आखों में धूल डाल खुलेआम चोरी
शहर में व्यापारी के नाम से जाना जाने वाले मण्डी के आढती जब विद्युत चोरी पर उतर आये तो गरीब ब्यापारी इससे अछूता क्यों रहे। गरीबों को भले ही विजली न मिले चले गा, लेकिन आढ़ती ब्यापारी की सांठ-गांठ बिजली विभाग से काफी अच्छी नज़र आ रही है।
भले ही विजली की मार झेल रहे शहर के आम उपभोक्ता की आम परेशानी का शबब बना हुआ है। वही शुबह से सांय तक बिजली के रहने पर हमेशा पोलों पर लगे बल्ब दिन में जलते नज़र आते है। भले ही आढ़ती की दुकाने बन्द क्यूं न हो लेकिन पंखे, बल्ब चलते रहते है। एक आढ़ती नाम न बताते हुऐ बताया कि हम लोग विजली विभाग को पूज लिये है। इसलिये जांच कैसी, तो सरकार कैसे विजली चोरी रोकने में कामयाब हो पाये, अगर इसी तरह सरकार के अन्धे अधिकारी दिनों रात सोते रहेगें तो इस तहर का भ्रश्टाचार होता रहेगा चाहे जितनी सरकार वकायद करे चोर और चोरी बन्द कर पाना सम्भव नही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com