राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मियों की बल्ले- बल्ले है। कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहॉ आज तक नव नियुक्त सफाई कर्मी के दशZन ही नहीें हुए हैं। प्रदेश्स सरकार गॉवों की साफ- सफाई के लिए नव सृजित सफाई कर्मियों की नियुथ्कत बड़े पैमाने पर की । इनकी नियुक्ति का कार्य क्षेत्र चििन्हत कर के गॉवों में भेज दिया गया। परन्तु ए सफाई कर्मी गॉवों में न जाकर विकास भवन के इर्द- गिर्द किसी भी समय अपनी नेता गिरी चमकाते मिल जायेगें । अधिकारियों के मुंह लगे कई सफाई कर्मचारी अपनेी शेखी बघारतें भी मिल जायेगें। भण्डरा न्याय पंचायत क्षेत्र कें ग्राम पंचायत प्रतापपुर में नव नियुक्ति सफाई कर्मी के दशZन आज तक नही हुए। प्रा0 पा0 प्रथम में कभी- कभार एक आउटर सुबह झाड़ू- बहारू कर दिया करता हैं ग्रामीणों के पूछने पर उसने बताया कि सफाई के बदले एक हजार रूप्ये प्रतिमाह मिलते हैं। इसी ग्राम पंचायत स्थित प्रा0 पा0 विद्यालय द्वितीय में विद्यालय के बच्चे स्वयं झाड़ू- बहारू करते हैं। दलित वस्तियों व पंचायत घर आज भी साफ- सफाई से अछूता है। इसी कड़ी में कुड़वार विकास क्षेत्र के दर्जनो से अधिक राजस्व ग्राम हैं जहॉ कागजी घोड़े दौड़ा कर सफाई कर्मियों की चॉदी है। ऐसे में ग्रामीण स्वच्छता सफाई अभियान अपने प्रारिम्भक दौड़ में फ्लाप शो साबित हो भ्रश्टाचार की जकड़ में है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com