Archive | April 26th, 2010

स्ंाक्रमण के दौर से गुजर रहा कायस्थ समाज

Posted on 26 April 2010 by admin

rt5म्न्दिर निर्माण में गबन और चन्दे के लाखों रूपये के घपले का मामला गरमाया
•    असली कौन नकली कौन की पहचान कराने के लिए की प्रेस वार्ता

वर्तमान परिवेश में लिप्शा- स्वार्थ और धन लोलुपता की चकाचौंध में  जनपद की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कतिपय नेताओं की कारगुजारियों के कारण  संगठन संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, इससें जिले के कायस्थ काफी आहत हैंं डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तप और अशोक लाल एक दूसरे को फर्जी व संगठन का धन डकारने जैसे आरोपों से नवाज रहे है, और स्वयं को संगठन का जिलाध्यक्ष साबित करने की तमाम कोिशश कर रहे हैं। जिससे जिले की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की छीछालेदर हो रही है और लोग शीशZ नेतृत्व पर टिप्पणी कर रहे हैं। प्रदेश सचिव अरविन्द श्रीवास्तव अशोक लाल को जिलाध्यक्ष बता रहे हैं। वहीं  प्रदेश  महामन्त्री डा0 रमेश श्रीवास्तव डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष  और अशोक लाल को कायस्थ चेतना यात्रा का संयोजक बताते हुए डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव को तटस्थ बता रहे हैं। बहरहाल यह चेतना यात्रा कायस्थों को जगाने निकली है किन्तु यहॉ कायस्थ एक अन्धेंरे कुंए में डूबता हुआ नज़र आ रहा है जिसे जिले में अपने मुखिया को तलाशने में परेशानी हो रही हैं । आज अलग-अलग प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नेता स्वयं को असली और दूसरे को नकली साबित करने में जुटे रहे। वहीं कुछ संभ्रान्त कायस्थ इस पर मौन रहे । फिलहाल प्रदेश इकाई और राश्ट्रीय कार्यकारिणी के नेताओं की स्थित दिग्भ्रमित करने वाली है जिससे जिलेे के कायस्थ आहत हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कायस्थ चेतना यात्रा आज

Posted on 26 April 2010 by admin

रथ यात्रा का होगा जोरदार स्वागत

rt4अखिल भारतीय कायस्थ परिचारों में चेतना एवं एकता की भावना को बल प्रदान करने के उद्देश्य से ( कायस्थ चेतना यात्रा) का आयोजन किया गया है। चेतना यात्रा सिद्धार्थ नगर से प्रारम्भ होकर विभिन्न जनपदों से गुजरते हुए 26 अप्रैल दिन में 10 बजे सोमवार को जनपद में प्रवेश करेगी। यात्रा का नेतृत्व चि0 ए0 के0 श्रीवास्तव व जोनल प्रभारी चि0 रमेश लाल श्रीवास्तव करेंगे। यात्रा का स्वागत एवं पूजन प्रात: 10 बजे कोयरीपुर िशवाला, 11 बजे चॉदा चौराहा, 12 बजे रानीपुर कायस्थ थाना  एवं 2 बजे मुंशीगंज,( अमेठी) एवं शायं 5 बजे स्थानीय सभागार में होगा तथा वहीं एक स्भा का भी आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष एवं महामन्त्री ने समस्त कायस्थ परिवारों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सभागार में पहुंच कर चेतना यात्रा को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सु0 ज0 ए0 करेगा दिवंगत पत्रकारों का सम्मान

Posted on 26 April 2010 by admin

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मेलन में होगा सम्मान समारोंह

हिन्दी पत्रकारिता दिवस आगामी 30 मई ेको यहॉ स्थानीय प्रेस क्लब में सुलतानपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के त्तवावधान में पिराट पत्रकार सम्मेलन का इआयोजन किया गया है। जिसमें जिले के वरिश्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान जिले के दिवंगत उन पत्रकारों के नाम से दिया जायेंगे। इसके अलावा दिवंगत पत्रकारों के परिजन को भी कार्यक्रम मतें आमन्त्रित किया जाएगा। इस परम्परा का शुभारम्भ होने से जिले के पत्रकारों का उत्साह बढ़ेगा। इसके अलावा प्रकािशत हो रही संगठन की स्मारिका में दिवंगत पत्रकारों के विस्मरण पर भी विचार किया जायेगा। पत्रकार को सम्मेलन को लेकर तैयारियॉ चरम पर हैं। इसे लेकर संगठन के कार्यालय पर एक बैठक की गई जिसमें इस विशय पर निर्णय किया गया हें बैठक की अध्यक्षता डा0 अवधेश शुक्ल ने किया। जिसमें अम्बरीश मिश्र, जितेन्द्र श्रीवास्तव, इन्द्रजीत तिवारी, अवधेश  गुप्ता, राकेश शर्मा , इिम्तयाज रिजवी, दीपक श्रीयास्तव सहित दर्जनापें पत्रकार उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अमीनो ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Posted on 26 April 2010 by admin

उ0 प्र0 राजस्व संग्रह अमीनों की जिला संघ की शाखा ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया ।

