आश्रितों को पांच लाख रूपये देने की घोशणा की

Posted on 23 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने 12 जुलाई को इलाहाबाद की घटना में गम्भीर रूप से घायल इण्डियन एक्सप्रेस के संवाददाता श्री विजय प्रताप सिंह के निधन पर उनके आश्रितों को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोशणा की है।

ज्ञातव्य है कि श्री सिंह का इलाज नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा था, जहां कल देर रात्रि उनका निधन हो गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हजरतगंज के सौन्दयीZकरण एवं पुनरूद्धार कार्य शीघ्र पूरे कराये जाएं

Posted on 23 July 2010 by admin

हजरतगंज स्थित मल्टीलेविल पािर्कंग दो माह के अन्दर चालू करने के निर्देश फुटपाथों का विकास कार्य एवं भवनोें की पुताई गुणवत्ता के साथ पूरी की जाए
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने लखनऊ के ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक एवं आर्थिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध स्थल हजरतगंज के 200 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए राजधानी के इस व्यस्ततम हिस्से को खूबसूरत बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हजरतगंज के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्याें को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस कार्य में व्यापारी समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है। इसी के साथ हजरतगंज की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्माणाधीन मल्टीलेविल पािर्कंग को दो माह के अन्दर क्रियाशील करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमन्त्री आज अपने सरकारी आवास पर हाल में ही उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक के निष्कषोंZ की समीक्षा कर रही थीं। उन्होेंने हजरतगंज में स्थापित ट्रांस्फार्मर को हटाये जाने एवं बचे हुए बिजली व टेलीफोन के तारों एवं केबिल आदि को भूमिगत किए जाने की कार्यवाही अतिशीघ्र पूरा करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मण्डलायुक्त, लखनऊ को इन कार्याें का अनुश्रवण करने के भी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि हजरतगंज के पुनरूद्धार एवं सौन्दयीZकरण हेतु हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष से 18 से 25 दिसम्बर, 2010 के मध्य एक समारोह/कानिZवल आयोजित किए जाने का प्रस्ताव किया है। एसोसिएशन ने हजरतगंज के मूल स्वरूप में पुनरूद्धार की कार्यवाही एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा है।

उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार परिषद ने हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर अपनी संस्तुतियां की हैं, जिसके तहत नगर निगम, लखनऊ द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में हजरतगंज से 31 जुलाई, 2010 तक समस्त होर्डिग्ंस हटवाने की कार्यवाही पूरी की जायेगी। इसके अलावा साइनेज के सम्बन्ध में डिजाइन एवं उसकी समरूपता, फुटपाथों के विकास एवं हजरतगंज को पारम्परिक स्वरूप दिए जाने हेतु आिर्कटेक्ट से योजना बनवाकर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा नगर निगम व राज्य सलाहकार परिषद को उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रस्ताव के अनुसार हजरतगंज के भवनों की कलर स्कीम के संबन्ध में एसोसिएशन द्वारा एक सप्ताह में प्रस्ताव उपलब्ध कराया जायेगा और रंगाई का कार्य टर्न-की आधार पर गुणवत्ता के साथ नगर निगम द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमन्त्री जी धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को उनके गौरव को बहाल करने तथा शहरों को सभी नागरिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की दृष्टि से 6593.15 करोड़ रूपये की योजनाओं को पहले से ही स्वीकृत कर चुकी हैं तथा इन योजनाओं शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैंं, जिसके फलस्वरूप लखनऊ भी बहुत तेजी से देश के अग्रणी शहरों की सूची में शामिल होने की दौड़ में आ गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in