Archive | June 4th, 2010

माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक 8 जून को

Posted on 04 June 2010 by admin

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक माध्यमिक शिक्षा मन्त्री की अध्यक्षता में आगामी 8 जून को 10:30 बजे निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा के सभाकक्ष में होगी।

समीक्षा बैठक में सावित्री बाई फूले बालिका शिक्षा मदद योजना, राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की स्थिति, मण्डलीय समिति द्वारा सी0बी0एस0सी0 तथा आई0सी0एस0सी0 हेतु आवेदन पत्रों पर अनापत्ति प्रदान किये जाने की स्थिति वर्ष, 2010 की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में किस जिले में कितने प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए आदि अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की

Posted on 04 June 2010 by admin

लखनऊ के पिपराघाट रेलवे फाटक नं0 212 के पास बसी बस्ती में मिस्जद -मदरसा और 200 पक्के मकान 3 जून,2010 को  ध्वस्त किये जाने और पवित्र कुरान शरीफ को नश्ट कर बसपा सरकार द्वारा सांप्रदायिक दंगा कराने की साजिश की ओर आकर्षित करते हुए दोशी मुख्यमन्त्री के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुये राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हैं।

उक्त बस्ती में गरीब मुस्लिम परिवार विगत 25  वर्षों से रह रहे हैं। जानकारी मिली है कि मुख्यमन्त्री ने हेलीकाप्टर से देखकर अधिकारियों एवं लखनऊ के कमिश्नर से बस्ती को उजाड़ देने के निर्देश दिये। मुख्यमन्त्री की निगाहों में आने के बाद उक्त बस्ती को खाली कराने के लिए पुलिसकर्मी पिछले दो तीन दिनों से जाकर दबाव बना रहे थे और स्थानीय मुस्लिमों को बांग्लादेशी बताकर जेल में ठूंस देने की धमकी दे रहे थे। उन्होने बस्ती में आग लगा देने की भी चेतावनी दी।

घटना की जॉच विधान परिशद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी तथा सदस्य विधान परिशद श्री राकेश सिंह राना के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिनांक 3 जून,2010 को सांयकाल निरीक्षण किया गया और उन्होने देखा कि प्रात: 10 बजे से ही बुलडोजर चलवाकर भारी आबादी को नश्ट कर दिया गया। वहां मौलाना फारूक साहब पेश इमाम, मदरसा के मोहम्मद अजमल  तथा अन्य जो लोग मौजूद थे

उन्होने उपरोक्त घटना की चश्मदीद जानकारी दी। यह भी जानकारी हुई कि जब प्रात: बुलडोजर चल रहा था, उस समय समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, पूर्व महासचिव श्री विजय सिंह, मो0 शाहिद , श्री देवेन्द्र सिंह एवं मो0 हनीफ खान,, नगर कोशाध्यक्ष श्री ताराचंन्द यादव, श्रीमती मुन्नी पाल, सागर धानुक, श्री वीरेन्द्र यादव, श्री राजेन्द्र यादव श्री मुदिस्सर हसन आदि बड़ी संख्या में पुलिस और लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा की जारी कार्यवाही पर विरोध करने पहुंचे तो वहां पर सीओ हजरतगंज के निर्देश पर बर्बरतापूर्ण लाठियॉ बरसाई गई जिसमें महासचिव  मो0 ऐबाद गम्भीर रूप से चोटे लगी इसके अलाव अन्य कई कार्यकर्ता भी चोटिल हुये।
दिनांक 3 जून,2010 को प्रात: 10 बजे पुलिस बल के साथ एलडीए के अधिकारियों ने बस्ती के मकान गिराना शुरू कर दिया। बिना किसी नोटिस के ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही से लोगों को अपना सामान भी नहीं निकालने दिया गया। तमाम लोगों की जिन्दगी भर की जमापूंजी जमीन्दोज हो गई। इस भीशण गर्मी में बच्चे,बूढ़े और महिलाएं भूखे प्यासे तड़पते रहे।

राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पवित्र कुरान शरीफ का अपमान और मिस्जद, जिसे अल्लाह का घर माना जाता है, को ढाहा देना एक अपराधिक कृत्य है और इसके दोशियों को तत्काल सजा दी जानी चाहिए। पुलिस कर्मियों एवं एलडीए के अधिकारियों को दण्डित किए जाने के लिए उचित निर्देश जारी करने तथा सीओ हजरतगंज को निलिम्बत करना चाहिए। जिन गरीबों के घर ध्वस्त हुये हैं उन्हें वैकल्पिक आवास दिया जाय और उनकी क्षति पूर्ति के लिये हर परिवार को कम से कम 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अलीगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने से सम्बन्धित समाचार भ्रामक और असत्य

Posted on 04 June 2010 by admin

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जनपद अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चन्दौखा में कल एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने से सम्बन्धित खबर को भ्रामक, असत्य और तथ्यों से परे बताया है। प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार की कोई घटना घटित ही नहीं हुई। पीड़ित पक्ष ने भी इस तरह का न तो कोई आरोप लगाया है और न ही अपनी तहरीर में निर्वस्त्र करने का कोई जिक्र किया है।

प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा राजनैतिक प्रतिद्वन्दिता के चलते समाचार पत्रों में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने का समाचार प्रकाशित कराया गया है।उन्होंने बताया कि वास्तव में ग्राम चन्दौखा में घटित घटना दो पक्षों के बीच आपसी विवाद की है, जिसके कारण स्थिति मारपीट तक पहुंच गई।

प्रवक्ता ने बताया कि जिस महिला के बारे में निर्वस्त्र कर घुमाये जाने की खबर प्रकाशित करायी गई है, वह वास्तव में मानसिक रोग से पीड़ित है और उसका इलाज न्यूरो सर्जन डॉ0 सत्येन्द्र सक्सेना द्वारा किया जा रहा है। सम्बन्धित महिला एवं उसके पति के विरूद्ध गत 22 मई, 2010 को थाना जवां पर पूर्व में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 452/323/504 में मुकदमा भी पंजीकृत था, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था और न्यायालय ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था।

प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस ग्राम चन्दौखा में प्रात: लगभग 8 बजे नेत्रपाल बघेल पुत्र राम प्रसाद बघेल निवासी ग्राम चन्दौखा थाना जवां ने अपने आवास के सामने विद्यालय परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया था। इस भागवत कथा में ग्राम के अन्य लोगों के साथ श्रीमती विरमा देवी बघेल पत्नी श्री देवी बघेल भी गई थीं। श्रीमती विरमा देवी द्वारा नेत्रपाल सिंह के भाई नाहर सिंह से कहा गया कि मूल चन्द बघेल जिलाध्यक्ष ब0स0पा0 से उसके पांच हजार रूपये दिलाये जायें। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य वाद-विवाद हुआ और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। श्रीमती विरमा देवी बघेल के हिंसक होने पर आरोपी पक्ष के श्रीमती माया देवी पत्नी नेत्रपाल बघेल, नेत्रपाल बघेल व सुरेन्द्र पुत्रगण राम प्रसाद बघेल द्वारा मारपीट करते हुए उसके हाथ पैर बांध दिये गये। श्रीमती विरमा देवी बघेल को बांधने की सूचना प्राप्त होने पर उसके देवर श्री राम खिलाड़ी बघेल ने श्रीमती विरमा देवी बघेल के हाथ पैर रस्सी से खोलकर उसे घर वापस ले गये। थानाध्यक्ष विवाद को देखते हुए श्रीमती विरमा देवी बघेल व देवर श्री राम खिलाड़ी बघेल को लेकर वापस थाना आए। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर (तृतीय) को तत्काल मौके पर भेजा गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में श्री राम खिलाड़ी बघेल द्वारा तहरीरी सूचना दी गई है कि उसकी भाभी श्रीमती विरमा देवी बघेल के साथ विपक्षियों द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट व धमकी दी गई तथा एक हजार रूपये छीन लिये गये, जिस पर भा0द0वि0 की धारा 395/323/504/506 के तहत नेत्रपाल आदि के विरूद्ध थाना जवां पर अभियोग पंजीकृत कर मुख्य आरोपी नेत्रपाल बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनहित आर्गनाइजेशन ने भ्रश्ट अधिकारियों तथा नेताओं के खिलाफ उठाई आवाज

