Archive | May 10th, 2010

आम जनता भ्रष्टाचार से पीड़ित-जदयू

Posted on 10 May 2010 by admin

सुलतानपुर - आम जनता ही सबसे ज्यादा इससे पीड़ित है कि जनता एक जुट होकर भ्रष्टाचार को खत्म करने को ही उठ पड़े तो इसका हमें प्रयास करना होगा। जदयू के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने आम जनता का आवाह्न कर कहा कि सात विन्दुओं पर आम सहमत व्यक्त करें तभी कार्य और परिणाम आपायेगें।

भ्रष्टाचार उपर से नीचें की ओर चलता है। रिश्वत खोरी समस्या नही अपराध है। सर्वोच्च पदों पर आसीन बर्तमान एवं भूत पूर्व की समपत्ति के एक एक पैसे का हिसाब हो, भ्रष्टाचार के अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही दड़ देने का अधिकार प्राप्त व्यक्ति कुछ अपवादों को छोड़कर अधिकाशत: स्वयं ही भ्रष्टाचार में लिप्त है। बिदेशों में जमा 70 लाख करोड़ रूप्या वापस लाया जाय। भ्रष्टाचारियों की समपत्ति जप्त किया जाय, प्राप्त धन से देश को विकसित किया जाय, जैसे मुद्दे पर एक जुटता लानी होगी। इस पर सहयोग और समर्थन देने वाले व्यक्ति संस्था सगठनो का स्वागत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छात्रावास चयन हेतु खिलाड़ियो का संघर्ष जारी

Posted on 10 May 2010 by admin

सुलतानपुर - अन्तर मण्लीय वालीवाल प्रतियागिता का आज दूसरे दिन मेरठ ,आजमगढ़ सहारनपुर लीग मैच जीता। स्थानीय पन्त स्टेडियम में खेल निदेशालय उ0 प्र0 के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय के संयोजन में चौदह/ सोलह वर्षीय अन्तर मण्डलीय बालक वालीवाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैचों में मेरठ ने इलाहाबाद को , सहारनपुर ने वाराणसी को , मेरठ व आजमगढ के मध्य तीसरा मैच खेला गया। प्रतियागिता में निर्णायकों में राम शिरोमणि, राजेन्द्र यादव , हविनय सिंह, सर्वेश सिंह,आदि रहें संचालक सहयोग गौतम दास , दिनेश कुमार उप क्रीणाधिकारी विशाल तिवारी , पंकज दुवे  ‘वेब, अन्तरराश्ट्रीय खिलाड़ी संसार सिंह अफताब अहमद  सहित कई विभागीय कर्मचारी ने सहयोग किया । चयन कर्ताओ में एस0 के वाश्णेय, संजय शर्मा , लक्ष्मी शंकर सिंह एवं संयोजन जिला क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर  का सफल योगदान रहा।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एम0 टी0 आई0 द्वारा टूल किट वितरित

Posted on 10 May 2010 by admin

सुलतानपुर - महिला कल्याण निगम उ0 प्र0 द्वारा संचालित रोजगार परक प्रिशक्षण कार्यक्रम  के समापन के उपरान्त प्रशिक्षण दायी संस्था एम0 टी0 आई0 द्वारा ब्लाक मसोधा फैजाबाद के लाभार्थियों को टूल किट वितकरत किया गयां । टूल किट वितरण के मुख्य मुख्य उद्देंश्य को बताते हुए निदेशक  सरवर रहमान प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण उपरान्त स्वरोजगार के अवसर एवं प्रयास करने हेतु टूल किट सहायक होगा। किट मे ब्यूटिशियन , रेडीमेड गारमेन्ट, फल संरक्षण में दाल दलिया, वेसन एवं पापड़ निर्माण साफ्ट टवायज के प्रशिक्षतों को टूल किट मुख्य अतिथि अशोक सिंह सन्दीप कुमार सिह, मो0 कमर इरसारइल हक आदि उपस्थित रहे। 
 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नगर उद्योग व्यापार मण्डल का चुनाव सम्पन्न

