Posted on 15 April 2010 by admin
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) के अनुसार बुधवार को गोण्डा में बसपा के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान मंच पर हनुमान प्रसाद शुक्ल नाम के जिस व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, वह एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था और उसका बसपा से कोई सम्बंध नहीं था। प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) कुंवर फतेह बहादुर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि शुक्ला एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था जिसके विरद्ध हत्या आदि के 21 मुकदमे दर्ज थे और अब तक हुई जांच से पता चला है कि उसकी हत्या पुरानी रंजिश का परिणाम है। इस सम्बंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। फतेह बहादुर ने यह भी कहा कि जहां तक हमारी जानकारी है शुक्ला बसपा का न तो सदस्य था और न ही बसपा की किसी कमेटी का ही सदस्य था। उन्होंने कहा कि शुक्ल के पिता जगनारायण शुक्ल भी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी थे और अरविन्द कुमार नाम के एक व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी थी। फतेह बहादुर ने बताया कि पिता की हत्या का बदला लेने के लिए वर्ष 2002 में हनुमान प्रसाद शुक्ल ने अशोक नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी। जांच में पता चला है कि शुक्ल की उमाशंकर मिश्र और उसके करीबी सहयोगी प्रेम नारायण पाण्डेय से पुरानी रंजिश थी। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्ल की हत्या की साजिश प्रेम नारायण पाण्डेय ने रची और उसकी हत्या उमाशंकर मिश्र के लड़के मोनू मिश्र ने गोली मार कर की है। उन्होंने बताया कि पाण्डेय और मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या के लिए प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद हो गया है।
यह पूछे जाने पर कि बसपा का सदस्य न होने के बावजूद एक आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति बसपा के मंच पर कैसे मौजूद था, फतेह बहादुर ने कहा कि इस तरह के लोग किसी न किसी तरह सत्तारुढ़ दल से जुडे़ दिखना चाहते हैं और शायद यही वजह थी कि वह मंच पर पहुंच गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच में यह तहकीकात भी चल रही है कि शुक्ल बसपा के मंच पर कैसे पहुंचा। उन्होंने बताया कि जांच में अष्टभुजा मिश्र और शेष दत्त तिवारी नाम के दो ग्राम प्रधानों की भूमिका की बात भी सामने आई है और उन्हें भी अभियुक्तों मे शामिल किए जाने की कार्रवाई चल रही है। हनुमान प्रसाद शुक्ल की बुधवार को बसपा के प्रदर्शन कार्यक्रम के मंच पर उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जब मंच पर बसपा के वर्तमान विधायक सहित पार्टी के दर्जन भर वरिष्ठ नेता मौजूद थे और यह कहा जा रहा था कि शुक्ल पार्टी की तरबगंज इकाई का अध्यक्ष था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 April 2010 by admin
सविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर की एक 119वीं जयन्ती के अवसर पर जनता दल यूनाईटेड प्रदेश कार्यालय में संगोश्ठी का आयोजन लोलारख उपाध्याय प्रदेश महासचिव के अध्यक्षता में एवं डॉ0 राजेश वर्मा के संचालन में सम्पन्न हुई। संगोश्ठी में वक्ताओं ने डॉ0 अम्बेडकर द्वारा बनाये गये भारतीय संविधान में शोशित और वंचित लोगों को उनके हक दिलाने के लिये किये गये प्रयासों को याद करते हुये कहा कि डॉ0 अम्बेडकर ने भारतीय संस्कृति एवं समाज को समतामूलक मार्ग पर जाने के लिये जो रास्ता दिखाया वह आज भी प्रेरणा प्रद है। संगोश्ठी में सुभाश पाठक प्रदेश महासचिव, यूवा जदयू जिलाध्यक्ष रामानुज शर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रा देवी, राकेश शुक्ला, पुत्तीलाल, मंशा राम गुप्ता आदि लोग उपस्थि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 April 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर पूरे राज्य में ध्वस्त कानून व्यवस्था का आरोप दोहराते हुए कहा कि अब सरकार को प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक बताने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया। गोण्डा शहर में बसपा नेता हनुमान शरण शुक्ला की कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े हुई हत्या को कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने की अन्तिम परिणति बताते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज गुरूवार को सम्वाददाताओं से कहा कि इस घटना ने सारे सरकारी दावों की पोल खोल दी है। बसपा सरकार ने सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।
श्री दीक्षित ने कहा कि जिस दुस्साहसिक ढंग से गोण्डा जिला कलेक्ट्रेट में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या की गई, उससे साफ सिद्ध होता है कि इस सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलन्द हैं। राज्य में घोर अराजकता है। कानून का राज खत्म हो चुका है। पुलिस निष्क्रिय हो चुकी है। इस हत्या के समय ढेर सारी पुलिस भी मौजूद थी। यहीं पर समूचे जिला प्रशासन के दतर भी हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारे निभÊक होकर निकल गये, पुलिस ने उन्हें पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया।
गृह सचिव द्वारा मृतक को गैरबसपाई बताने को हास्यास्पद करार देते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा में न होने का प्रमाण पत्र गृहसचिव कहां से ले आये सवाल यह भी है कि क्या गृह सचिव के दतर में बसपा की सदस्यता का रजिस्टर भी रहता है। मारा गया व्यक्ति अपराधी था, तो सत्तादल के मंच पर कैसे पहुंचा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार गृहसचिव का बेजा इस्तेमाल कर रही है। सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था सम्भालने में पूर्णतया असफल सिद्ध हुई है। इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com