Archive | March 25th, 2010

पर्दाफास रैली के बहानें बसपाईयों ने दिखाई ताकत

Posted on 25 March 2010 by admin

सुलतानपुर - जिला मुख्यालय कि सामने तिकोनिया पार्क मैदान मे नीले बैनर तले बसपाइयों का हुजूम रहा। जहां पार्टी के पदाधिकारी वा नेता गण बीते 15 मार्च को लखनऊ के रामाबाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित विशाल राष्ट्रीय महारैली के दौरान षडयन्त्र कारी विपक्षियों पर तीखा हमला बोलते हुए केन्द्र की सत्ता हासिल करने का सकल्प लिया।

बसपा सुप्रीमो मुख्यमन्त्री मायावती के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाअधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें जनपद के ज़िम्मेदार पार्टी पदाधिकारी, नेतागण, व जनप्रतिनिधि अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मौजूद रहे। वक्ताओं की कड़ी में उत्तर प्रदेश सफाई निगम के उपाध्यक्ष जियालाल त्यागीने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री मायावती को 15 मार्च को राष्ट्रीय महारैली के दौरान पहनाई गई नोटों की माला 30 हजार रूपये की रही जिसे विपक्षियो ने ओछी हरकतें के बहाने करोड़ों की माला बताते हुए हो-हल्ला किया। सिक्को में तौलना तलवार भेट करनाए मुकुट आदि का उपहार देने का अन्य राजनैतिक दल खामोश क्या रहे, जबकि मुख्यमन्त्री द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो पर विपक्षी राजनैतिक दल खामोश राष्ट्रीय महारैली असफल करने के लिये जंगली मधुमक्खियो से छेड-छाड करना भय का वातावरण उत्पन्न कर जनहित याचिका दयार कर पार्टी कर्याकर्ताओं में उहापोह की स्थिति बनाये रखने का कुचक्र प्रयास किया। ऐसे में मुख्यमन्त्री ने जो साहस का परिचय देते हुए अपने मार्ग से विचलित न होकर जो मार्ग दर्शन किया वह पार्टी के लिये प्रेणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि देश की बागडौर बहुजन के हाथों में होगी और बहन मायावती देश में पहली दलित महिला प्रधानमन्त्री बनेगी।

पूर्व सांसद मो0 ताहिर खां ने कहा कि बिपक्षी राजनैतिक दलों के नोटो की माला दिखाई दी, परन्तु देश में पहली बार इकठ्ठा हुई पच्चीस लाख की भीड पर उनकी नज़र बन्द रही जबकि चन्द्र प्रकाश मटियारी मिश्र विधायक गौरगंजए कादीपुर विधायक भगेलू राम, चान्दा विधायक विनोद सिंह पर्यटन मन्त्री, जयसिंह पुर विधायक ओ0पी0सिंहए बाबू राम वर्मा, श्रीराम सरोज एड0ए गीता सरोज अध्यक्ष जिला पंचायत, रामकरन बाबू, डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी, एम0एल0सी अशोक सिंह, फेंकू राम यादव, राम शिरोमणि वर्मा अध्यक्ष सहकारी बैंक आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त विपक्षियों के हौसले पस्थ करने पर जोर दिया। भीषण गर्मी व खचाखच भरे मैदान में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। मंचाशीन नेता बिजली व पानी का लुप्त उठाते रहते और महिला बच्चे प्यास से व्याकुल अव्यवस्थाओं की शिकार रहें। पानी पीने को लेकर एक ग्रामीण महिला मंच के करीब बैठी बहुजन सुरक्षा फोर्स की महिला से भिड़ गई। जिस पर उसने बात  ही बात पर मारने को चप्पल तान ली।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन फार्म 1 अप्रैल से प्राप्त किये जा सकेगें - विशेष कार्याधिकारी (हज)

Posted on 25 March 2010 by admin

लखनऊ- डा. एम.ए.ए. खान विशे कार्याधिकारी (हज) ने बताया है कि हज 1431 (हिजरी)-2010 के प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन फार्म व निर्देश हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.com पर उपलब्घ हो गये हैं। प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन फार्म 1 अप्रैल, 2010 से उ0प्र0 राज्य हज समिति से प्राप्त किये जा सकेगें।

