Posted on 28 June 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री अजय अग्रवाल ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा वित्त मन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि सरकारी कर्मचारियों के सेवा सम्बंधी रिकार्ड तथा पेंशन सम्बंधी रिकार्ड का डाटा बेस तैयार किया जाय। इस सम्बंध में कोषागार निदेशक, अपर तथा संयुक्त कोषागार निदेशकों को निर्देंश दिया है कि इसके सम्बंध में योजना तैयार कर शीघ्रता से शासन को उपलब्ध करायें। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए 13वें वित्त आयोग द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष से आगामी 5 वर्षो तक विभिन्न चरणों में कुल 1000 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया जाएगा। इस डाटा बेस आंकड़े से सेवा सम्बंधी अभिलेखों का बेहतर ढंग से रख-रखाव होगा। इससे कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों को अनावश्यक रूप से दौड़-भाग से बचत होगी एवं सेवा सम्बंधी लिम्बत प्रकरणों के निस्तारण में मदद मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यक्रमों के अन्तर्गत दलहन के उत्पादन की वृद्धि के लिए अब किसानों को दये सुविधाओं में वृद्धि की गई है जिसमें प्रति 0.4 हे0 क्षेत्रफल पर विकसित तकनीक प्रति प्रदर्शन के लिए प्रति रु0 2000 की व्यवस्था, राइजोबियम कल्चर/पी0एस0बी0 कल्चर पर प्रति हे0 रु0 100 देने एवं स्रोत से खेत तक पानी लाने के लिए प्रति 800 मी0 के पाइपों के वितरण पर रु0 15,000 की छूट प्रदान की जायेगी।
कृषि निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में दलहन घटक में कुल 71 जनपदों को आच्छादित किया जायेगा। पहले के मूल योजना के 19 जनपदों के साथ साथ शेष 52 जनपदों को भी सम्मिलित किया गया है। दलहन के लिए मिशन के अन्तर्गत पहले से दी गई सुविधाओं में बीज प्रतिस्थापन के लिए बीज वितरण पर 12 सौ रुपये प्रति कु0 आधारीय एवं प्रमाणित बीज उत्पादन पर 1,000 प्रति कु0 अनुदान दिया जा रहा है।
कृषकों को दलहन उत्पान के लिए कृषि यन्त्रों की खरीद पर सीडिड्रल/मल्टीक्राप प्लान्टर/जीरोटिल सीडिड्रल के लिए 15 हजार रुपये, रोटावेटर की खरीद पर 30 हजार की छूट देय है, िस्प्रंकलर सेट की खरीद पर 7500 रुपये नैपसेक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर की खरीद पर 3 हजार रुपये प्रति मशीन, की छूट दी जा रही हैं जिप्सम की खरीद पर 750 रुपये प्रति हे0 की छूट दी जा रही है। सूक्ष्म पोषक तत्वों पर कृषि रक्षा रसायन, वायोएजेन्टस पर प्रति हे0 500 रुपये एकीकृत नाशी जीव प्रबन्धन पर भी 500 रुपये की छूट प्रदान की जा रही है। फारमर्स फील्ड स्कूल पद्धति से कृषक प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था है। देय सभी सुविधाओं में निर्धारित अथवा क्रय मुल्य का 50 प्रतिशत इनमें जो कम हो अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। विदित है कि केन्द्र सरकार द्वारा 11वीं पंचवर्षीय योजना 2007-08 से 2011-12 के अन्त तक 100 लाख टन चावल, 80 लाख टन गेहूं एवं 20 लाख दलहन उत्पादन बढाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा मिशन के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
प्रवर्तन दलों द्वारा 9 करोड़ रुपये की विद्युत चोरी पकड़ी गई
लखनऊ - विद्युत चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पावर कारपोरेशन के प्रवर्तन दलों ने गत मई माह में 4311 उपभोक्ताओं के यहां आकिस्मक छापे डाले, जिसमें 1778 मामलों में विद्युत चोरी व अन्य अनियमितताएं पकड़ी गई, जिस पर 9.37 करोड़ रुपये की विद्युत चोरी की गई।
आकिस्मक चेकिंग के दौरान 713 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई, 55 लोग मौके पर ही गिरतार किये गये तथा 1439 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये।
इस दौरान प्रवर्तन दलों द्वारा 40.45 करोड़ रुपये का राजस्व जमा कराया गया जिसमें शमन शुल्क के रूप में 2.35 करोड़ रुपये, राजस्व निर्धारण की वसूली से 2.32 करोड़ रुपये तथा बकाया बिलों की वूसली से 35.78 लाख रुपये जमा कराया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
ललितपुर -,जनपद में बिक रहे नकली आटों पार्ट्स के सामान से परेशान कम्पनी के अधिकारी के साथ एसओजी टीम ने तालबेहट की ऑटों पार्ट्स दुकानों पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान चार दुकानों पर नकली प्लग जब्त किये गये। इन दुकानदारों के विरूद्ध कापीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। वही दुकानदारों ने उन्हें झूठा फंसाये जाने का आरोप लगाया।
ऑटो पार्ट्स बनाने वाली देश की प्रसिद्ध कम्पनी माईक्रोबाच की कानपुर इकाई में तैनात जांच अधिकारी संग्राम सिंह गौर आज शाम जनपद की एसओजी टीम के प्रभारी रामबाबू के साथ नगर की ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर छापे मारे और दुकानों से माइक्रोबास्व कम्पनी द्वारा निर्मित प्लग की बिक्री के बारे में पूछताछ की। दुकानों पर बिक्री हेतू मौजूद प्लग को देखा तो पाया कि वह प्लग डुप्लीकेट बनाकर बेचे जा रहे हैं।
जांच अधिकारी ने नगर की चार आटों पार्ट्स दुकानों जिसमें सम्भव आटों पार्ट्स, मेघा ऑटों पार्ट्स, त्रिपाठी आटो पार्ट्स व पप्पू ऑटों पार्ट्स से 72 प्लग डुप्लीकेट बरामद किए। जांच अधिकारी का कहना था कि कम्पनी द्वारा जो प्लग बनाए जाते है उनमें प्रत्येक माह कोड बदल बदल कर निर्धारित किए जाते हैं बरामद किए गए प्लग में जो कोड अंकित है वह कम्पनी के कोड से मेल नही खा रहे है। इधर दुकानदारों का कहना है कि वह लोग सारा सामान झांसी से खरीदते है उन्हें क्या पता कि यह सामान असली है या नकली। उनकी कोई गलती नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com