लखनऊ- डा. एम.ए.ए. खान विशेष कार्याधिकारी (हज) ने बताया है कि हज 1431 (हिजरी)-2010 के प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन फार्म व निर्देश हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.com पर उपलब्घ हो गये हैं। प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन फार्म 1 अप्रैल, 2010 से उ0प्र0 राज्य हज समिति से प्राप्त किये जा सकेगें।
आवेदनकर्ता हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के खाता संख्या-30683623887 में रू0 200 (रूपए दो सौ) प्रति हज यात्री की दर से जमा कर पे-इन स्लिप संलग्न कर सचिव, उ0प्र0 राज्य हज समिति 10-ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ-226001 के पते पर भेजना होगा। फार्म प्राप्त होने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल, 2010 है। प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन फार्म हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट से भी लीगल पेपर पर डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते हैं। डाउनलोड फार्म की फोटो कापी भी मान्य होगी। उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष के अनुरोध पर सऊदी अरब सरकार ने प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होने की शर्त को शिथिल कर दिया है। इच्छुक हज आवेदक जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट नहीं है, वह भी हज के लिए आवेदन कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com