Posted on 13 April 2010 by admin
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सुखदेव राजभर, विधान परिशद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, संसदीय कार्यमन्त्री लालजी वर्मा एवं होम गाड्Zस तथा प्रान्तीय रक्षादल मन्त्री वेदराम भाटी ने भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती (14 अप्रैल) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभ कामनाएं दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 April 2010 by admin
खबरों का असर बाल पुश्टाहार में अनियमितता को लेकर चल रहे अभियान को संज्ञान में लेते हुए जिला परियोजनाधिकारी मनोज मौर्या ने ऑगन बाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण शुरू किया , जिसमें ऑगन बाड़ी केन्दा्रें को चुस्त दुरूस्त रखने के दृिश्ट कोण सें राहत टाइम्स की टीम जिले में कई विद्यालयों का दौराकर अपने समाचार के माध्यम से ऑगन बाड़ी केन्द्रों के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आर्शित किया । इसी परिप्रेक्ष्य में आज परियोजनाधिकारी मनोज मौर्या ने अंगनाकोल ,मुजेश, धुरियागंज, गुप्तारगंज सिद्धिगनेशपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अंगना कोल की कार्यकत्री को बखाZस्त कर दिया और मुजेश, धुरियागंज, गुप्तारगंज, सिद्धिगनेशपुर की कार्यकत्रियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 April 2010 by admin
राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मियों की बल्ले- बल्ले है। कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहॉ आज तक नव नियुक्त सफाई कर्मी के दशZन ही नहीें हुए हैं। प्रदेश्स सरकार गॉवों की साफ- सफाई के लिए नव सृजित सफाई कर्मियों की नियुथ्कत बड़े पैमाने पर की । इनकी नियुक्ति का कार्य क्षेत्र चििन्हत कर के गॉवों में भेज दिया गया। परन्तु ए सफाई कर्मी गॉवों में न जाकर विकास भवन के इर्द- गिर्द किसी भी समय अपनी नेता गिरी चमकाते मिल जायेगें । अधिकारियों के मुंह लगे कई सफाई कर्मचारी अपनेी शेखी बघारतें भी मिल जायेगें। भण्डरा न्याय पंचायत क्षेत्र कें ग्राम पंचायत प्रतापपुर में नव नियुक्ति सफाई कर्मी के दशZन आज तक नही हुए। प्रा0 पा0 प्रथम में कभी- कभार एक आउटर सुबह झाड़ू- बहारू कर दिया करता हैं ग्रामीणों के पूछने पर उसने बताया कि सफाई के बदले एक हजार रूप्ये प्रतिमाह मिलते हैं। इसी ग्राम पंचायत स्थित प्रा0 पा0 विद्यालय द्वितीय में विद्यालय के बच्चे स्वयं झाड़ू- बहारू करते हैं। दलित वस्तियों व पंचायत घर आज भी साफ- सफाई से अछूता है। इसी कड़ी में कुड़वार विकास क्षेत्र के दर्जनो से अधिक राजस्व ग्राम हैं जहॉ कागजी घोड़े दौड़ा कर सफाई कर्मियों की चॉदी है। ऐसे में ग्रामीण स्वच्छता सफाई अभियान अपने प्रारिम्भक दौड़ में फ्लाप शो साबित हो भ्रश्टाचार की जकड़ में है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 April 2010 by admin
शादी विवाह में दिखावे, फिजूल खर्ची एव न्दहेज की दरोकथाम के लिए सबसेे सकारात्मक कदम हे सामूहिक विवाह आयोजन । एक सािा होने वाले दर्जनो विवाह से जहॉ समाज के सभी वर्गों में समरसता बढ़ती है, वहीं ‘ाादी विवाह में दिखावें की प्रतियोगिता में कमी आती है।
उक्त बातें लोक अधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ल ने नगर स्थित बृन्दावन होटल में पत्रकारों सें वार्ता के दौरान कही। दहेज हमारे समाज की सबसे त्रासद दायक कुप्रथा है। आज जो व्यक्ति जितना सम्पन्न है उसे आज उतना ही अधिक दहेज की दरकार होती है हमारे समाज की लड़कियॉ आज कितना भी पढत्र लें परन्तु दहेज उनका पीछा नहीं छूटता। हमारे समाज की कुरीतियों के कारण हर साल हजारों जीवित बहुओं कीर चिता दहेज के अभाव में बन रही हैं। आज स्थित इतनी भयावह हो गई है कि पेट में लाखों कन्यायें दुनियॉ देखनें के पहले जन्म भी नहीें ले पाती हैं और उन्हे पेट में भ्रूण काल में ही मार दिया जाता है। आज समाज में लाइलाज महामारी के रूप् में फैलती जा रही रिश्वत खेरी और भ्रटाचार के मूल रूप में शादी विवाह में फिजूल खर्ची भी कहीं न कहीं जिम्मेदार है। इन्हीं फिजूल खचाीZ को रोकने के लिए सामूहिक विवाह का प्रचलन समाज में धीरे-धीरे में लोग अपना रहे हैं। इससे समाज में बढ़ती हुई दहेज रूपी महामारी को बढ़नें में अकुंश का काम करेगा। इसी को ध्यान में रखते हुएआगामी 31 मई को अपनी इकलौती लड़की की शादी सामूहिक विवाह मण्डम में करने का निर्णय लिया है। 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह का लक्ष्य लेकर चल रहे चन्द्र शेखर शुक्ला उर्फ बेबी भइया ने कहा कि इस सामूहिक विवाह मण्डप में विवाह/ निकाह कराने के लिए हर वग्र के दूल्हे दुल्हन आमत्रित हैं । उक्त विवाह का आयोजन बरौंसा चौराहा के आगे बेलहरी के निकट श्री शुक्ला के रेवारी गॉव में होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 April 2010 by admin
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम िंसंह यादव ने पिश्चम बंगाल के है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि श्री किरनमय नन्दा एक निश्ठावान, समर्पित और परिश्रमी नेता रहे हैं। वह वशोZ पुराने साथी हैं, उनकी कर्मठता ओैर राजनीतिक समझ बहुत अच्छी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री नन्दा राश्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगें। उनके सहयोग से समाजवादी पार्टी और अधिक मजबूत और गतिशील होगी।
समाजवादी पार्टी उनको मिली जिम्मेदारी के लिए बधाई देती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com