म्न्दिर निर्माण में गबन और चन्दे के लाखों रूपये के घपले का मामला गरमाया
• असली कौन नकली कौन की पहचान कराने के लिए की प्रेस वार्ता
वर्तमान परिवेश में लिप्शा- स्वार्थ और धन लोलुपता की चकाचौंध में जनपद की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कतिपय नेताओं की कारगुजारियों के कारण संगठन संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, इससें जिले के कायस्थ काफी आहत हैंं डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तप और अशोक लाल एक दूसरे को फर्जी व संगठन का धन डकारने जैसे आरोपों से नवाज रहे है, और स्वयं को संगठन का जिलाध्यक्ष साबित करने की तमाम कोिशश कर रहे हैं। जिससे जिले की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की छीछालेदर हो रही है और लोग शीशZ नेतृत्व पर टिप्पणी कर रहे हैं। प्रदेश सचिव अरविन्द श्रीवास्तव अशोक लाल को जिलाध्यक्ष बता रहे हैं। वहीं प्रदेश महामन्त्री डा0 रमेश श्रीवास्तव डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष और अशोक लाल को कायस्थ चेतना यात्रा का संयोजक बताते हुए डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव को तटस्थ बता रहे हैं। बहरहाल यह चेतना यात्रा कायस्थों को जगाने निकली है किन्तु यहॉ कायस्थ एक अन्धेंरे कुंए में डूबता हुआ नज़र आ रहा है जिसे जिले में अपने मुखिया को तलाशने में परेशानी हो रही हैं । आज अलग-अलग प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नेता स्वयं को असली और दूसरे को नकली साबित करने में जुटे रहे। वहीं कुछ संभ्रान्त कायस्थ इस पर मौन रहे । फिलहाल प्रदेश इकाई और राश्ट्रीय कार्यकारिणी के नेताओं की स्थित दिग्भ्रमित करने वाली है जिससे जिलेे के कायस्थ आहत हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com