आवेदनकर्ता हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के खाता संख्या-30683623887 में रू0 200 (रूपए दो सौ) प्रति हज यात्री की दर से जमा कर पे-इन स्लिप संलग्न कर सचिव, उ0प्र0 राज्य हज समिति 10-ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ-226001 के पते पर भेजना होगा। फार्म प्राप्त होने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल, 2010 है। प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन फार्म हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट से भी लीगल पेपर पर डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते हैं। डाउनलोड फार्म की फोटो कापी भी मान्य होगी। उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष के अनुरोध पर सऊदी अरब सरकार ने प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होने की शर्त को शिथिल कर दिया है। इच्छुक हज आवेदक जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट नहीं है, वह भी हज के लिए आवेदन कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईएएस तथा पीसीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण कर नवीन तैनाती दी

Posted on 25 March 2010 by admin

लखनऊ -  प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अधिकारी तथा दो पीसीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण कर नवीन तैनाती दी है।

प्रदेश सरकार ने आज किये स्थानान्तरणों में आईएएस अधिकारी डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग एवं राज्य परियोजना निदेशक, सर्वशिक्षा अभियान परियोजना, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रतीक्षारत जितेन्द्र कुमार,   सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान उ0 प्र0, लखनऊ वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग एवं राज्य परियोजना निदेशक, सर्वशिक्षा अभियान परियोजना, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद का प्रभार दिया है।

आईएएस अधिकारी विजय शंकर पाण्डेय, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा विभाग से सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद तथा सुश्री वृन्दा सरूप, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियन्त्रण सेवाएं विभाग सौपे गये है। वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार देखेगें।  वरिष्ठ पी0सी0एस0 अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय को द्वितीय  विशेष सचिव, वित्त विभाग, उ0 प्र0 शासन से अपर आयुक्त, देवीपाटन मण्डल गोण्डा  एवं शिव श्याम मिश्रा  को विशेष सचिव सूचना विभाग, उ0 प्र0 शासन से अपर आयुक्त, चित्रकूट धाम मण्डल भेजा गया है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार एसोसिएशन ने नवनियुक्त सूचना निदेशक का स्वागत किया

Posted on 25 March 2010 by admin

लखनऊ - अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुये शासन-प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से उ0 प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने नवनियुक्त सूचना निदेशक बादल चटर्जी का स्वागत किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं चेयरमैन अजीज सिद्दीकी के नेतृत्व में पत्रकारों ने निदेशक को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

इस अवसर पर श्री बादल चटर्जी ने पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। मुख्य रूप से प्रतिनिधि मण्डल में पंचम लाल वर्मा (संरक्षक), अजय वर्मा (महामन्त्री), जुबैर अहमद (सचिव), संजय कुमार गुप्ता , डी.पी. शुक्ला (जिलाध्यक्ष) ख्वाजा बज्मी युनूस, नावेद, राकेश श्रीवास्तव, आशु सिद्दीकी, धीरज कौशल, मो0 अतहर रजा, एम.एम. मोहसिन (उपाध्यक्ष), अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कोतवाली के पीछे युवक की गोली मारकर हत्या

Posted on 25 March 2010 by admin

सुलतानपुर  -  नगर कोतवाली के ठीक पीछे आज सुबह रजिशंन एक किशोर ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और स्वयं को कोतवाली जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतक के पुत्र मो. रियाज खा¡ द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उनके पिता मो. इलियास खां आज सुबह करीब साढे़ सात बजे कोतवाली के पीछे स्थित अपने घर से ठेले पर ताला लेकर चौक की तरफ निकले ही थे कि गल्ला मण्डी में नईम उल्ला, इमरान ऊ र्फ डम्मी व सद्दाम ने योजनाबद्ध तरीके से कट्टे से गोली मार दी। हत्यारे गोली मारने के बाद असलहा लहराते हुए चौक की ओर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर दौडे़ परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रियाज की तहरीर पर पुलिस ने तीनों को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया जाता है कि हत्यारों में शामिल किशोर सद्दाम ने कोतवाली में जाकर स्वयं हत्या की सूचना दी और स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया।  हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है, जिसमें दो पक्षों में मुकदमा चल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2010
M T W T F S S
« Feb   Apr »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in