Posted on 04 June 2010 by admin

संगठन खून चूसने वालो को देगा करारा जबाब
नेशनल जनहित आर्गनाइजेशन द्वारा खून चूसने वाले समाज कें कमजोर नेताओ, भ्रश्ट आधिकारियों, को समाज के दबंगों के लिए करारा जबाब देगी। यह बातें उक्त आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष संजय पुश्पेन्द्र पाण्डे ने प्रेस क्लब में आयोजित जनहित सेना की एक आम सभा के दौरान कही। श्री पाण्डे ने कहा कि आज जब आम आदमी के हित अधिकार व सम्मान पर पूरी तरह धन लोलुप व भ्रश्ट अधिकारियों द्वारा खुलेआम डाका डाला जा रहा है। ऐसे में देश के नव-जवानों का दायित्व और भी बढ जाता है। जनहित सेना से जुडे़ नव युवक एक सच्चे सिपाही की तरह समाज के आम आदमी, गरीब, दलित व पीड़ित जनता के मूलभूत अधिकारों के लिए लडे़, यही संस्थ की भावना है।

मुख्य अतिथि डा0 डी0एस0 मिश्र ने जनहित सेना के गठन पर हार्दिक बधाई देते हुए संस्था द्वारा किये जा रहे समाजिक सुधार व परिवर्तन के कार्यो में अपना पूरा येागदान देने कीबात कही। स्टूडेन्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शशांक पाण्डे ने कहा कि जन समस्याओं से सम्बंधित सारे मुद्दों पर एसएफआई संस्था को अपना पूरा समर्थन देगी। कार्यक्रम के अन्त में संयोजक राकेश तिवारी जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी, राम चन्द्र वर्मा, एम0डी0 माथुर, महेश बच्चन त्यागी, भण्डार नायक गौतम, विजय राणा, श्रीमती राजकुमारी विश्वकर्मा, गीता शुक्ला, पुश्पा, जय प्रकाश यादव, इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत चोरी से जगमगाता मण्डी परिशद

Posted on 04 June 2010 by admin

आखों में धूल डाल खुलेआम चोरी
शहर में व्यापारी के नाम से जाना जाने वाले मण्डी के आढती जब विद्युत चोरी पर उतर आये तो गरीब ब्यापारी इससे अछूता क्यों रहे। गरीबों को भले ही विजली न मिले चले गा, लेकिन आढ़ती ब्यापारी की सांठ-गांठ बिजली विभाग से काफी अच्छी  नज़र आ रही है।

भले ही विजली की मार झेल रहे शहर के आम उपभोक्ता की आम परेशानी का शबब बना हुआ है। वही शुबह से सांय तक बिजली के रहने पर हमेशा पोलों पर लगे बल्ब दिन में जलते नज़र आते है। भले ही आढ़ती की दुकाने बन्द क्यूं न हो लेकिन पंखे, बल्ब चलते रहते है। एक आढ़ती नाम न बताते हुऐ बताया कि हम लोग विजली विभाग को पूज लिये है। इसलिये जांच कैसी, तो सरकार कैसे विजली चोरी रोकने में कामयाब हो पाये, अगर इसी तरह सरकार के अन्धे अधिकारी दिनों रात सोते रहेगें तो इस तहर का भ्रश्टाचार होता रहेगा चाहे जितनी सरकार वकायद करे चोर और चोरी बन्द कर पाना सम्भव नही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुत्री ने दी पिता की चिता को मुखाग्नि

