उत्तर प्रदेश के पशुधन सचिव डा0 हरशरण दास ने फसल मौसम सतर्कता समूह (क्राप वेदर वाच ग्रुप) की बैठक में सलाह दी है कि इस मौसम में पशुओं में गलाघोटू एवं पोकनी रोग की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी है कि पशुओं में गलाघोटू रोग के नियन्त्रण हेतु एच0एस0 वैक्सीन से तथा बकरियों में पोकनी रोग से नियन्त्रण हेतु पी0पी0आर0 वैक्सीन से टीकाकरण करायें। उन्होंने कहा कि पशुओं को तीन माह में एक बार कृमिनाशी दवा अवश्य पिलायें।
सचिव पशुधन ने पशुपालकों को सलाह दी है कि वे खरीफ चारा फसलों जैसे ज्वार, लोबिया, मक्का, मकचरी, ग्वार, बाजरा आदि की बुवाई करें। उन्होंने कहा कि पशुपालक उन्नतिशील चारा बीजों को प्राप्त करने के लिये स्थानीय पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि पशुपालक, पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा, गर्भाधान आदि के लिये स्थानीय पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें।
डा0 हरशरण दास ने पशुपालकों को सलाह दी है कि वे पशुओं को मुरझाई हुई हरी चरी न खिलायें क्योंकि यह विषैला हो सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com