सुलतानपुर - नगर पालिका वार्ड संख्या 24 व 18 ठठेरी बाजार व बाटा गली के सभी मोहल्ला वासियों द्वारा विगत पच्चीस- तीस दिनो से पानी की किल्लत एवं गन्दा पानी राम लीला मैदान की बोरिंग से मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बारे में पूर्व में भी पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। किन्तु आश्वासन के सिव मोहला वासियों को कुछ भी नहीं मिला । मोहला वासी गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं।
उक्त समस्या के मद्दे नज़र आज मोहल्ले वासियों के द्वारा सड़क पर उतर कर पालिका प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के विरूद्धनारे बाजी की। उक्त समस्या नगर कोतवाली भी पहुंचा जहॉ नगर कोतवाल व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल एवं भुथ्त भोगी मोहल्लावासी गण तथा अन्य सम्मानित व्यक्ति पहुंचे। पालिका अध्यक्ष को गन्दे पानी से भरी बोतल भी दिखायी गई। मोहल्लावासी पानी की किल्लत एवं गन्दा पानी के कारण काफी आक्रोसित दिखाई पड़े। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मोहल्ला वासियों को नगर कोतवाल के समक्ष तीन दिवस के अन्दर समस्या का समाधान करलने का आश्वासन दिया । तथा उसके द्वारा विकराल रूप सें ग्रस्त समस्या मोहल्लावासी नारायन प्रसाद की गली , रूहट्टा गली में नई बोरिंग कराने का आश्वायन दिया तथा मोहल्ला वासी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को भी तीन दिवस के अन्दर समस्या का समाधान न होने पर पुन: नये स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चूतावनी दी। घरने पर पंकज दुवे, ज्ञान प्रकाश सोनी, आजाद सेठ, पववन कसौधन , राजकुमार कौशल, अरविन्द जायसवाल, राजेन्द्र सोनी, विजय अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com