संग्रगह अमीनों ने लिखित ज्ञापन में मांग किया है कि एक मांग पत्र पूर्व में दिनांक 9 अप्रैल को ही दिया जा चुका है और उसमें समस्याओं के निस्तारण का समय 23 अप्रैल तक दिया गया था। परन्तु समस्याओं का निस्तारण अभी तक नहीें हो सका है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जनपद के सभी संग्रह अमीनों नें जुलूश कर शक्ल में तहसील से जिला कलेक्ट्रेट तक आए और अपनी समस्याओं की निस्तारण के बाबत ज्ञापन दिया। प्रमुख मांगों में प्रथम प्रोन्नत वेेतन मान के भुगतान , ज्येश्ठता सूचीका पालन शीघ््रा हो आदि समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में लिखा है कि 26 तारीख से सभी जनपद के संग्रह अमीन उक्त समस्याओं के निस्तारण तक सभी सदस्य अपनी तहसीलों में उपस्थित रहकर 10 बजे से 5 बजे तक धरना देंगें। जिले के पदाधिकारी अपनीर तहसीलों में रहकर जिले की समीक्षा रिपोर्ट भेजेंगें। यह कार्यक्रम उपरोक्त दोनों समस्याओं के निस्तारण होनेउ तक जारी रखेंगें। अन्त में मिांग करते हुए कहा है कि हमारी मांगों का आकलन करते हुए सहानुभूत पूर्वक विचारोपरान्त  बकाए का भुगतान व  ज्येश्ठता सूची भेजने पर कार्यवाही करें अन्यथा आन्दोलन का पूर्ण दायित्व प्रशासन का होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन सूचना प्रिशक्षण हेतु डा0 राजीव चयनित

Posted on 26 April 2010 by admin

जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला उद्यान अधिकारी डा0 राजीव वर्मा को तीन दिवसीय प्रिशक्षण हेतु जन सूचनाओं के निस्तारण हेतु प्रिशक्षण हेतु चयनित किया गया हैं।

dr प्राप्त सूचना के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 21 अप्रैल के अनेसार प्रिशक्षण प्रभाग , राज्य नियोजन संस्थान , उ0 प्र0 कालाकॉकर भवन, पुराना हैदराबाद , लखनऊ में जन साधारण द्वारा मंागी गई जन सूचनाओं को उपलब्ध कराने में आने वाली विभागीय कठिनाइयोन्द के समाधान के सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 विशय पर दिनांक 28 अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि में आओजित होने वाले तीन दिवसीय प्रिशक्षण कार्यक्रम में र्पतिभाग करने हेतु डा0 राजीव वर्मा जिला उर्षोर्षोान इअधिकारी को नामित किया गया है।  उक्त आशय की सूचना राधे “याम अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0 ) द्वारा जारी की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनता के हर वर्ग से आम हड़ताल में शामिल होने के लिए सम्पर्क एवं आग्रह

Posted on 26 April 2010 by admin

26-04-bसमाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा मंहगाई के खिलाफ 13 दलों के आवाहन पर 27 अप्रैल,2010 को देशभर में आम हड़ताल के तहत उत्तर प्रदेश में भी इसको सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की गई है। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के विभिन्न दलों के साथ मिलकर रणनीति बनाई है और जनता के हर वर्ग से आम हड़ताल में शामिल होने के लिए सम्पर्क एवं आग्रह किया है। इसमें औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठान, शिक्षक, छात्र, नौजवान, व्यापारी, किसान, वकील एवं श्रमिक सबका सहयोग होगा। प्रदेश के जनपदीय अधिवक्ताओ के बार एसोसिएशनों ने भी कचेहरी का काम काज बन्द कर हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। ं यातायात की हड़ताल रहेगी। सिनेमा तथा माल में भी हड़ताल रहेगी।

केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेशवासी बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार और लूट से त्रस्त है। विद्युत की दरो में 20 प्रतिशत की वुद्धि, खाद, बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, परिवहन,सबके भाव आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। प्रदेश की मुख्यमन्त्री अकूत सम्पत्ति बटोरकर भ्रष्टाचार की स्रोत बन गई हैं। उन्होने वसूली और लूट को सरकारी तन्त्र का हिस्सा बना दिया है।

26-04-aउत्तर प्रदेश की जनता में परिवर्तन की चाह अब स्पष्ट दिखाई देने लगी है। स्वत: स्फूर्त ढंग से तमाम वर्ग संगठन एवं दल इस हड़ताल को कामयाब बनाने में आगे आ रहे है। हड़ताल के पूर्व आज नौजवानों ने मशाल जलूस और बाइक रैली निकालकर इसका सन्देश गली-गली तक पहुंचाया तो महिलाओं ने भी खाली थाली लेकर खाद्य पदार्थो के चढ़ते भावों के खिलाफ जुलूस निकाला हैं। समाजवादी पार्टी तथा अन्य सभी सहयेागी दलों के विधायक तथा सॉसद भी इस हड़ताल की सफलता के लिए  दिन रात एक किए हैं।ं एक तरह से यह आम हड़ताल केन्द्र राज्य की सरकारों के खिलाफ जन विद्रोह का पहला विस्फोट साबित होगा।

27 अप्रैल,2010 को प्रदेश में आम हड़ताल में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता   श्री मोहन सिंह इलाहाबाद में, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रशीद मसूद मेरठ में, नेता विरोधी दल    श्री शिवपाल सिंह यादव कानुपर में, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव लखनऊ में, नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, मुरादाबाद में, डा0 अशोक बाजपेयी,  राष्ट्रीय महासचिव  श्री राम आसरे कुशवाहा, श्री विशम्भर प्रसाद निषाद एवं क्रमश: बरेली, आगरा, बॉदा में एवं पूर्व मन्त्री श्री बलराम यादव फैजाबाद में प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह वाराणसी में, ंएवं श्री अताउर्रहमान (अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा)  अलीगढ़ में,जन आक्रोश का नेतृत्व करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2010
M T W T F S S
« Mar   May »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in