Posted on 10 May 2010 by admin

सुलतानपुर- नगर उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट के पदाधिकारियों का चुनाव सर्व सम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामन्त्री शाहिद परवेज , कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कशौधन, उपाध्यक्ष मेहताब आलम के नाम की घोषणा की। स्थानीय पं0 राम नीरेश सभागार में उपस्थित व्यापारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। नगर संरक्षक के रूप  में राम निवास अग्रवाल  प्रान्तीय उपाध्यक्ष  एवं जिलाध्यक्ष द्वारा सुभा कपूर को महामन्त्री घोशित किए गये। सभी  निर्वाचितों को  पालिकाध्यक्ष तथा सुन्दर लाल टण्डन ने आशिर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में मो0 इलियाश खान, अयोध्या प्रसाद, जय गोपाल सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, जीमल हुसैन आदि जिले के पदाधिकारी मौजूद रहें।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छोटे बच्चे भी गोमती सफाई का संकल्प लिया

Posted on 10 May 2010 by admin

सुलतानपुर - आजाद सेवा समिति का गोमती सफाई अभियान दूसरे सप्ताह भी जारी रहा । प्रात: छ: बजे से 9 बजे तक सेस्भा कार्यकर्ताओं ने सीता कुण्ड गोमती घाट के किनारे जमा पालिथीन एवं गन्दगी को लाद कर हटाया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि गोमती सफाई अभियान निरन्तर जारी रहेगा । इस अभियान को नगर वासियों का पुर जोर समर्थन मिल रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष समशाद अहमद ने कहा कि शहर के गन्दे नाले का पानी सीता कुण्ड घाट पर लोगों के स्नान स्थल पर आता हें जिससें वातापरण और बदबू भरे पानी में नागरिको को स्नान करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस अभियान में संस्था के महा मन्त्री अब्दुल मन्नान नें मांग की है कि प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था बनानई जाय कि नाले का गन्दा पानी स्नान घाट पर न आने पाये। गोमतील सफाई अभियान में संस्थापक संजय सिंह, ओम प्रकाश, अशोक तिवारी, पप्पू सोनकर , राम चन्द्र , मोईद खान व निजाम मास्टर सहित तमाम लोगों नें सहयोग प्रदान किया। 

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोहल्लावासी गन्दा पानी पीने को मजबूर, उतरे सड़क पर

Posted on 10 May 2010 by admin

सुलतानपुर - नगर पालिका वार्ड संख्या 24 व 18 ठठेरी बाजार व बाटा गली के सभी मोहल्ला वासियों द्वारा विगत पच्चीस- तीस दिनो से पानी की किल्लत एवं गन्दा पानी राम लीला मैदान की बोरिंग से मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बारे में पूर्व में भी पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। किन्तु आश्वासन के सिव मोहला वासियों को कुछ भी नहीं मिला । मोहला वासी गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं।

उक्त समस्या के मद्दे नज़र आज मोहल्ले वासियों के द्वारा सड़क पर उतर कर पालिका प्रशासन एवं नगर पालिका परिद के विरूद्धनारे बाजी की। उक्त समस्या नगर कोतवाली भी पहुंचा जहॉ नगर कोतवाल व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल एवं भुथ्त भोगी मोहल्लावासी गण तथा अन्य सम्मानित व्यक्ति पहुंचे। पालिका अध्यक्ष को गन्दे पानी से भरी बोतल भी दिखायी गई। मोहल्लावासी पानी की किल्लत एवं गन्दा पानी के कारण काफी आक्रोसित दिखाई पड़े। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मोहल्ला वासियों को नगर कोतवाल के समक्ष तीन दिवस के अन्दर समस्या का समाधान करलने का आश्वासन दिया । तथा उसके द्वारा विकराल रूप सें ग्रस्त समस्या मोहल्लावासी नारायन प्रसाद की गली , रूहट्टा गली में नई बोरिंग कराने का आश्वायन दिया तथा मोहल्ला वासी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को भी तीन दिवस के अन्दर समस्या का समाधान न होने पर पुन: नये स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चूतावनी दी। घरने पर पंकज दुवे, ज्ञान प्रकाश सोनी, आजाद सेठ, पववन कसौधन , राजकुमार कौशल, अरविन्द जायसवाल, राजेन्द्र सोनी, विजय अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहै।

 

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in