Posted on 04 June 2010 by admin

aबुन्देलखण्ड में प्राचीन परम्परा है कि पिता की मौत होने के बाद उसकी चिता को मुखाग्नि उसका पुत्र देता हैं। लेकिन झांसी में आज एक बंगाली परिवार के मुखिया की हार्ट अटैक से मौन्त होने के बाद उसकी चिता को मुखाग्नि देकर उसकी पुत्री ने बुन्देलखण्ड की रूढ़ीवादी परम्परा को तोड दिया।

बताते है कि झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र निवासी एक बंगाली परिवार के मुखिया हारू की आज हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई । बताते है कि उसके कोई पुत्र न होने के कारण उसकी 21 वर्षीय पुत्री ने नन्दनपुरा स्थित मुक्तिधाम जाकर अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

b

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

चिमनी गिरने के मामले में उर्जा मन्त्री व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमें के लिए कोर्ट की शरण

Posted on 04 June 2010 by admin

विगत रोज पारीछा थर्मल पावर प्लांट में चिमनी गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी तथा शासन को करोडों रूपयें की हानि हुई थी। इस प्रकरण में उ,प्र, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव भानु सहाय ने प्रदेश के उर्जा मन्त्री समेत अन्य विद्युत अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर न्यायालय की शरण ली है।
कांग्रेसी नेता भानु सहाय ने जुडिशियल मजिस्ट़ेट कक्ष संख्या-12 के न्यायालय में धारा 156 - 3 के तहत दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि चिमनी गिरने के बाद शासन की ओर से मात्र निर्माण कम्पनी के विरूद्व एफ,आई,आर दर्ज कराई गई है। जबकि प्रदेश के उर्जा मन्त्री समेत अन्य विद्युत अधिकारियों के विरूद्व कोई कार्यवाही नही की गई। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि चिमनी गिरने से शासन को न केवल करोडों रूपयें की हानि हुई, बल्कि उक्त विद्युत परियोजना कई वर्ष पीछे अधर में लटक गई है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वादी ने प्रदेश के उर्जा मन्त्री समेत अन्य के विरूद्व कार्यवाही के सम्बन्ध में झांसी के एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था, किन्तु कोई कार्यवाही नही की गई। इस पर वादी ने न्यायालय की शरण ली। प्रार्थना पत्र में उसने प्रदेश के उर्जा मन्त्री रामवीर उपाध्याय समेत अधिशाशी अभियन्ता जीपी श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता ओमप्रकाश भाटिया, हेमचन्द्र जैन, अवर अभियन्ता भीमसेन शुक्ल , आर,एस, गुप्ता व आरपी चौपडा के विरूद्व धारा 304ए,227,337,336 ता,हि, व धारा-7 प्रेवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 धारा-3, प्रेवेन्शन ऑफ डेमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट के तहत एफआईआर कराए जाने की मांग की है। न्यायालय ने वादी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद पुन: सुनवाई के लिए 8जून की तिथि नियत की है।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

कलैक्टेट में आत्मदाह का प्रयास

Posted on 04 June 2010 by admin

मकान मालिक के उत्पीड़न से त्रस्त होकर एक व्यक्ति ने आज अपने परिजनों समेत कलैक्टेट में पहुंच कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। किन्तु ऐन वक्त पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया तथा उसके  आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया। बताते है कि सदर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमराहा निवासी महेन्द्र कोरी का अपने मकान मालिक से  किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप लगाया गया है कि इस पर मकान मालिक ने उसके घर में घुसकर सामान की तोड़-फोड़ कर दी, तथा उसका सामान घर के बाहर फेंक दिया। इससे क्षुब्ध होकर महेन्द्र अपनी पत्नी विद्या व बच्चों के संग कलैक्ट़ेट पहुंचा और अपने उपर मिटटी का तेल छिडक कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। सूचना पाकर में मौके पर पुलिस पहुंची और उसे दबोच कर उसके प्रयास को विफल कर दिया।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2010
M T W T F S S
« May   Jul »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in