सुलतानपुर - जिला मुख्यालय कि सामने तिकोनिया पार्क मैदान मे नीले बैनर तले बसपाइयों का हुजूम रहा। जहां पार्टी के पदाधिकारी वा नेता गण बीते 15 मार्च को लखनऊ के रामाबाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित विशाल राष्ट्रीय महारैली के दौरान षडयन्त्र कारी विपक्षियों पर तीखा हमला बोलते हुए केन्द्र की सत्ता हासिल करने का सकल्प लिया।
बसपा सुप्रीमो मुख्यमन्त्री मायावती के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाअधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें जनपद के ज़िम्मेदार पार्टी पदाधिकारी, नेतागण, व जनप्रतिनिधि अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मौजूद रहे। वक्ताओं की कड़ी में उत्तर प्रदेश सफाई निगम के उपाध्यक्ष जियालाल त्यागीने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री मायावती को 15 मार्च को राष्ट्रीय महारैली के दौरान पहनाई गई नोटों की माला 30 हजार रूपये की रही जिसे विपक्षियो ने ओछी हरकतें के बहाने करोड़ों की माला बताते हुए हो-हल्ला किया। सिक्को में तौलना तलवार भेट करनाए मुकुट आदि का उपहार देने का अन्य राजनैतिक दल खामोश क्या रहे, जबकि मुख्यमन्त्री द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो पर विपक्षी राजनैतिक दल खामोश राष्ट्रीय महारैली असफल करने के लिये जंगली मधुमक्खियो से छेड-छाड करना भय का वातावरण उत्पन्न कर जनहित याचिका दयार कर पार्टी कर्याकर्ताओं में उहापोह की स्थिति बनाये रखने का कुचक्र प्रयास किया। ऐसे में मुख्यमन्त्री ने जो साहस का परिचय देते हुए अपने मार्ग से विचलित न होकर जो मार्ग दर्शन किया वह पार्टी के लिये प्रेणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि देश की बागडौर बहुजन के हाथों में होगी और बहन मायावती देश में पहली दलित महिला प्रधानमन्त्री बनेगी।
पूर्व सांसद मो0 ताहिर खां ने कहा कि बिपक्षी राजनैतिक दलों के नोटो की माला दिखाई दी, परन्तु देश में पहली बार इकठ्ठा हुई पच्चीस लाख की भीड पर उनकी नज़र बन्द रही जबकि चन्द्र प्रकाश मटियारी मिश्र विधायक गौरगंजए कादीपुर विधायक भगेलू राम, चान्दा विधायक विनोद सिंह पर्यटन मन्त्री, जयसिंह पुर विधायक ओ0पी0सिंहए बाबू राम वर्मा, श्रीराम सरोज एड0ए गीता सरोज अध्यक्ष जिला पंचायत, रामकरन बाबू, डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी, एम0एल0सी अशोक सिंह, फेंकू राम यादव, राम शिरोमणि वर्मा अध्यक्ष सहकारी बैंक आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त विपक्षियों के हौसले पस्थ करने पर जोर दिया। भीषण गर्मी व खचाखच भरे मैदान में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। मंचाशीन नेता बिजली व पानी का लुप्त उठाते रहते और महिला बच्चे प्यास से व्याकुल अव्यवस्थाओं की शिकार रहें। पानी पीने को लेकर एक ग्रामीण महिला मंच के करीब बैठी बहुजन सुरक्षा फोर्स की महिला से भिड़ गई। जिस पर उसने बात ही बात पर मारने को चप्पल तान ली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com